Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज नगर पंचायत रूपईडीहा मे बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन कर प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया #बांग्लादेश
Pankaj Dev Tripathi
आज नगर पंचायत रूपईडीहा मे बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन कर प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया #बांग्लादेश
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- शराबी दबंग युवक की पिटाई से सिक्युरिटी गार्ड की हुई मौत, निजी अस्पताल में रात की सुरक्षा ड्यूटी में था तैनात,CCTV में कैद हुई वारदात, कोतवाली देहात क्षेत्र के घसियारीपुरा में स्थित एक निजी अस्पताल के गार्ड को रात एक शराबी युवक ने इस कदर पीट दिया। कि जमीन पर गिरते ही गार्ड ने दम तोड़ दिया। इस वारदात से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही एएसपी सिटी अशोक कुमार सिंह, देहात कोतवाल दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है,जहां के घसियारीपुरा में डा. पंकज श्रीवास्तव का स्पर्श हास्पीटल नामक निजी क्लीनिक है। उनके हास्पिटल में रानीपुर थाने के फिरोज पुर निवासी नंद पाल सिंह (62) पुत्र लक्ष्मन सिंह सिक्युरिटी गार्ड के तौर पर रात में ड्यूटी कर रहे थे। वह रात लगभग नौ बजे ड्यूटी के लिए हास्पिटल पहुंचे। इसी दौरान मोहल्ले का एक युवक पहुंचा और उन्हे वापस जाने को धमकाया। जिस पर नंदपाल के विरोध पर युवक ने उसके सीने पर मुक्का जड़ दिया। नंद पाल भूमि पर धराशाई हो गया। उसे लाद कर मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर एएसपी सिटी अशोक कुमार सिंह, देहात कोतवाल दद्दन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे है। पुलिस तहकीकात कर रही है।4
- आज नगर पंचायत रूपईडीहा मे बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन कर प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया #बांग्लादेश3
- युवक पर दबंग ने किया तलवार से हमला। बहराइच मटेरा थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा गांव में आज एक दबंग ने एक ग्रामीण पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें युवक के सर में तलवार लगने से जख्म हो गया दिनेश कुमार पुत्र सिद्धनाथ जैन सिसवारा निवासी अपने चाचा के घर गया था तभी किसी बात को लेकर आपसी विवाद होने पर दर्शन पुरवा निवासी टिंकू सिंह ने युवक के ऊपर तलवार से हमला करके घायल कर दिया जिसकी सूचना दिनेश कुमार ने मटेरा थाना प्रभारी को दी है इस संबंध में मटेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने बताया कि सूचना मिली है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है2
- *प्रेस विज्ञप्ति* दि0- 29.12.2025 *जंगल से चोरी कर लकड़ी काटने के संबंध में 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गयी लकड़ी बरामद* पुलिस अधीक्षक *श्री राहुल भाटी* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द उत्तम के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिरसिया श्री शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में थाना सिरसिया पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रामपुर बंधा में मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी। मौके से एक व्यक्ति को जंगल से चोरी कर लकड़ी काटकर छुपाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम पप्पू उर्फ संदीप कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती बताया, जिसने जंगल से लकड़ी चोरी कर काटने व बेचने का कार्य करना स्वीकार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी लकड़ी बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 359/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस व 26 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भिनगा जनपद श्रावस्ती रवाना किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* पप्पू उर्फ संदीप कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती *बरामदगी का विवरण* 06 बोटा सागौन की लकड़ी 06 बोटा शाखू की लकड़ी 01 बोटा शीशम की लकड़ी 28 शाखू के बाजू *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस/वन विभाग टीम* थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय उ0नि0 राहुल यादव उ0नि0 राजकिशोर गुप्ता हे0का0 जितेंद्र कुमार दूबे हे0का0 विवेक कुमार हे0का0 विजय कुमार पाण्डेय का0 राममिलन का0 अजय कुमार (वनरक्षक) का0 सुमित कुमार पाण्डेय (वनरक्षक)2
- दि0- 29.12.2025 जंगल से चोरी कर लकड़ी काटने के संबंध में 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गयी लकड़ी बरामद* पुलिस अधीक्षक * राहुल भाटी* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द उत्तम के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिरसिया शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में थाना सिरसिया पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रामपुर बंधा में मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी। मौके से एक व्यक्ति को जंगल से चोरी कर लकड़ी काटकर छुपाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम पप्पू उर्फ संदीप कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती बताया, जिसने जंगल से लकड़ी चोरी कर काटने व बेचने का कार्य करना स्वीकार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी लकड़ी बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 359/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस व 26 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भिनगा जनपद श्रावस्ती रवाना किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* पप्पू उर्फ संदीप कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती *बरामदगी का विवरण* 06 बोटा सागौन की लकड़ी 06 बोटा शाखू की लकड़ी 01 बोटा शीशम की लकड़ी 28 शाखू के बाजू *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस/वन विभाग टीम* थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय उ0नि0 राहुल यादव उ0नि0 राजकिशोर गुप्ता हे0का0 जितेंद्र कुमार दूबे हे0का0 विवेक कुमार हे0का0 विजय कुमार पाण्डेय का0 राममिलन का0 अजय कुमार (वनरक्षक) का0 सुमित कुमार पाण्डेय (वनरक्षक)2
- *नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार पर हुआ मंथन* जनपद गोंडा के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत धौरहरा चौराहा पर संचालित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परिसर में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण कार्यकर्ता बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन के विस्तार, आगामी योजनाओं और समाजसेवा से जुड़े अभियानों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करना और अधिक से अधिक लोगों को सामाजिक, धार्मिक एवं राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ना रहा। *सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित, नए सदस्यों का स्वागत* बैठक के दौरान संगठन में बड़ी संख्या में नए सदस्यों को शामिल किया गया। उन्हें विधिवत शपथ दिलाकर संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं को नमो नमो क्रांति फाउंडेशन से जोड़ते हुए सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। पदाधिकारियों ने नए सदस्यों से संगठन के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। *अरविंद गिरी उर्फ पिंटू बाबा बने जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष* कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए अरविंद गिरी उर्फ पिंटू बाबा को जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। उनके नाम की घोषणा होते ही पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपते हुए भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन जिले में और अधिक सक्रिय, संगठित और प्रभावी भूमिका निभाएगा। साथ ही जिला अध्यक्ष की व्यस्तताओं को देखते हुए उन्हें कार्यवाहक जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। *संगठन नहीं, एक आंदोलन है नमो नमो क्रांति फाउंडेशन: दीपक तिवारी* बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी ने कहा कि नमो नमो क्रांति फाउंडेशन केवल एक संगठन नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रसेवा, सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण और धार्मिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन की नीतियों को लागू करें। *वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रखे विचार* बैठक में प्रदेश सलाहकार अनिल शुक्ला, अवध क्षेत्र अध्यक्ष संजय पांडेय, जिला अध्यक्ष महन्त सुनील पुरी महाराज, महिला जिला अध्यक्ष सविता मिश्रा, जिला प्रभारी विजय भारती, विधि सलाहकार मोहित मिश्रा जिला महा संगठन मंत्री रामानुज मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने संगठन की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की कार्ययोजना साझा की। उन्होंने कहा कि संगठन समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल रहा है और आगे भी सेवा और सहयोग की भावना के साथ कार्य करता रहेगा। *सतर्कता अभियान की घोषणा, ग्राम सभा स्तर पर मजबूती पर जोर* बैठक में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन द्वारा सतर्कता अभियान शुरू किए जाने की भी घोषणा की गई। प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी और जिला अध्यक्ष सुनीलपुरी महाराज के नेतृत्व में ग्राम सभा स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए ग्राम सभा अध्यक्षों की नियुक्ति का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई। *स्वच्छता और धार्मिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा* सतर्कता अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा अध्यक्षों को कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें प्रत्येक ग्राम में साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों तक पहुंचाना, ग्रामीणों को स्वच्छता और सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना तथा मंदिरों में नियमित रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराना शामिल है। संगठन का मानना है कि स्वच्छता, संस्कार और धार्मिक गतिविधियों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। *सेवाभाव और राष्ट्रहित के संकल्प के साथ समापन* बैठक के समापन पर फाउंडेशन ने स्पष्ट किया कि सतर्कता अभियान एक सतत प्रक्रिया है, जो आगे भी निरंतर जारी रहेगी। संगठन समाजहित में सेवाभाव के साथ कार्य करते हुए अपने दायरे का विस्तार करेगा और जनसमस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएगा।1
- *रामपुर में दर्दनाक हादसा........ *भूसे का भरा ट्रक SDO की गाड़ी पर पलटा....!* रामपुर में लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली विभाग के SDO की बोलेरो पर पलट गया..! हादसे में बोलेरो पूरी तरह पिचक गई। ड्राइवर की दबकर मौत हो गई। ये हादसा दिल्ली-नैनीताल हाईवे-87 पर पहाड़ी गेट चौराहे के पास हुआ है..! *घटना से जुड़ा वीडियो साझा किया जा रहे हैं। दृश्य विचलित कर सकते हैं।* *ग़लती आखिर किसकी..?* *गाड़ी* *ट्रक*1
- जांच रिपोर्ट में देशी घी व गाय के घी के सभी नमूने मिले अधोमानक व असुरक्षित जनपद में 20 दिसम्बर की रात्रि में की गई थी छापामारी की कार्रवाई बहराइच । सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. अमर सिंह वर्मा ने बताया कि 20 दिसम्बर 2025 की रात को मोहल्ला सालारपुर, निकट महम्दा रेलवे क्रासिंग, बहराइच स्थित एन.आर. डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदाम पर विभाग द्वारा की गई छापामारी की कार्रवाई में वेरोना प्रोडक्ट्स प्रा.लि. राजकोट गुजरात द्वारा ब्रजवासी ब्राण्ड के देशी घी एवं गाय के घी के जो नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक लखनऊ को प्रेषित किये गये थे उसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि ब्रजवासी ब्राण्ड के बैच संख्या वीजी-010 देशी घी 500 मि.ली के पैक में, बैच संख्या वीजी-011 देशी घी 15 कि.ग्रा. टिन पैक, बैच संख्या वीजी-012 गाय का घी 500 मि.ली. के पैक में, बैच संख्या वीजी-011 गाय का घी 500 मि.ली. पैक में तथा बैच संख्या वीजी-012 देशी घी 500 मि.ली. पैक में भेजे गये थे। खाद्य विश्लेषक लखनऊ की जांच रिपोर्ट में सभी नमूने अधोमानक व असुरक्षित श्रेणी के पाये गये हैं। सहायक आयुक्त डॉ. सिंह ने बताया कि उपरोक्त खाद्य पदार्थ को मानव उपभोग हेतु जनपद में तत्काल प्रभाव से विक्रय/निर्माण/पैकेजिंग को अगले आदेशों तक प्रतिबन्धित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में उक्त खाद्य पदार्थ का विक्रय करते पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता/खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा-26 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।1