Shuru
Apke Nagar Ki App…
कौशाम्बी आज 24 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन कौशाम्बी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया
अखिलेश सिंह पत्रकार
कौशाम्बी आज 24 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन कौशाम्बी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया
More news from Chitrakoot and nearby areas
- चित्रकूट में 13 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले दूसरे आरोपी को भी यूपी पुलिस ने किया छलनी,1
- कौशाम्बी | मूरतगंज ब्लॉक ग्राम पंचायत महगांव में कांग्रेस नेताओं ने चौपाल लगाकर मनरेगा का नाम बदलकर “राम जी राम” किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया। पूर्व विधायक विजय प्रकाश व जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा—मनरेगा करोड़ों मजदूरों की रोज़ी-रोटी है, नाम बदलने से पेट नहीं भरेगा। ग्रामीणों से अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील। #Kaushambi #Muratganj #Mahgaon #MNREGA #मनरेगा #Congress #VijayPrakash #GauravPandey #RuralEmployment #LabourRights #जनहित #ग्रामीण_मजदूर #UPPolitics #PoliticalNews #GroundReport #BreakingNews1
- आज से विद्यार्थियों ने शुरू की पढ़ाई! ✨ सरस्वती माता की मूर्ति का पूजन और धूमधाम से सिरानी ले जाने का उत्सव 🎉 🎶 "धूम धाम नाथ" के मधुर गीत के साथ #सरस्वतीपूजन #विद्यार्थीउत्सव #धूमधामनाथ #पढ़ाईकीशुरुआत #संस्कृति1
- *सउदी अरब में काम करने गए हुए व्यक्ति कि ब्रेन हाईमेज से हुई मौत पत्नी डेड बॉडी लाने कि सरकार से लगा रही गुहार* *विनय कुमार रिपोर्टर हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेजा 8174801662* जनपद कौशाम्बी जिले के थाना संदीपनघाट क्षेत्र अन्तर्गत मूरत गंज चौकी हल्का गांव शेरगढ़ निवासी मुन्नूलाल विश्वकर्मा पुत्र धनराज विश्वकर्मा उम्र लगभग 38 वर्ष है जो सउदी अरब नजरान में काम करने गए हुए थे तभी अचानक से धनराज कि 31 12 2025 को तबीयत खराब हो गई तो उनके कपिल ने अस्पताल में भर्ती कराया और ब्रेन हाईमेज के कारण हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई लेकिन आज 10 दिन हो गए है पर डेडबॉडी अभी तक नहीं आ पाई है घर वाले तड़प रहे है रो रहे है एक बाप अपने बेटे को देखने के लिए और एक पत्नी अपने पति के लिए रो रही है आंसू बहा रही है और अपने पति के डेडबॉडी लाने के लिए सरकार से गुहार लगा रही है1
- खबर आ रही है प्रयागराज के उतराव थाना अंतर्गत एक युवक ने नागपुर पुलिस हवालात में फांसी लगा कर दे दी जान अपहरण के केस में बंद था युवक उतराव थाना अंतर्गत मदारीपुर ।का,रहने वाला व्यक्ति था नागपुर पुलिस हिरासत के दौरान मौत हो,जाने,से,मचा, हड़काम हडिया थाना अंतर्गत की रहने वाली एक किशोरी थी उससे नागेंद्र कुमार पुत्र राम जी ने नाबालिक लड़की को भाग ले गया था परिजनों द्वारा अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कराया गया नागपुर जिले के जारीपटका,थाना के हवालाट में युवक था बंद चद्दर के सहारे युवक ने लगा ली फांसी युवक के परिजनों द्वारा लगा,रहे,है ,अरोप नागपुर से नागेंद्र कुमार का ,सौव, जैसे पहुंचा उतराव थाना क्षेत्र में मचा हाहाकार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के ग्रामीणों ने लगाए नारे नागेंद्र कुमार के परिवार के लोगों ने थाने,पर न्याय की मांगते रहे,भीख। ब्यूरो रिपोर्ट राम भजन गौतम1
- यूपी के फिरोजाबाद में घुस लेता जेई और बिजली विभाग के कर्मचारी गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम ने इन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, फिर इन्हें घसीटते हुए ले जाया गया1
- लाखों की लागत से बना पंचायत भवन बना कूड़े का ढेर पिपरहटा में जनता की सुविधा के बजाय बदहाली की तस्वीर कौशाम्बी। विकासखंड नेवादा की ग्राम सभा पिपरहटा में लाखों रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन आज बदहाली का प्रतीक बनकर रह गया है। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी का केंद्र बनने वाला पंचायत भवन वर्तमान में कूड़े के ढेर, गंदगी और अव्यवस्था से घिरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन उसे आज तक नियमित रूप से खोला नहीं गया। इसके कारण ग्रामीणों को आवास, पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा, प्रमाण पत्र सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए भटकना पड़ता है। पंचायत भवन के आसपास कंडियां उगी हुई हैं और जगह-जगह कूड़ा फैला है, जिससे साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल रही है। भवन के अंदर की स्थिति भी अत्यंत दयनीय बताई जा रही है। कमरों में गंदगी, अव्यवस्थित सामग्री और रख-रखाव के अभाव को देखकर ग्रामीणों का कहना है कि यह पंचायत भवन जनसेवा के बजाय सरकारी धन के उपयोग का मात्र दिखावा बनकर रह गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन खुलने पर यहां ग्राम सभा की बैठकें, गांव की समस्याओं पर चर्चा, विकास कार्यों की योजना, प्रस्ताव पारित करने के साथ-साथ निवास, आय, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, परिवार रजिस्टर की नकल, मनरेगा जॉब कार्ड, मजदूरी भुगतान की जानकारी, तथा पानी, सड़क, बिजली, सफाई जैसी शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए था। इसके अलावा पंचायत भवन के माध्यम से सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा-विधवा-दिव्यांग पेंशन, उज्ज्वला गैस, शौचालय, राशन कार्ड और डिजिटल सेवाओं की जानकारी व आवेदन की सुविधा मिलनी थी, लेकिन भवन बंद रहने से ग्रामीण इन सभी सुविधाओं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत भवन का निर्माण कराकर सरकारी धन निकालने की औपचारिकता पूरी कर ली गई, लेकिन उसे संचालित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर पंचायत भवन को शीघ्र चालू कराने और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।1
- प्रयागराज माघ मेला 2026 में संदीप यादव श्रद्धालु सेवा में जुटे, सुबह-शाम निस्वार्थ सेवा, सुबह चाय वितरण करते हुए आए नजर #प्रयागराज #माघमेला2026 #संदीपयादव #श्रद्धालुसेवा #चायवितरण #सेवाभाव1
- Magh Mela 2026 में मण्डल स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम1