logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

डंपर से कुचलकर किसान की दर्दनाक मौत, उपद्रव में लाखों का नुकसान आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे टूटे, एक युवक गंभीर घायल अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र अमृतपुर के गांव मंझा की मैडया में बुधवार देर रात डंपर की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर जमकर उपद्रव किया, जिसमें खनन पट्टे की लगभग एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई तथा लाखों रुपये के नुकसान का आरोप है। इस दौरान खदान कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई, जिन्हें जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार, हादसे में निशांत पुत्र साहब सिंह (उम्र करीब 22 वर्ष), निवासी ग्राम बरी, थाना मझिला, जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने उसे अपनी सरकारी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि मृतक विजय पुत्र काशीराम (उम्र लगभग 35 वर्ष) अपने घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। आरोप है कि इस अफरातफरी का फायदा उठाकर कुछ उपद्रवियों ने खनन पट्टे पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, कंप्यूटर व अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया तथा लूटपाट भी की। जो भी वाहन चालक वहां फंसता, उसके साथ मारपीट कर वाहनों के शीशे तोड़ दिए जाते। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सख्त लहजे में भीड़ को समझाया। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रव न थमने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए। मामले को शांत कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार शशांक सिंह, खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रण में लेकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विजय अपने पीछे चार बेटे—अमन, गौरव, सूरज, राज—और एक बेटी नंदिनी को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपद्रव में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने तोड़फोड़ कर सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

2 hrs ago
user_पत्रकार गोपाल सक्सेना
पत्रकार गोपाल सक्सेना
Journalist अमृतपुर, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश•
2 hrs ago

डंपर से कुचलकर किसान की दर्दनाक मौत, उपद्रव में लाखों का नुकसान आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे टूटे, एक युवक गंभीर घायल अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र अमृतपुर के गांव मंझा की मैडया में बुधवार देर रात डंपर की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर जमकर उपद्रव किया, जिसमें खनन पट्टे की लगभग एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई तथा लाखों रुपये के नुकसान का आरोप है। इस दौरान खदान कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई, जिन्हें जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार, हादसे में निशांत पुत्र साहब सिंह (उम्र करीब 22 वर्ष), निवासी ग्राम बरी, थाना मझिला, जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने उसे अपनी सरकारी गाड़ी से

809514f8-a788-4238-8278-51d21bcc2c34

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि मृतक विजय पुत्र काशीराम (उम्र लगभग 35 वर्ष) अपने घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। आरोप है कि इस अफरातफरी का फायदा उठाकर कुछ उपद्रवियों ने खनन पट्टे पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, कंप्यूटर व अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया तथा लूटपाट भी की। जो भी वाहन चालक वहां फंसता, उसके साथ मारपीट कर वाहनों के शीशे तोड़ दिए जाते। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार

ddfd8406-4b5f-4f9c-a1b9-d6619b7942d7

सिंह मौके पर पहुंचे और सख्त लहजे में भीड़ को समझाया। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रव न थमने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए। मामले को शांत कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार शशांक सिंह, खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रण में लेकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विजय अपने पीछे चार बेटे—अमन, गौरव, सूरज, राज—और एक बेटी नंदिनी को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपद्रव में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने तोड़फोड़ कर सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
  • *कंपिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 54 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, कीमत 12.50 लाख* फर्रुखाबाद थाना कंपिल पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 किलो नाजायज गांजा बरामद किया है। इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को की गई। थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को पकड़ा, जिनके पास से पांच बोरों में रखा गया गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लंबे समय से गांजा तस्करी के धंधे में शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकित शुक्ला उर्फ शशांक, आयुष और ओमजी के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ थाना कंपिल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य अभियुक्त अंकित शुक्ला के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, अन्य अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना कंपिल पुलिस के साथ एसओजी/सर्विलांस टीम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
    3
    *कंपिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 54 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, कीमत 12.50 लाख*
फर्रुखाबाद
थाना कंपिल पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 किलो नाजायज गांजा बरामद किया है। इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को की गई। थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को पकड़ा, जिनके पास से पांच बोरों में रखा गया गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लंबे समय से गांजा तस्करी के धंधे में शामिल थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकित शुक्ला उर्फ शशांक, आयुष और ओमजी के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ थाना कंपिल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य अभियुक्त अंकित शुक्ला के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, अन्य अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है।
इस पूरी कार्रवाई को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना कंपिल पुलिस के साथ एसओजी/सर्विलांस टीम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
    user_रामू राजपूत पत्रकार
    रामू राजपूत पत्रकार
    Journalist अमृतपुर, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश•
    1 hr ago
  • अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम मंझा की मैडया में डंपर से हुए हादसे में युवक की मौत के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। बीती रात पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम में देरी के कारण शुक्रवार देर शाम शव गांव पहुंचा, जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक विजय पुत्र काशीराम का शव जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों में चीत्कार मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि सूर्यास्त के बाद वे अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर रात में ही अंतिम संस्कार के लिए मजबूर किया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान रमाकांत राजपूत सहित मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक मृतक विजय पुत्र काशीराम के शव को पुलिस प्रशासन की निगरानी में करनपुर घाट लाया गया, जहां परिजनों द्वारा अंत्येष्टि की तैयारियां की जा रही थीं। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है तथा प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। वहीं क्षेत्र अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुर्घटना का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
    2
    अमृतपुर (फर्रुखाबाद)।
थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम मंझा की मैडया में डंपर से हुए हादसे में युवक की मौत के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। बीती रात पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम में देरी के कारण शुक्रवार देर शाम शव गांव पहुंचा, जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
मृतक विजय पुत्र काशीराम का शव जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों में चीत्कार मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि सूर्यास्त के बाद वे अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर रात में ही अंतिम संस्कार के लिए मजबूर किया गया।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान रमाकांत राजपूत सहित मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक मृतक विजय पुत्र काशीराम के शव को पुलिस प्रशासन की निगरानी में करनपुर घाट लाया गया, जहां परिजनों द्वारा अंत्येष्टि की तैयारियां की जा रही थीं।
घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है तथा प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
वहीं क्षेत्र अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुर्घटना का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
    user_पत्रकार गोपाल सक्सेना
    पत्रकार गोपाल सक्सेना
    Journalist अमृतपुर, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश•
    2 hrs ago
  • Post by प्रशांत सनातनी
    1
    Post by प्रशांत सनातनी
    user_प्रशांत सनातनी
    प्रशांत सनातनी
    अमृतपुर, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश•
    4 hrs ago
  • फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र बालू से लदे डंपर से कुचलकर एक युवक की मौत
    1
    फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र बालू से लदे  डंपर से कुचलकर एक युवक की मौत
    user_द कहर न्यूज़ एजेंसी
    द कहर न्यूज़ एजेंसी
    Journalist Amritpur, Farrukhabad•
    10 hrs ago
  • फर्रुखाबाद ब्रेकिंग अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने की जांच पड़ताल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा चाकू मार कर की गई पत्नी की हत्या, मौके से चाकू बरामद मृतक महिला अनीता उर्फ नन्ही देवी कठेरिया के है चार बच्चे फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र के जरारी खालसपुर का मामला
    1
    फर्रुखाबाद ब्रेकिंग 
अवैध संबंध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या 
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने की जांच पड़ताल 
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
चाकू मार कर की गई पत्नी की हत्या, मौके से चाकू बरामद 
मृतक महिला अनीता उर्फ नन्ही देवी कठेरिया के है चार बच्चे 
फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना क्षेत्र के जरारी खालसपुर का मामला
    user_राम बहार पत्रकार कमालगंज फर्रुखाबाद
    राम बहार पत्रकार कमालगंज फर्रुखाबाद
    Journalist फर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश•
    2 hrs ago
  • CITY NEWS : अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की चाकू से की हत्या
    1
    CITY NEWS : अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की चाकू से की हत्या
    user_CITY NEWS
    CITY NEWS
    Farrukhabad, Uttar Pradesh•
    6 hrs ago
  • ग्राम पंचायत राजा राम पुर मेई मे ग्राम प्रधान बिक्कू यादव जी ने नाली और गली का कार्य पुरा करया आपका अपना उचित पाल
    1
    ग्राम पंचायत राजा राम पुर मेई मे ग्राम प्रधान बिक्कू यादव जी ने नाली और गली का  कार्य पुरा करया आपका अपना उचित पाल
    user_Uchit Pal
    Uchit Pal
    Journalist Farrukhabad, Uttar Pradesh•
    11 hrs ago
  • आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे टूटे, एक युवक गंभीर घायल अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र अमृतपुर के गांव मंझा की मैडया में बुधवार देर रात डंपर की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर जमकर उपद्रव किया, जिसमें खनन पट्टे की लगभग एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई तथा लाखों रुपये के नुकसान का आरोप है। इस दौरान खदान कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई, जिन्हें जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार, हादसे में निशांत पुत्र साहब सिंह (उम्र करीब 22 वर्ष), निवासी ग्राम बरी, थाना मझिला, जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने उसे अपनी सरकारी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि मृतक विजय पुत्र काशीराम (उम्र लगभग 35 वर्ष) अपने घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। आरोप है कि इस अफरातफरी का फायदा उठाकर कुछ उपद्रवियों ने खनन पट्टे पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, कंप्यूटर व अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया तथा लूटपाट भी की। जो भी वाहन चालक वहां फंसता, उसके साथ मारपीट कर वाहनों के शीशे तोड़ दिए जाते। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सख्त लहजे में भीड़ को समझाया। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रव न थमने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए। मामले को शांत कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार शशांक सिंह, खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रण में लेकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विजय अपने पीछे चार बेटे—अमन, गौरव, सूरज, राज—और एक बेटी नंदिनी को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपद्रव में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने तोड़फोड़ कर सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
    3
    आधा दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे टूटे, एक युवक गंभीर घायल
अमृतपुर (फर्रुखाबाद)।
थाना क्षेत्र अमृतपुर के गांव मंझा की मैडया में बुधवार देर रात डंपर की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर जमकर उपद्रव किया, जिसमें खनन पट्टे की लगभग एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई तथा लाखों रुपये के नुकसान का आरोप है। इस दौरान खदान कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई, जिन्हें जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, हादसे में निशांत पुत्र साहब सिंह (उम्र करीब 22 वर्ष), निवासी ग्राम बरी, थाना मझिला, जनपद हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने उसे अपनी सरकारी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया गया कि मृतक विजय पुत्र काशीराम (उम्र लगभग 35 वर्ष) अपने घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
आरोप है कि इस अफरातफरी का फायदा उठाकर कुछ उपद्रवियों ने खनन पट्टे पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, कंप्यूटर व अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया तथा लूटपाट भी की। जो भी वाहन चालक वहां फंसता, उसके साथ मारपीट कर वाहनों के शीशे तोड़ दिए जाते।
स्थिति बिगड़ने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सख्त लहजे में भीड़ को समझाया। उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रव न थमने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए।
मामले को शांत कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी संजय सिंह, तहसीलदार शशांक सिंह, खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति नियंत्रण में लेकर मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक विजय अपने पीछे चार बेटे—अमन, गौरव, सूरज, राज—और एक बेटी नंदिनी को छोड़ गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपद्रव में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने तोड़फोड़ कर सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
    user_पत्रकार गोपाल सक्सेना
    पत्रकार गोपाल सक्सेना
    Journalist अमृतपुर, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश•
    2 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.