*मोर तिरंगा मोर अभिमान को घर घर जाकर सफल बनाना है*- *कृष्णमूर्ति बांधी* जांजगीर पहुँचे पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने मोर तिरंगा मोर अभिमान कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय पहुंचकर उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओ को मोर तिरंगा मोर अभिमान कार्यक्रम को घर घर जाकर देश के आन बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराकर सफल अभियान बनाना है कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत श्री बांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ से बारी बारी बात करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार तिरंगा यात्रा का आयोजन पुरे प्रदेश सहित हमारे जांजगीर चाम्पा जिले मे भी आयोजित होना है तिरंगा हमारे राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक है जिसको घर-घर जाकर आन बान और शान के साथ फहराना है "हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा यात्रा इस अभियान को भाजपा ने मोर तिरंगा मोर अभिमान का नाम दिया है तिरंगा यात्रा को लेकर प्रदेश स्तर पर बैठक मंगलवार को आयोजित की गई थी.जिसके तहत एक कार्य योजना तैयार की है ताकि छत्तीसगढ़ के हर घर में तिरंगा लहराए जाए मंडल स्तर पर 8 अगस्त को बैठके होगी. 10 से 14 अगस्त तक मंडलों में तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा.युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की इसमें अहम भूमिका होगी. वहीं 13 से 15 अगस्त तक पार्टी कार्यकर्ता बिल्डिंगो प्रतिष्ठानों और घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. *तिरंगा यात्रा में जुड़ेगा ऑपरेशन सिंदूर*- *बांधी* :इस तिरंगा यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर को भी जोड़ा जाएगा ताकि लोग तिरंगा के महत्व को समझ सके. इसके लिए बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को तिरंगा झंडा वितरित किया जाएगा. जो लोगों को घरों में शासकीय भवन में और व्यावसायिक जगह पर झंडा फहराने के लिए दिया जाएगा आगे श्री बांधी ने कहा कि भाजपा ने हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा को लेकर वर्ष 2024 में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा यात्रा के तहत 30 लाख घरों में तिरंगा फहराने तिरंगा बांटे गए थे. लेकिन इस बार प्रदेश नेतृत्व ने इस लक्ष्य को बढ़ाकर 60 लाख घरों में बांटने का लक्ष्य रखा है. प्रदेश स्तर की बैठक के बाद जिला स्तर पर बैठक आयोजित करने के साथ ही मंडल स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी. *14 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन* : कृष्णमूर्ति बांधी ने आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. विभाजन विभीषिका दिवस को नई पीढ़ी को भी जोड़ना और बताना है कि 14 अगस्त के दिन देश के दो टुकड़े हुए थे. उस दौरान हमारे देश के लाखों लोग शहीद होने के साथ ही मारे गए थे. उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मौन जुलूस निकाला जाएगा. *जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े* ने कहा कि तिरंगा यात्रा की बैठक मे उपस्थित सभी अतिथिगण व उपस्थित कार्यकर्ताओ का हार्दिक स्वागत है आज की बैठक मे अल्प समय की सूचना मे भारी उपस्थिति के लिए सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करता हु तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत हमको ये कार्यक्रम जिले के सभी मंडल शक्तिकेंद्र एवं बुथ स्तर तक आयोजित कर तिरंगा यात्रा को सफल बनाना है उसके लिए हमारे प्रभारी सहप्रभारी अपने अपने प्रभार मंडल मे जाकर तिरंगा यात्रा के संबंध मे बैठके आयोजित कर उपस्थित कार्यकर्ताओ से यात्रा को सफल बनाने हेतु बातचीत करेंगे *पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल* ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पुरे देश मे तिरंगा यात्रा का उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले मे निर्दोष निरपराध परिवार के लोगो की जिस प्रकार जघन्य हत्या हुई और उसके जवाब मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे आपरेशन सिन्दूर के तहत जिस तरह जवाबी हमला दिया उसकी अलख देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर प्रज्वलित हो तिरंगा हमारे देश के आन बान और शान का प्रतीक है ये हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है भारत माता हमारी मां है हमारे लिए देश पहले फिर हमारी भाजपा और अंतिम मे हम यात्रा का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर जज्बा और स्वाभिमान का भाव कैसे उत्पन्न हो इस हेतु तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है उक्त बैठक का संचालन अमर सुल्तानिया व आभार पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहु ने किया उक्त बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव रेखा गढ़वाल नंदनी रजवाड़े संतोष अग्रवाल विवेका गोपाल नंद चौधरी संतोष लहरे अनुराधा शुक्ला पंकज अग्रवाल उमा सोनी संतोषी दुबे सविता तिवारी गुरूदयाल पाटले मोहन यादव रमेश वैष्णव सलीम मेमन रवि पांडेय पुष्पेंद्र सिंह राजकुमार साहु हितेश यादव ध्वजाराम साहु पवन यादव प्रमोद कौशिक ओमप्रकाश श्रीवास शिवेंद्र सिंह लोकेश शुक्ला यशवंत साहु विश्वनाथ प्रताप यादव निलेश गुप्ता विकास शर्मा धनेशवरी जाग्रति मुकेश जायसवाल शिव चमन ठाकुर शैलेंद्र पांडेय अजित गढ़वाल प्रदीप सोनी दिनेश राठौर सोनु यादव गोलु दुबे प्रदीप राठौर सहित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे बैठक संपन्न हुई
*मोर तिरंगा मोर अभिमान को घर घर जाकर सफल बनाना है*- *कृष्णमूर्ति बांधी* जांजगीर पहुँचे पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी ने मोर तिरंगा मोर अभिमान कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यालय पहुंचकर उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओ को मोर तिरंगा मोर अभिमान कार्यक्रम को घर घर जाकर देश के आन बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराकर सफल अभियान बनाना है कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत श्री बांधी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ से बारी बारी बात करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार तिरंगा यात्रा का आयोजन पुरे प्रदेश सहित हमारे जांजगीर चाम्पा जिले मे भी आयोजित होना है तिरंगा हमारे राष्ट्र की अस्मिता का प्रतीक है जिसको घर-घर जाकर आन बान और शान के साथ फहराना है "हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा यात्रा इस अभियान को भाजपा ने मोर तिरंगा मोर अभिमान का नाम दिया है तिरंगा यात्रा को लेकर प्रदेश स्तर पर बैठक मंगलवार को आयोजित की गई थी.जिसके तहत एक कार्य योजना तैयार की है ताकि छत्तीसगढ़ के हर घर में तिरंगा लहराए जाए मंडल स्तर पर 8 अगस्त को बैठके होगी. 10 से 14 अगस्त तक मंडलों में तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा.युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की इसमें अहम भूमिका होगी. वहीं 13 से 15 अगस्त तक पार्टी कार्यकर्ता बिल्डिंगो प्रतिष्ठानों और घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. *तिरंगा यात्रा में जुड़ेगा ऑपरेशन सिंदूर*- *बांधी* :इस तिरंगा यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर को भी जोड़ा जाएगा ताकि लोग तिरंगा के महत्व को समझ सके. इसके लिए बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को तिरंगा झंडा वितरित किया जाएगा. जो लोगों को घरों में शासकीय भवन में और व्यावसायिक जगह पर झंडा फहराने के लिए दिया जाएगा आगे श्री बांधी ने कहा कि भाजपा ने हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा को लेकर वर्ष 2024 में हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा यात्रा के तहत 30 लाख घरों में तिरंगा फहराने तिरंगा बांटे गए थे. लेकिन इस बार प्रदेश नेतृत्व ने इस लक्ष्य को बढ़ाकर 60 लाख घरों में बांटने का लक्ष्य रखा है. प्रदेश स्तर की बैठक के बाद जिला स्तर पर बैठक आयोजित करने के साथ ही मंडल स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी. *14 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन* : कृष्णमूर्ति बांधी ने आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. विभाजन विभीषिका दिवस को नई पीढ़ी को भी जोड़ना और बताना है कि 14 अगस्त के दिन देश के दो टुकड़े हुए थे. उस दौरान हमारे देश के लाखों लोग शहीद होने के साथ ही मारे गए थे. उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मौन जुलूस निकाला जाएगा. *जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े* ने कहा कि तिरंगा यात्रा की बैठक मे उपस्थित सभी अतिथिगण व उपस्थित कार्यकर्ताओ का हार्दिक स्वागत है आज की बैठक मे अल्प समय की सूचना मे भारी उपस्थिति के लिए सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करता हु तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत हमको ये कार्यक्रम जिले के सभी मंडल शक्तिकेंद्र एवं बुथ स्तर तक आयोजित कर तिरंगा यात्रा को सफल बनाना है उसके लिए हमारे प्रभारी सहप्रभारी अपने अपने प्रभार मंडल मे जाकर तिरंगा यात्रा के संबंध मे बैठके आयोजित कर उपस्थित कार्यकर्ताओ से यात्रा को सफल बनाने हेतु बातचीत करेंगे *पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल* ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पुरे देश मे तिरंगा यात्रा का उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले मे निर्दोष निरपराध परिवार के लोगो की जिस प्रकार जघन्य हत्या हुई और उसके जवाब मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे आपरेशन सिन्दूर के तहत जिस तरह जवाबी हमला दिया उसकी अलख देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर प्रज्वलित हो तिरंगा हमारे देश के आन बान और शान का प्रतीक है ये हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है भारत माता हमारी मां है हमारे लिए देश पहले फिर हमारी भाजपा और अंतिम मे हम यात्रा का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक के अंदर जज्बा और स्वाभिमान का भाव कैसे उत्पन्न हो इस हेतु तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है उक्त बैठक का संचालन अमर सुल्तानिया व आभार पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहु ने किया उक्त बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब चंदेल नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव रेखा गढ़वाल नंदनी रजवाड़े संतोष अग्रवाल विवेका गोपाल नंद चौधरी संतोष लहरे अनुराधा शुक्ला पंकज अग्रवाल उमा सोनी संतोषी दुबे सविता तिवारी गुरूदयाल पाटले मोहन यादव रमेश वैष्णव सलीम मेमन रवि पांडेय पुष्पेंद्र सिंह राजकुमार साहु हितेश यादव ध्वजाराम साहु पवन यादव प्रमोद कौशिक ओमप्रकाश श्रीवास शिवेंद्र सिंह लोकेश शुक्ला यशवंत साहु विश्वनाथ प्रताप यादव निलेश गुप्ता विकास शर्मा धनेशवरी जाग्रति मुकेश जायसवाल शिव चमन ठाकुर शैलेंद्र पांडेय अजित गढ़वाल प्रदीप सोनी दिनेश राठौर सोनु यादव गोलु दुबे प्रदीप राठौर सहित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे बैठक संपन्न हुई
- इन एच सड़क पर ग्राम हरदी के पास ट्रेलर ट्रक ने कार को मारी टक्कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं शुक्रवार की रात 9:30 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम करीब 6:35 पर कालर कार चालक से डायल 112 को फोन से सूचना दी गई की एक ट्रेलर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी आर 1740 के द्वारा उनकी कर को एक तरफ से ठोकर मार कर भाग रहा था जिसे पेंड्रीडी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे पकड़ता रखें सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां कार कार्यक्रम सी जी 10 बीएफ 66 69 के चालक ने बताया की वे रायपुर की तरफ से आ रहे थे तभी हरदी के पास एन एच सड़क पर ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हमारे कर के ड्राइवर साइड को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है किसी को चोटे नहीं आई है लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके बाद ट्रेलर को चालक के साथ हिररी थाना जाकर सुपुर्द किया गया और प्रार्थी को रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी गई1
- खबर आज 27 दिसंबर की है जहां पर आज समाजसेवी विक्रम राय ने पलारी में मीडिया के समक्ष बताया कि धर्मांतरण करना गलत बात है साथी उन्होंने धर्मातारण करने वालों को यह भी कहा है कि उन्हें जीने का कोई भी हक नहीं है समझ में किसी भी प्रकार से मदद एवं समाज में इज्जत नहीं मिलता है।1
- संत रामपाल जी महाराज का सभी लोग धन्यवाद कर रहे हैं | Annapurna Muhim1
- बड़ी खबर : तमनार में कोयला खदान का विरोध, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, बसों में लगाई आग, टीआई बुरी तरह घायल1
- धान सोसाईटी1
- दुनिया का सबसे लंबा जगह का नाम किसी शहर या देश का नहीं, बल्कि न्यूज़ीलैंड की एक अकेली पहाड़ी का है। इस पहाड़ी का नाम 85 अक्षरों का है, जो माओरी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। यह नाम एक योद्धा की कहानी बताता है, जिसने अपने भाई की याद में यहां बांसुरी बजाई थी। नाम जितना लंबा है, इतिहास उतना ही गहरा। #DidYouKnow #WorldFacts #AmazingFacts #Knowledge #TrendingReels #GK #ViralFacts #IncredibleWorld1
- ग्राम कड़ार में सुने घर से चावल चोरी कर के बेचने वाले दो आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल शुक्रवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी नाम पहला मुकेश केवट पिता केवट उम्र 34 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर एवम दूसरा नाम ज्ञानू साहू उर्फ दुहु साहू पिता श्याम साहू उम्र 30 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निवासी है जिन्हे अपराध क्रमांक 547/2025 धारा 331 (3),305 BNS के तहत गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्यवाही की गई है मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी दिनेश केंवट पिता फिरतू राम केंवट उम्र 33 साल निवासी कडार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने 25/12/2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं मैं ग्राम कडार में रहता हूं प्लंबर का काम करता हूं मेरे पुराने घर ग्राम कडार में मेरे माता पिता रहते है जिन्हें सोसाईटी से प्रत्येक माह सस्ते दर में चावल मिलता है जिसे अपने पुराने घर में 02 बोरी में करीबन 55 किलो ग्राम भरकर रखे थे आज दिनांक 25.12.2025 को मेरे माता पिता वृद्धा अवस्था के कारण पुराने घर को ताला बंदकर नये घर आये हुए थे शाम करीबन 05.00 बजे मेरे माता पिता वापस पुराने घर गये जहां दरवाजा के दो पल्ले में से एक पल्ले को धक्का मारकर खोलकर घर के अंदर रखे दोनों बोरी के चावल को ले गये थे जिसके बारे में मुझे मेरे माता पिता मुझे फोन कर बताये तब मैं मौके पर पुराना घर जाकर देखा बहां रखे दोनों बोरी के चावल चोरी हो गया था चोरी के संबंध में पता साजी किया तब तिवारी दुकान वाला मुझे बताया कि गांव का मुकेश एवं ज्ञानू उर्फ दडू साहू दोनो बोरी के चावल को लाकर मेरे पास 1200 रूपये में बैंचे हैं। जिसके बाद मैने डायल 112 को सूचना दी और दोनो आरोपियों को पकड़ कर थाना लाया गया जिनसे पूछ ताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए और दोनो बोरी में रखा 55 किलो चावल बरमात कर दोनो आरोपियों को शुक्रवार की साम 4 बजे न्यालय के समक्ष पेश किया गया जहा से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है इस घटना में एक बात और सामने आई है की आरोपियों द्वारा इससे पहले भी दो बार चावल चोरी कर बेचा गया था जिसमे ज्ञानू साहू नमक आरोपी अपने वार्ड का पंच है जिन्हे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है1
- सरकार से बड़ा तो संत रामपाल जी महाराज है लोगों का बयान1
- राजापुर में बुजुर्ग का शव तालाब में तैरता मिला, सीतापुर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी 75 वर्षीय जगरो एक्का का शव बरामद, सीतापुर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा; मामले की जांच जारी राजापुर निवासी जगरो एक्का (लगभग 75 वर्ष) का शव गांव के तालाब में तैरता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने कल शाम तालाब में शव देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी गई। सरपंच के माध्यम से सीतापुर पुलिस को सूचना दी गई। आज सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सीतापुर पुलिस का कहना है कि आज पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।1