इन एच सड़क पर ग्राम हरदी के पास ट्रेलर ट्रक ने कार को मारी टक्कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं शुक्रवार की रात 9:30 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम करीब 6:35 पर कालर कार चालक से डायल 112 को फोन से सूचना दी गई की एक ट्रेलर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी आर 1740 के द्वारा उनकी कर को एक तरफ से ठोकर मार कर भाग रहा था जिसे पेंड्रीडी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे पकड़ता रखें सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां कार कार्यक्रम सी जी 10 बीएफ 66 69 के चालक ने बताया की वे रायपुर की तरफ से आ रहे थे तभी हरदी के पास एन एच सड़क पर ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हमारे कर के ड्राइवर साइड को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है किसी को चोटे नहीं आई है लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके बाद ट्रेलर को चालक के साथ हिररी थाना जाकर सुपुर्द किया गया और प्रार्थी को रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी गई
इन एच सड़क पर ग्राम हरदी के पास ट्रेलर ट्रक ने कार को मारी टक्कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं शुक्रवार की रात 9:30 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम करीब 6:35 पर कालर कार चालक से डायल 112 को फोन से सूचना दी गई की एक ट्रेलर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी आर 1740 के द्वारा उनकी कर को एक तरफ से ठोकर मार कर भाग रहा था जिसे पेंड्रीडी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे पकड़ता रखें सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां कार कार्यक्रम सी जी 10 बीएफ 66 69 के चालक ने बताया की वे रायपुर की तरफ से आ रहे थे तभी हरदी के पास एन एच सड़क पर ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हमारे कर के ड्राइवर साइड को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है किसी को चोटे नहीं आई है लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके बाद ट्रेलर को चालक के साथ हिररी थाना जाकर सुपुर्द किया गया और प्रार्थी को रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी गई
- इन एच सड़क पर ग्राम हरदी के पास ट्रेलर ट्रक ने कार को मारी टक्कर किसी के हताहत होने की खबर नहीं शुक्रवार की रात 9:30 बजे डायल 112 से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम करीब 6:35 पर कालर कार चालक से डायल 112 को फोन से सूचना दी गई की एक ट्रेलर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बी आर 1740 के द्वारा उनकी कर को एक तरफ से ठोकर मार कर भाग रहा था जिसे पेंड्रीडी फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे पकड़ता रखें सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची जहां कार कार्यक्रम सी जी 10 बीएफ 66 69 के चालक ने बताया की वे रायपुर की तरफ से आ रहे थे तभी हरदी के पास एन एच सड़क पर ट्रेलर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हमारे कर के ड्राइवर साइड को ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया है किसी को चोटे नहीं आई है लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके बाद ट्रेलर को चालक के साथ हिररी थाना जाकर सुपुर्द किया गया और प्रार्थी को रिपोर्ट दर्ज करने की सलाह दी गई1
- Post by Manju geet lahare Manju geet lahare1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए।#dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- Post by Hari Sharma Sharma1
- धान सोसाईटी1
- यह पत्रकार है: प्रेस क्लब बलौदा बाजार : थाना सिटी कोतवाली में पूर्व शिकायत में आवेदन लंबित है1
- खबर आज 27 दिसंबर की है जहां पर आज समाजसेवी विक्रम राय ने पलारी में मीडिया के समक्ष बताया कि धर्मांतरण करना गलत बात है साथी उन्होंने धर्मातारण करने वालों को यह भी कहा है कि उन्हें जीने का कोई भी हक नहीं है समझ में किसी भी प्रकार से मदद एवं समाज में इज्जत नहीं मिलता है।1
- ग्राम कड़ार में सुने घर से चावल चोरी कर के बेचने वाले दो आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल शुक्रवार की रात 10 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी नाम पहला मुकेश केवट पिता केवट उम्र 34 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर एवम दूसरा नाम ज्ञानू साहू उर्फ दुहु साहू पिता श्याम साहू उम्र 30 वर्ष पता ग्राम कड़ा र थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के निवासी है जिन्हे अपराध क्रमांक 547/2025 धारा 331 (3),305 BNS के तहत गिरफ्तार कर के जेल भेजने की कार्यवाही की गई है मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी दिनेश केंवट पिता फिरतू राम केंवट उम्र 33 साल निवासी कडार थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर ने 25/12/2025 को थाना चकरभाठा में रिपोर्ट दर्ज कराया की मैं मैं ग्राम कडार में रहता हूं प्लंबर का काम करता हूं मेरे पुराने घर ग्राम कडार में मेरे माता पिता रहते है जिन्हें सोसाईटी से प्रत्येक माह सस्ते दर में चावल मिलता है जिसे अपने पुराने घर में 02 बोरी में करीबन 55 किलो ग्राम भरकर रखे थे आज दिनांक 25.12.2025 को मेरे माता पिता वृद्धा अवस्था के कारण पुराने घर को ताला बंदकर नये घर आये हुए थे शाम करीबन 05.00 बजे मेरे माता पिता वापस पुराने घर गये जहां दरवाजा के दो पल्ले में से एक पल्ले को धक्का मारकर खोलकर घर के अंदर रखे दोनों बोरी के चावल को ले गये थे जिसके बारे में मुझे मेरे माता पिता मुझे फोन कर बताये तब मैं मौके पर पुराना घर जाकर देखा बहां रखे दोनों बोरी के चावल चोरी हो गया था चोरी के संबंध में पता साजी किया तब तिवारी दुकान वाला मुझे बताया कि गांव का मुकेश एवं ज्ञानू उर्फ दडू साहू दोनो बोरी के चावल को लाकर मेरे पास 1200 रूपये में बैंचे हैं। जिसके बाद मैने डायल 112 को सूचना दी और दोनो आरोपियों को पकड़ कर थाना लाया गया जिनसे पूछ ताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए और दोनो बोरी में रखा 55 किलो चावल बरमात कर दोनो आरोपियों को शुक्रवार की साम 4 बजे न्यालय के समक्ष पेश किया गया जहा से दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है इस घटना में एक बात और सामने आई है की आरोपियों द्वारा इससे पहले भी दो बार चावल चोरी कर बेचा गया था जिसमे ज्ञानू साहू नमक आरोपी अपने वार्ड का पंच है जिन्हे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है1