*महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय,भुवाखेड़ी में मनाया,79 वां स्वतंत्रता दिवस।* छबड़ा:ब्लॉक के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भुवाखेड़ी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया। विद्यालय सचिव के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल नागर से.नि.व्याख्याता पर्यावरण ओर शिक्षा विद् रहे।अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष बृजराज नागर ने की। कार्यक्रम में विद्यालयी विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति के द्वारा समां बांध दिया गया । स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता पुरुषोत्तम मीणा ने एसआईआर कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए निर्वाचन विभाग की शपथ का आयोजन करवाया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका पायल गालव,प्रियंका नागर की विगत दिनों की मेहनत को प्यारे-प्यारे विद्यार्थियों ने मंच पर साकार किया। विद्यालय के सत्र 2024- 25 के समस्त भामाशाहों का सम्मान संस्था प्रधान चंद्र प्रकाश गुप्ता के द्वारा किया गया तथा साथ ही ग्राम वासियों को विद्यालय विकास हेतु भामाशाह बनने हेतु प्रेरित किया गया जिससे प्रेरित होकर श्री मथुरा लाल नागर ने 5100 रुपए सहर्ष विद्यालय को प्रदान किये,से.नि.व्याख्याता शंकर लाल नागर नें विद्यालय विकास विकास कोष में 5100/-देने की घोषणा की गयीं।विद्यालय के पूर्व पदस्थापित कार्मिक राम गोपाल नागर ने 26 वर्ष की सेवा एवं विद्यालय स्थानांतरण होने पर कंप्यूटर सेट विद्यालय को भेंट किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री गुप्ता ने समस्त पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच दुर्गा सिंह बिकावत,राजेंद्र नागर,खेमराज कुशवाह,बनवारी मीणा ( डायरेक्टर साहब), नवल नागर,पवन नागर, ओम प्रकाश नागर,अरविंद नागर,हरिओम नागर,रामनिवास नागर,रामस्वरूप नागर,निशा नागर,भंवर सिंह लोधा, जितेंद्र कुशवाह,पुरुषोत्तम मीणा, ओमप्रकाश मीणा,अखिलेश सैनी, गोविंद मालव,ओम प्रकाश मालव, कल्पित नागर,महेश मीणा,मनीष मीणा,राकेश मीणा,हेमराज नागर, देवकरण मीणा सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।मंच संचालन सोनू मेंहरा द्वारा किया गया।
*महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय,भुवाखेड़ी में मनाया,79 वां स्वतंत्रता दिवस।* छबड़ा:ब्लॉक के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भुवाखेड़ी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया। विद्यालय सचिव के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल नागर से.नि.व्याख्याता पर्यावरण ओर शिक्षा विद् रहे।अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष बृजराज नागर ने की। कार्यक्रम में विद्यालयी विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति के द्वारा समां बांध दिया गया । स्थानीय विद्यालय के
व्याख्याता पुरुषोत्तम मीणा ने एसआईआर कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए निर्वाचन विभाग की शपथ का आयोजन करवाया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका पायल गालव,प्रियंका नागर की विगत दिनों की मेहनत को प्यारे-प्यारे विद्यार्थियों ने मंच पर साकार किया। विद्यालय के सत्र 2024- 25 के समस्त भामाशाहों का सम्मान संस्था प्रधान चंद्र प्रकाश गुप्ता के द्वारा किया गया तथा साथ ही ग्राम वासियों को विद्यालय विकास हेतु भामाशाह बनने
हेतु प्रेरित किया गया जिससे प्रेरित होकर श्री मथुरा लाल नागर ने 5100 रुपए सहर्ष विद्यालय को प्रदान किये,से.नि.व्याख्याता शंकर लाल नागर नें विद्यालय विकास विकास कोष में 5100/-देने की घोषणा की गयीं।विद्यालय के पूर्व पदस्थापित कार्मिक राम गोपाल नागर ने 26 वर्ष की सेवा एवं विद्यालय स्थानांतरण होने पर कंप्यूटर सेट विद्यालय को भेंट किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री गुप्ता ने
समस्त पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच दुर्गा सिंह बिकावत,राजेंद्र नागर,खेमराज कुशवाह,बनवारी मीणा ( डायरेक्टर साहब), नवल नागर,पवन नागर, ओम प्रकाश नागर,अरविंद नागर,हरिओम नागर,रामनिवास नागर,रामस्वरूप नागर,निशा नागर,भंवर सिंह लोधा, जितेंद्र कुशवाह,पुरुषोत्तम मीणा, ओमप्रकाश मीणा,अखिलेश सैनी, गोविंद मालव,ओम प्रकाश मालव, कल्पित नागर,महेश मीणा,मनीष मीणा,राकेश मीणा,हेमराज नागर, देवकरण मीणा सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।मंच संचालन सोनू मेंहरा द्वारा किया गया।
- User6413Baran, Rajasthan👏on 21 August
- उत्साह से मनाया वीर बाल दिवस ।। शाहाबाद। ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में भारत सरकार की नीति और राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया ।। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि 2 दिवसीय एसएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण के समापन के पश्चात अंतिम 2 कालांश में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें मां सरस्वती पूजन के पश्चात दीक्षा कश्यप राधिका मेहता और संध्या खटीक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रही अध्यापिका प्रज्ञा दुबे ने वीर बाल दिवस की जानकारी दी तत्पश्चात राहुल कुशवाह मनीष मेहता बालिका अनुष्का कुशवाह चांदनी खंगार वंशिका कुशवाह प्रियंका भील ने वीर बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की कहानी सुनाई और दीवार में चुने जाने के दृश्य का चित्रांकन कर प्रस्तुत किया बालिका शोभा मेहता ने कविता सुनाई । संस्था प्रधान जैन ने गुरु गोविंद सिंह पर लिखित "पिता वारया ते लाल चार वारे" गीत सुनाया और वीर अभिमन्यु की कथा सुनाई उसके बाद कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात नवाचार के रूप में विद्यालय में बालिका दीक्षा कश्यप कक्षा 6 का जन्म दिन मनाया गया।अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शिक्षक दयालुराम ललेंद्र सिंह राजकुमार जुगलकिशोर जगदीश प्रसाद हरिओम मीणा कामिनी खटीक और दक्ष प्रशिक्षक रामचरण कुशवाह कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा मौजूद रहे।।4
- नाहरगढ दीपावली न्यूज1
- Post by SHRAWAN AGRAWAL2
- हमारे झालावाड़ जिले का नजारा देखिए कालीसिंध नदी का1
- *||अपना घर आश्रम, विदिशा||* कल अपना घर आश्रम, विदिशा जाना हुआ। राजस्थान के भरतपुर से संचालित इस आश्रम की देशभर में 76 से अधिक शाखाएं हैं, जहाँ बेसहारा, बीमार और असहाय प्रभुजनों की निःशुल्क सेवा समर्पित भाव से की जाती है। विदिशा में आश्रम हेतु स्व. श्री राजेश जी डांगरा परिवार द्वारा विशाल भवन निःशुल्क प्रदान किया गया है। व्यवस्थाएं और सेवाभाव देखकर हृदय भावविभोर हो गया।...4
- खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ खान सातलखेड़ी स्थित SDS स्कूल में 23 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता (स्पोर्ट्स डे) का शुभारंभ हुआ। यह खेल महोत्सव दो दिन तक चलेगा। प्रतियोगिता में क्रिकेट, रिले दौड़, चम्मच -नींबू दौड़, सुई-धागा दौड़ सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि *खान सातलखेड़ी सरपंच *सुषमा गोठवाल, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश गोठवाल, SDS स्कूल निदेशक कमलेश शर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ संदीप शर्मा, प्रशांत मीणा, मिथिलेश वर्मा, दिनेश सिनोलिया द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक *अविनाश जुनवाल* द्वारा किया जा रहा है।4
- कोटा, 310 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान कि मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूरों ओर महिला कामगारो ने सीटू के नेता व जे के सिंथेटिक कि तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर ओर कामरेड नरेंद्रसिंह के सयुक्त नैतृत्व मे अपने बकाया वेतन का सरकार से भुगतान करवाने कि मांग को लेकर सर्किट हॉउस से जिला कलेक्ट्रेट के गैट तक विशाल रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के गैट के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ओर धरना स्थल पर सभा कि सभा को का. गोपाल शर्मा, का. कालीचरण सोनी, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद, का. सतीश चंद, का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. रेशमा, का. निर्मला, का. अनीसा बानो, आदि ने सम्बोधित किया धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह ने कहा कि ज़ब तक सरकार से जे के फैक्ट्री के तमाम 4200 मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं करवा लेगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करवाकर रहेंगे। 310 वे दिन धरने मे उपस्थित मजदूरों कि उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा कि आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 670 महिलाओ ओर मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दौरान सैकड़ो कि संख्या मे सीटू के कार्यकर्ता के साथ सीपीआईएम के कार्यकर्ता भी रैली मे मौजूद रहे सभी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मांग कि जल्द ही सरकार से जे के मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान कराओ। ओर केंद्र सरकार मजदूर विरोधी चारो श्रम सहिताओं को रद्द कर वापस मजदूर हित के 44 श्रमिक कानूनों मजदूर हित मे लागु करे।3
- झालरापाटन का मेला देखिए यहां बहुत दूर-दूर से आते हैं देखने के लिए सबसे भारी मेला लगता है यहां सर्दी के लिए कपड़े और सस्ते मिलते हैं1