Shuru
Apke Nagar Ki App…
चुनाव आयुक्त कहते हैं — “पूरा डेटा देखने में 3600 साल लगेंगे।” भाई, 6,40,930 गांव हैं… हर गांव से 1 आदमी देखे तो 2-3 दिन में काम निपट जाएगा। बहाना ऐसा, मानो चाँद पर पैदल जाने निकले हों! #VoteChori
MAKKI TV NEWS
चुनाव आयुक्त कहते हैं — “पूरा डेटा देखने में 3600 साल लगेंगे।” भाई, 6,40,930 गांव हैं… हर गांव से 1 आदमी देखे तो 2-3 दिन में काम निपट जाएगा। बहाना ऐसा, मानो चाँद पर पैदल जाने निकले हों! #VoteChori
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by Osho rajneesh1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan call 99820554491
- जयपुर के चौमू में पत्थरबाजों के घरों पर गरजा बुलडोजर 25 दिसंबर को हुए बवाल के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस-प्रशासन इमाम चौक जाने वाले मार्ग और पठानों के मोहल्ले में बिना नगर परिषद की अनुमति के बने अवैध निर्माणों को तोड़ रहा है। दरअसल, 25 दिसंबर को चौमूं बस स्टैंड स्थित मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। ऑपरेशन क्लीन के नाम से कार्रवाई आज हो रही अवैध निर्माण की कार्रवाई के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ये कार्रवाई ऑपरेशन क्लीन के नाम से की जा रही है। चौमूं में हुए विवाद में 6 पुलिसवालों के सिर फूट गए थे। कस्बे में दो दिन इंटरनेट भी बंद रहा था। अधिकारियों ने बताया कि रेलिंग के निर्माण अवैध तौर पर किया जा रहा था। 25 दिसंबर की देर रात जब पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोका तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद कई थानों की पुलिस यहां तैनात की गई थी। #viralreelsシ #viralreelsfacebook #PoliceAction #RajasthanPolice #JaipurPoliceAtAction #jaiourpolice #चौमू #chomu1
- 🚨 ओला का नया फैसला – ड्राइवरों के लिए परेशानी का कारण 🚨 ओला कंपनी ने मिनी राइड में नॉन-एसी कैब शुरू कर दी है, लेकिन किराया पहले जैसा ही रखा गया है, जिससे मेहनतकश ड्राइवर भाइयों पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। नॉन-एसी गाड़ी में ⛽ पेट्रोल/डीज़ल खर्च 🛠️ मेंटेनेंस 😓 और लंबी ड्यूटी सब कुछ ड्राइवर को ही संभालना पड़ रहा है, जबकि आमदनी में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। यह फैसला कहीं न कहीं ड्राइवरों के हक़ के खिलाफ है। ओला से मांग है कि 👉 या तो किराया बढ़ाया जाए 👉 या ड्राइवरों को उचित विकल्प दिया जाए ड्राइवर परेशान हैं, लेकिन आवाज़ उठाना ज़रूरी है। ✊ ड्राइवर एकता ज़िंदाबाद ✊ #ओला #MiniRide #NonACCab #DriverProblems #ड्राइवर_परेशान #JustJaipurLive1
- प्रिंट मीडिया राजस्थान में हर गांव हर शहर में 50 बीघा जमीन कब्जा गैराबादी भूमिहीन परिवार को कॉलोनी पट्टे वितरित करना चाहिए1
- काश्तकार की जमीन पर पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी के सहयोग से भुमाफिया ने किया कब्जा चलाया बुलडोजर जयपुर प्रार्थी शंकर शर्माकी पुश्तैनी जमीन खसरा नंबर 419, 420, पुराना खसरा नंबर 353 ग्राम गोलयावास तहसील सांगानेर जयपुर में स्थित है उपरोक्त जमीन के एकमात्र खातेदार पूराराम शर्मा थे जिनका स्वर्गवास 1983 में हो चुका था श्री पुराराम काश्तकार ने आज तक उपरोक्त जमीन किसी को भी या समिति को या किसी व्यक्ति को विक्रय नहीं की गई है उक्त पुश्तैनी जमीन पर वर्षों से उपरोक्त खसरा नंबर 419, 420, पुराना खसरा नंबर 353पर प्रार्थी व उसका परिवार लगभग 2000 वर्ग गज जमीन पर अपने पूर्वजों के साथ समय से वह हैसियत रियाज करता आ रहा है वर्तमान समय तक प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवारजन रियासी तौर पर निवास करते आ रहे हैं बिजली कनेक्शन अपने पूर्वजों के नाम से चले आ रहे हैं उपरोक्त विवाद ग्रस्त जमीन पर कब्जा आज तक जेडीए ने नहीं लिया हे प्रार्थी के परिवारजनों के कब्जे में चले आ रहे थे कानून भूखंड पर बिना कानूनी प्रतिक्रिया अपने जबरन कब्जा कर बेदखल करना एवं ना ही कोई भी नोटिस दिया गया जोकि गैर एवं फौजदारी जुर्म है एवं प्रार्थी जब रिपोर्ट दर्ज करने गया तो प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई एवं विवादगस्त भूखंड पर प्रार्थी के पिता के नाम से बिजली कनेक्शन मीटर लगा हुआ था उसको भी बिना विद्युत विभाग के इजाजत के भू माफिया उखाड़ कर अपने साथ ले गए दिनांक 30 दिसंबर 2025 को उपरोक्त विवाद ग्रस्त भूखंड लगभग 2000 गज पर गजेंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह नरपत सिंह पूर्व एडिशनल एसपी अशोक सिंह मुकेश राजू नरपत सिंह आए उनके साथ 30 40 अन्य व्यक्ति को भी लड़ाई झगड़ा करने कीनियत से लेकर आए थे आते ही ईन लोगों ने लड़ाई झगड़ा किया वह लूटपाट करते हुए जबरदस्ती प्रार्थी के उपरोक्त विवाद ग्रस्त मकान में रखे सामान रूपए पैसे की लूटपाट कर जबरन कब्जा कर लिया एवं जेबीसी मशीन से प्रार्थी का मकान तोड़ दिया गया प्रार्थी के परिवारजन को सामान बगैरा निकालने का मौका तक नहीं दिया गया उपरोक्त विवाद ग्रस्त भुखड़ पर कब्जा करने से पहले पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी के अधिकारियों से मिली भगत कर उनकी सेवा कर एवं सहयोग से गजेंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह अशोक सिंह मुकेश राजू ने जबरन कब्जा कर लिया जिनका पुलिस वालों ने पूर्ण सहयोग किया बिना पुलिस के सहयोग से कब्जा करना कठिन था उक्त पुलिस अधिकारी गण ने कब्जा करवाने में पूरी-पूरी मदद की है जो एक फौजदारी जुर्म है इस तरह व्यक्तियों के अतिरिक्त पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी के अधिकारीगण श्री मदन कड़वा वथाना पत्रकार कॉलोनी थाना प्रभारी विक्रम सिंह जांच अधिकारी थाना पत्रकार कॉलोनी व अशोक सिपाही 8 ,10 सिपाही जो की सिविल ड्रेस में थे एवं डिप्टी मानसरोवर वरुण पत्र वह भी बराबर फौजदारी जुर्म के भागीदार है पुलिस अधिकारी गण उपरोक्त व्यक्तियों से मिली भगत कर बहुत बड़ा फौजदारी जुर्म किया है एवं सरकारी ड्यूटी का उल्लंघन किया गया है जो इस प्रकार से फौजदारी जुर्म की परिधि में आता है यह है कि विवाद ग्रस्त जमीन खसरा नंबर 419, 420, को वर्तमान विवाद समय में माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष विचार दिन है वर्तमान समय में दिनांक 5 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश होने का फायदा उठाते हुए मुलजिमान ने विवाद ग्रस्त भुक्कड़ों पर जबरन कब्जा कर लिया जिसमें पुलिस अधिकारियों ने पूर्ण रूप से मदद की है यह है कि उक्त खसरा नंबर 419 ,420, के संबंध में जेडीए जयपुर के समस्त अधिकारी गण मिले हुए हैं जो प्रार्थी उसके परिवार की पेतीक जमीन का बिना कोई विक्रय नहीं होते हुए भी फर्जी सोसाइटी पट्टों को नियमित कर प्रार्थी उसके परिवार की लगभग 100 करोड रुपए की जमीन को खुर्द कर रहे हैं वह भारी मात्रा में रिश्वत लेकर अवैध पट्टा जारी कर रहे हैं जिसमें प्रार्थी व उसका परिवार आहट है जेडीए के जॉन उपायुक्त जेडीए आयुक्त जेडीए सचिव जॉन 19 का एटीपी तहसीलदार पटवारी अन्य जेडीए के क्रमिक जो इस फर्जी वाले में मिले हुए हैं उनके खिलाफ पहले से प्रकरण चल रहा है जिसकी जांच की जाए जानकारी के अनुसार नियम अनुसार उपरोक्त विवादित जमीन पर गजेंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह अशोक सिंह मुकेश राजू नरपत सिंह एवं थाना पत्रकार कॉलोनी के पुलिस अधिकारी गण ने कब्जा करना करवाने में अभियुक्त गणों का मदद की है उनके खिलाफ जाता फौजदारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर एसओजी क्राइम ब्रांच से निरपक्ष जांच कराई जावे दोषी पाए जाने पर उपरोक्त व्यक्तियों के अधिकारियों को कठिन कठोर दण्ड से दंडित किया जावे प्रार्थी जांच में पूरी-पूरी मदद करने को तैयार है एवं विवादगसत भूखंड पर नियम अनुसार कब्जा कराया जावे2
- Post by Osho rajneesh1
- mobile ki display repairing karna sikiya hkitjaipur 9982055449 mobile repairing course in jaipur1
- श्री परमानंद दास जी महाराज लाइव दर्शन दिनांक 0101 20261