Shuru
Apke Nagar Ki App…
बोड़ला इलाका में पहुँचा जंगली हाथी,क्षेत्र में दहशत वन विभाग ने ड्रोन कैमरा से की जा रही निगरानी,ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
Jeevan Yadav
बोड़ला इलाका में पहुँचा जंगली हाथी,क्षेत्र में दहशत वन विभाग ने ड्रोन कैमरा से की जा रही निगरानी,ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- बेमेतरा जिले के सजा थाना अंतर्गत सजा को दवा के निकट स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक में सीमेंट भार हुआ था। बताया जा रहा है कि ट्रक बड़ौदा बाजार जिले से सीमेंट लेकर राजनांदगांव जा रही थी इसी बीच सजा के पास एक पिकअप वाहन अचानक से आ गया जिसको बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं पहुंची है।1
- ग्राम देवकिरारी में आधी रात बाइक लेकर निकले बालक की सड़क दुर्घटना में मौत बिल्हा पुलिस ने शव पीएम के पश्चात परिजनों को सोपा शनिवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा क्षेत्र के ग्राम देव किरारी में रहने वाले कोटवार का पोता आधी रात बाइक लेकर घर से निकला था इस दौरान स्वजन गहरी नींद में सो रहे थे कुछ देर बाद पुलिस की टीम कोटवार के घर पहुंची पुलिस के साथ जब कोटवार मौके पर पहुंचे तो उन्होंने अपने पोते की पहचान की1
- मैं जब जुगल किशोर यादव & सरिता यादव के घर सैदा जाकर अपना दिया हुआ पैसा 1 एक लाख 50 हजार रुपए वापस को मांगी तो वह म बदतमीजी से बात करने लग गया अश्लील गाली गलौज मारपीट करने का धमकी देता है पैसा नहीं दूंगा जो करना है कर ले बोलता है और दोबारा पैसा मांगा तो झूठ प्रकरण कर्ज के केस में फंसा देने व आत्महत्या कर लेने की धमकी देता है और नाम लगाकर फसा दूंगा बोलता है पुलिस वगैरा से नहीं डरता हूं यह भी सब बोलता है जहां जाना है वहां चले जाओ बोलता है मैं किसी से नहीं डरता हूं बोलता है जुगल किशोर यादव के द्वारा दिए धमकी से मैं भयभीत हूं इसलिए उक्त घटना की शिकायत करती हूं जुगल किशोर यादव सरिता यादव के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही की जाये मेरी छत्तीसगढ़ प्रशासन बिलासपुर पुलिस सकरी पुलिस प्रशासन से निवेदन है अतः आप सभी से निवेदन है की यह व्यक्ति से आप सभी सावधान रहें सतर्क रहें किसी तरह का पैसे का लेनदेन ना करें / 🙏🏻😔1
- Post by Raypur News 🗞️📰1
- जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में तेज़ रफ्तार थार वाहन द्वारा दो लोगों को जोरदार टक्कर मारने की घटना सामने आई है। थार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद पुलिस ने थार चालक मनीष को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।1
- लोगों को न के बराबर कौशल और विरासत में मिली अहंकार से बेवकूफ़ बनाना—😏 यही हैं राहुल गांधी, भारतीय राजनीति के “राजा बाबू।” 🤣🤣🤣🤣🤣1
- नयापारा चकरभाठा के मुक्तिधाम मे जिंदा के साथ मुर्दे भी सुनते हैं रामायण पिछले 4 सालो से होते आ रहा ये अनोखा आयोजन आज रविवार की सुबह 7:00 बजे हाई कोर्ट बोदरी नयापारा चकरभाठा के मुक्तिधाम के सेवकों से मिली जानकारी के अनुसार आपने जिंदा लोगों को भागवत और रामकथा सुनते तो खूब देखा सुना होगा.लेकिन आज हम आपको ऐसी जगह लेकर चलेंगे जहां पर मुर्दे राम कथा सुनते हैं. सुनने में अजीब जरूर लगे लेकिन हकीकत यही है.आइए जानते हैं इस खबर मे जहाँ मुर्दों को रामायण सुनने का सौभाग्य मिलता है. राम नाम सत्य है..ये लाइनें अक्सर आपने अर्थी यात्रा के दौरान लोगों के मुंह से सुनी होगी.हिंदू धर्म में माना जाता है कि राम का नाम लेने मात्र से मनुष्य को मुक्ति मिल जाती है. जिन्हें कहीं शरण नहीं मिलता उन्हे प्रभु श्रीराम के चरणों में जगह मिलती है. भगवान राम की भक्ति में डूबे भक्त अपने घरों, मंदिर और पूजा स्थलों में अखंड रामायण का पाठ करवाते हैं. जिन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठे होते हैं.आज हम आपको ऐसे ही रामायण पाठ के बारे में बताने जा रहे हैं.लेकिन ये पाठ किसी मंदिर या सार्वजनिक स्थल में नहीं बल्कि श्मशान मुक्तिधाम में कराया जाता है.जहां इंसानों के साथ मुर्दे भी रामायण पाठ का श्रवण करते हैं. बिलासपुर से कुछ दूरी पर स्थित है चकरभाठा.जहां हाईकोर्ट के पीछे नगर पालिका बोदरी का वार्ड क्रमांड 4 आता है.इस क्षेत्र को लोग नयापारा के नाम से जानते हैं. नयापारा इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि मनुष्य की अंतिम यात्रा यहां बने श्मशान घाट में आकर समाप्त हो जाती है. पहली नजर में यहां के श्मशान घाट को देखने पर आपको लगेगा कि किसी बड़े पार्क में घूमने आए हो.लेकिन ये श्मशान घाट है जहां मुर्दों को अंतिम विदाई दी जाती है. इस श्मशान घाट में पिछले 4 साल से अनोखा आयोजन हो रहा है.यहां के आम जनता के सहयोग से श्मशान घाट में ही रामायण पाठ का आयोजन कराया जाता है. जिसमें रामायण पाठ करने वाली कई मंडली आती है.शनिवार की शाम छह बजे से लेकर अगले दिन रविवार सुबह 6 बजे तक श्मशान घाट में रामायण का पाठ किया गया.जिसे सुनने के लिए आसपास के लोगों के साथ बच्चे और बूढ़े भी बेहिचक श्मशान घाट में चले आते हैं.श्मशान घाट को लेकर ना तो किसी के मन में कोई सवाल उठता है और ना ही किसी तरह का डर. मन में सिर्फ एक ही इच्छा रहती है जीते जी हमें भी राम नाम का जाप करने सौभाग्य मिले. :इस अनोखे रामायण पाठ कराने वाले नगर के आयोजन समिती का मानना है कि इंसान जीते जी राम कथा सुन सकता है. लेकिन कलयुग में काम और पैसे कमाने की आपाधापी में कई लोग ईश्वर भक्ति से दूर रहते हैं. ऐसे में जब उनकी मौत होती है तो कहीं ना कहीं उनको मोक्ष नहीं मिलता.ऐसे ही मृत आत्माओं की शांति के लिए श्मशान घाट में रामायण पाठ का आयोजन पिछले 4 सालो से होता आ रहा है.ताकि रात भर रामभजन के माध्यम से मृतात्माओं को वैतरणी पार कराई जा सके.नगर के आयोजन समिती का कहना है कि इस मुक्तिधाम को संवारने का काम छेत्र के गडमान्य नागरिक पिछले 9 वर्षों से करते आ रहें है. इसके साथ ही साल में एक बार यहां रामायण आयोजित होता है. ''श्मशान घाट में लोगों को आना अच्छा लगता है.हमारा मानना है कि जीते जी लोग अच्छी जगहों पर जाते हैं.इसलिए मरने के बाद भी लोगों को अच्छी जगह में स्थान मिलना चाहिए.इसके लिए राम का नाम ही सहारा है.क्योंकि अंतिम समय में राम का नाम लेने से मुक्ति मिल जाती है.तो यदि मरने के बाद रामनाम सुना जाए तो महामुक्ति मिलती है.'' साथी 12 घटा चले इस रामायण में भंडारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करते हैं जहाँ रात भर रहती है रौनक :नगर पंचायत बोदरी का श्मशान घाट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी है.यदि कोई यहां पहली बार आएगा तो उसे बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि ये एक श्मशान घाट है.हर तरफ सुंदर फूल के पौधे,हरी भरी घास पेड़ पौधे और फाउंटेन देखने के बाद हर किसी को ये जगह एक गार्डन के रूप में नजर आती है.लेकिन ये असल में श्मशान घाट है.जिसे यहां के स्थानीय लोगों ने सजाया और संवारा है. सबसे बड़ी बात की जब से नयापारा के श्मशान घाट में रामायण का पाठ प्रारंभ किया गया है इसे देखकर छत्तीसगढ़ के कई श्मशान घाट में भी इसी तरह से रामायण का पाठ करवाया जाता है रामायण पाठ को सफल बनाने में क्षेत्रीय लोगों एवं समिति की आम भूमिका रहती है इस वर्ष के रामायण पाठ में लगभग 12 गांव के रामायण मंडलियों ने हिस्सा लिया जिन्हें समिति के द्वारा श्रीफल और प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानीय किया गया रामायण मण्डलीयों के नाम इस प्रकार है1
- अस्पताल के सामने कचरा जलाने का खेल जारी, 2 दिन पहले खबर के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई भिलाई-3 चरौदा के मणिकंचन केंद्र (वार्ड क्र. 15, बजरंग पारा) में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा लगातार कचरा जलाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर मुद्दे पर 2 दिन पहले भी समाचार प्रकाशित किया गया था, बावजूद इसके नगर निगम ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अस्पताल के ठीक सामने कचरा जलने से उठता जहरीला धुआँ पूरे इलाके में फैल रहा है। यह धुआँ मरीजों, बच्चों, बुज़ुर्गों और स्थानीय रहवासियों की सेहत पर सीधा असर डाल रहा है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आवारा मवेशी तक जलते कचरे के बीच खड़े हैं, जो प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करता है। एक ओर महापौर निर्मल कोसरे और कमिश्नर डी.एस. राजपूत शहरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, तो दूसरी ओर निगम के ही कर्मचारी नियमों को खुलेआम जला रहे हैं—शाब्दिक रूप से भी और नैतिक रूप से भी। सबसे बड़ा सवाल अब यह है— ❓ जब मीडिया में खबर आने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती ❓ जब अस्पताल के सामने प्रदूषण फैलाने वालों पर कोई रोक नहीं ❓ तो आम जनता आखिर किससे न्याय की उम्मीद करे? यह मामला अब सिर्फ स्वच्छता नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन चुका है। नगर निगम को चाहिए कि— तत्काल कचरा जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करे और यह बताए कि पहले छपी खबर पर अब तक क्या कदम उठाए गए? अगर अब भी चुप्पी रही, तो यह माना जाएगा कि प्रशासन जनता की सेहत से ज़्यादा कागज़ी अपील और वसूली में व्यस्त है। ✍️ मुद्दों पर बात, स्वतंत्रता के साथ विनोद कुमार पाण्डे (स्वतंत्र न्यूज़ छत्तीसगढ़)1
- Post by Purushottam verma1