Shuru
Apke Nagar Ki App…
भूत-प्रेत का साया बताकर 22 वर्षीय महिला से दुष्कर्म। उपचार के नाम पर दो बुजुर्ग तांत्रिकों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार।
अमित श्रीवास्तव
भूत-प्रेत का साया बताकर 22 वर्षीय महिला से दुष्कर्म। उपचार के नाम पर दो बुजुर्ग तांत्रिकों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार।
- Pramod opretorRobertsganj, Sonbhadrafarji baba ke chakar me hua19 hrs ago
- Bhairam KiradePandhana, East Nimar💣11 hrs ago
- Bk69Bhognipur, Kanpur Dehat💣17 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Kanpur interview: साकेत सेंगर भूल गांव के लिए भगवान का दूसरा रूप!1
- कानपुर – बीजेपी जिला मंत्री की पिटाई कानपुर से बड़ी खबर सामने आई है… बिधनू थाने के पास बीजेपी के जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा के साथ दबंगों ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि पांच बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित का आरोप है कि उनकी कार के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फोटो लगी होने पर हमलावर भड़क गए और इसी बात को लेकर मारपीट की। फिलहाल पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला बिधनू थाना क्षेत्र के नौबस्ता-सागर हाईवे का है। VO (वॉइस ओवर) घटना उस समय हुई जब बीजेपी जिला मंत्री प्रणव कुशवाहा अपनी कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पांच बाइक सवार दबंगों ने उनकी कार को रोक लिया। आरोप है कि कार के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फोटो देखकर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद दबंगों ने प्रणव कुशवाहा के साथ जमकर मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित सीधे बिधनू थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। BYTE – प्रणव कुशवाहा (जिला मंत्री, बीजेपी) "मैं अपनी गाड़ी से जा रहा था, तभी पांच लोग बाइक से आए और मुझे रोक लिया। गाड़ी के पीछे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी की फोटो लगी थी, उसी को देखकर गाली देने लगे। फिर बिना वजह मेरे साथ मारपीट की। मैंने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और कार्रवाई की मांग की है।" #publucnews #publicshuru #anoopnishadpatrakar #kanpurbreaking1
- नेत्र दानियों की नगरी कृष्णा नगर से खत्म करो 225 वा नेत्रदान संपन्न कानपुर संवाददाता आशीष श्रीवास्तव।आज दिनांक 17 जनवरी 2026 दिन शनिवार को कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की कृष्णा नगर निवासिन श्रीमती निशि भाटिया (65 वर्ष ) पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार भाटिया का देर रात निधन हो गया ।स्वर्गीय श्रीमती निशि भाटिया (65 वर्ष)के देहावसान के बाद उनकी पुत्री श्रीमती शिखा भाटिया ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती निशा भाटिया 65 वर्ष के नेत्रदान हेतु नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया से संपर्क किया । नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया की सूचना पर कानपुर मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन के निर्देश पर कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शिवांशी एवं डॉ मोनिका सिंह ने स्वर्गीय श्रीमती निशि भाटिया के निवास कृष्णा नगर में पहुंचकर देर रात दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए ,जिसे दो लोगों को प्रत्यारोपित कर रोशनी प्रदान की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस परिवार से या तीसरा नेत्रदान है ,नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्रदान के समय पुत्री शिखा भाटिया, रिचा भाटिया, दामाद राजीव भाटिया,नेत्रदान सहयोगी श्री सुमित भाटिया ,श्री राघव भाटिया ,श्री सुदेश भाटिया, श्री गुलशन भाटिया श्री अशोक भाटिया एवं नेत्र दानी के परिजन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । नेत्रदान प्रेरक मदनलाल भाटिया ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नेत्रदान की प्रक्रिया बहुत ही सरल ,आसन एवं पारदर्शी है ।कोई भी व्यक्ति मरणोपरांत अपने नेत्रदान का संकल्प ले सकता है । नेत्रदान हेतु नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया के मोबाइल नंबर 9336 1287 34 पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है ।3
- 🙏🚩 समस्त क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार, 🙏 मकर संक्रांति के पावन अवसर पर, 📍 पनकी आवास विकास नहर पुल स्थित दुर्गा मंदिर में, 🍛 विशाल भंडारे का आयोजन आज दिनांक 16.01.2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ✨ क्षेत्रवासियों की भारी उपस्थिति, 🙏 सहयोग और आशीर्वाद से, यह धार्मिक आयोजन भव्य एवं सफल रहा। आप सभी के सहयोग से ही धर्म, सेवा और संस्कार की यह परंपरा निरंतर आगे बढ़ रही है। 🚩 #जय_जय_श्री_राम 🚩 #मकर_संक्रांति #विशाल_भंडारा #दुर्गा_मंदिर #धार्मिक_आयोजन #प्रसाद_सेवा #क्षेत्रवासी #SanatanDharma #JaiShriRam 🚩 #mrkushalgupta #everyone #panki_kanpur1
- भूत-प्रेत का साया बताकर 22 वर्षीय महिला से दुष्कर्म। उपचार के नाम पर दो बुजुर्ग तांत्रिकों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी गिरफ्तार।1
- Post by Surya Shukla Jana list1
- आज शनिवार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने जिला अधिकारी उन्नाव को दिया ज्ञापन सदर विधानसभा के अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र की सरिया मिल रिमझिम फैक्ट्री से फैल रहा सिंह रोसी वार्ड नंबर 2मोहल्ले एवं आसपास की आबादी में प्रदूषण,/प्रदूषण काला जल जनस्वास्थ्य और खेती पर संकट उन्नाव। अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सरिया मिल रिमझिम फैक्ट्री की चिमनियों से निकल रहे प्रदूषण से आसपास के रिहायशी और कृषि क्षेत्रों पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण के कारण घरों की छतों, पानी की टंकियों और घरेलू वस्तुओं पर काली परत/पाउडर जम रही है, जबकि खेतों में फसलों की उपज प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदूषण से बच्चों और बुजुर्गों में खांसी, दमा, आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और त्वचा संबंधी रोग बढ़ रहे हैं। किसानों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।प्राथमिक दृष्टया मिल द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी से मिल का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि क्षेत्रवासियों को प्रदूषण से राहत मिल सके l4
- Happy Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर एम ब्लॉक में खिचड़ी भोज, उमड़ा जनसैलाब!1