Shuru
Apke Nagar Ki App…
मूर्ति स्थापना स्थल पर तोडफ़ोड़, ग्राम चौन्दाटोला में मरारमाली एंव कुनबी समाज में उपजा विवाद देर रात्रि पहुंचा थाने,विधायक राजकुमार कर्राहे ने पुलिस अधीक्षक से मामले के सुलझाने को लेकर की चर्चा,,,,
INDRAJEET SINGH DASHMER
मूर्ति स्थापना स्थल पर तोडफ़ोड़, ग्राम चौन्दाटोला में मरारमाली एंव कुनबी समाज में उपजा विवाद देर रात्रि पहुंचा थाने,विधायक राजकुमार कर्राहे ने पुलिस अधीक्षक से मामले के सुलझाने को लेकर की चर्चा,,,,
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏11 hrs ago
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- *शासकीय धान का परिवहन कर रहे चलते ट्रक मे लगी आग, ट्रक का पिछला हिस्सा और धान पूरी तरह जलकर हुई खाक* *चालक ने कूदकर बचाई जान, गोंदिया-बालाघाट-सिवनी नेशनल हाइवे 543 के ग्राम खुरसोड़ी की है घटना*1
- चौंदाटोला में प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने सामने विधायक प्रशासन के समझाइश के बाद भी मामले का हल नहीं लांजी। जनपद पंचायत लांजी अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में क्षत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा स्थापना के स्थान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला राजस्व विभाग व पुलिस थाने तक पहुंच गया। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में कुनबी समाज द्वारा संभाजी महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था किन्तु मरार समाज के लोगों द्वारा इसका विरोध करते हुए एसडीएम कार्यालय में निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिये आवेदन दिया गया था। जिस पर तहसील न्यायालय द्वारा 8 जनवरी को स्थगन आदेश भी जारी कर दिया गया किन्तु मरार समाज द्वारा स्थगन आदेश लेकर लांजी थाने में भी आवेदन किया गया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा मौका स्थल की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। परंतु 8 जनवरी की रात्रि 10 बजे के आसपास मरार समाज के लोगों द्वारा मूर्ति स्थापना निर्माण स्थल पर पहुंचकर मूर्ति स्थापना हेतु बनाये जा रहे कॉलम को उखाड़कर फेंक दिया गया। जिससे रात्रि में दोनो ही समाज के लोगों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई और कुनबी समाज के लगभग सैकड़ा भर से अधिक ग्रामीण लांजी थाना पहुंचकर उपद्रवियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़े रहे। उक्त घटनाक्रम की शिकायत लेकर कुनबी समाज के लोग क्षेत्रिय विधायक राजकुमार कर्राहे के निवास पर भी रात 12 बजे पहुंचे और उन्हें घटना के संबंध में अवगत कराया। इसके पश्चात विधायक श्री कर्राहे ने पुलिस प्रशासन से चर्चा कर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिये थे। दिन भर बनी रही गहमागहमी, बैरंग लौटा प्रशासन.... उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन का अमला 9 जनवरी की सुबह 9 बजे ही ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला पहुंचा और दोनो पक्षों को समझाने का भरसक प्रयास में लगा रहा। परंतु ग्रामीण किसी भी शर्त पर किसी को सुनने तैयार नहीं थे। इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार भी मौका स्थल अपनी टीम के साथ पहुंचे परंतु उन्हें भी यहां निराशा ही हाथ लगी और वे भी वहां से बैरंग ही लौट गये। इसके पश्चात ग्राम चौंदाटोला के सभामंच स्थल पर भी सरपंच प्रतिनिधी और ग्रामीणों की कई घंटों तक चर्चा हुई किन्तु नतीजा सिफर रहा। समझाईश देने के बाद भी ग्रामीणों के नहीं मानने पर पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को लांजी थाना बुलाया, जिसमें भी मूर्ति स्थापित करने वाले पक्ष ने असहमति जताते हुए समझौते से इंकार कर दिया। वहीं देर शाम सरपंच प्रतिनिधी लक्ष्मण कावरे द्वारा इस मामले में विधायक राजकुमार कर्राहे से फोन पर चर्चा कर मामले का हल निकालने की गुहार लगाई। ताकि ग्राम में आपसी भाईचारा और सद्भावना का वातावरण बना रहे। इनका कहना है.... ग्राम पंचायत टेमनी के चौंदाटोला में मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद मामले की जानकारी मिली है। दोनो पक्षों को बुलाकर समझाईश देने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कमलचंद सिंहसार, एसडीएम लांजी1
- आगामी 18 जनवरी को मंडला में कुंभ स्थल पर आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन के आयोजन की तैयारी एवं रूपरेखा के संबंध में RSS कार्यालय में हुई बैठक Rss कार्यालय में आयोजित हुई बैठकआगामी 18 जनवरी को मंडला में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन के सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में शनिवार को शाम 5:30 बजे आरएसएस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सम्मेलन की व्यवस्थाओं, कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच संचालन, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग एवं अनुशासन से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन समिति ने बताया कि हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं गणमान्य नागरिकों के शामिल होने की संभावना है, जिसके मद्देनज़र सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण की जाएंगी। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। आयोजन समिति ने नागरिकों से सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की है।बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारी, स्वयंसेवक एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।1
- ‘हाथ नहीं लगाओ...’, चंद्रशेखर आजाद की पुलिस से जोरदार बहस.. मेरठ कांड से UP की राजनीति गरम हो चुकी है। कपसाड़ गांव में दलित लड़की का अपहरण, मां की हत्या के बाद इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस बीच जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर वहां पहुंचें तो उन्हें रोकने के लिए दिल्ली से मेरठ तक चार स्तरीय नाकेबंदी। इस बीच चंद्रशेखर की पुलिस से बहस भी हो गई #meerut #ChandrashekharAzad #uttarpradesh1
- जबलपुर :- बरेला मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा लगा लंबा जाम ट्रक और कंटेनर टकराए1
- कवर्धा : काली गार्डन स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग को खंडित कर मूर्ति को दूर फेंकने की घटना सामने आई है।1
- कवर्धा-सुधादेवी वाटिका में निर्माण एक छोटा सा शिव मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ (शिवलिंग) को किसी अज्ञात द्वारा खंडित कर दिया है । और यह मामला कोई पहला मामला नही है, जहां शिवलिंग को खंडित किया गया हो । इससे पूर्व भी इसी तरह से भगवान शिव की मूर्ति (शिवलिंग) को खंडित किये जा चुका है । जिले में यह वारदात समझ से परे है कि आखिर इस तरह से भगवान से खिलवाड़ क्यों और किस लिए किस मानसिकता को लेकर किये जा रहे है । पूर्व में घटित घटनाएं भी आज भी अनसुलझे है ।1
- मूर्ति स्थापना स्थल पर तोडफ़ोड़, ग्राम चौन्दाटोला में मरारमाली एंव कुनबी समाज में उपजा विवाद देर रात्रि पहुंचा थाने,विधायक राजकुमार कर्राहे ने पुलिस अधीक्षक से मामले के सुलझाने को लेकर की चर्चा,,,,1