Shuru
Apke Nagar Ki App…
दतिया नगर में आयोजित हिंदू सम्मेलन।
विकास वर्मा
दतिया नगर में आयोजित हिंदू सम्मेलन।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- मध्य प्रदेश के सट्टा किंग का आलीशान जमिनदोस हुआ1
- *इंदरगढ थाना पुलिस ने कट्टाधारी युवक को अवैध 5 कट्टो व जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार* ।। इंदरगढ़/दतिया... पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सूरज वर्मा के निर्देशन में जिले में दहशत फैलाने वाले कट्टाधारियों के विरुध्द धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय सेवढा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के व्दारा दिनांक 28.125.25 को एक आरोपी को अवैध 5 कट्टो व जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 28.12.25 मुखविर की सूचना पर से थाना इंदरगढ पुलिस तस्दीक हेतु नेतुआपुरा बाले ग्राउण्ड के पास पहुंची, पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हाथ में लिये थैला लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा जिसके कव्जे से अवैध 5 देशी हाथ के बने कट्टा (4 कट्टा 315 बोर के एवं 1 कट्टा 12 बोर) व जिन्दा राउण्ड बरामद कियें । आरोपी का नाम पता व लायसेंस पूछने पर आरोपी ने अपना नाम यश दुबे उर्फ चानू पुत्र विनोद दुबे उम्र 27 साल नि0 ग्राम जौनिया का होना बताया एवं हथियारों का लायसेंस नहीं होना बताया । जिसे मौके पर से गिरफ्तार किया गया । उक्त कट्टो को मौके पर जप्त किया गया । अपराध क्रमांक 412/25 धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । अवैध कट्टो के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही में *निरीक्षक गौरव शर्मा थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि अवतार सिंह यादव , प्रआर 187 रामनिवास गुर्जर, प्रआर 313 राघवेन्द्र गुर्जर , आर 764 भानुप्रताप दुबे , आर 470 केशव रजक , आर 291 पंकज उदैनिया , आर 412 लक्ष्मेन्द्र चौहान , आर 863 मंजेश त्यागी, आर 475 राघवेन्द्र, आर 268 प्रवीण परिहार,आर 34 अरविंद, सैनिक 139 रामनिवास यादव की सराहनीय भूमिका रही*।2
- BJP नेता की गुंडा दर्जी #viral #crime1
- डबरा : ग्राम पंचायत पलायछा में सरपंच के उप चुनाव में भीषण सर्दी में भी मतदाता बड़ी संख्या में पहुंच रहे मतदान करने, प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच चल रहा मतदान , तहसीलदार धीरज सिंह परिहार,सहित कई अधिकारी पुलिस बल मौजूद1
- Post by Digendra Bajpai1
- जिसको इज्जत हजम ना हो उसको हाजमोला दो उसके बाद भी हजम ना हो तो सेवा में 🥿👞👠#1
- 👉फ्री में जानिए लीवर की सच्चाई डॉ. हेमंत जैन के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 113 मरीजों ने कराई फाइब्रोस्कैन जांच। 👉दतिया। बदलती जीवनशैली और असंतुलित खानपान के चलते लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। इसी उद्देश्य से आमजन को जागरूक करने और समय रहते सही जांच उपलब्ध कराने के लिए रविवार को डॉ. हेमंत जैन क्लिनिक, विद्या विहार कॉलोनी, चेतन्यपुरी आश्रम हनुमान गढ़ी के पास निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं लीवर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर अपनी सेहत की जांच कराई।शिविर के दौरान कुल 113 मरीजों ने परामर्श के साथ-साथ अत्याधुनिक फाइब्रोस्कैन मशीन से निःशुल्क लीवर जांच करवाई। सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि लोगों में लीवर स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कुमार जैन ने बताया कि वर्तमान समय में जंक फूड का बढ़ता सेवन, शारीरिक श्रम में कमी, मोटापा, अनियमित दिनचर्या और नशे की आदतें फैटी लिवर, मधुमेह, उच्च कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और हृदय रोग जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म दे रही हैं। उन्होंने कहा कि फाइब्रोस्कैन एक आधुनिक और सुरक्षित जांच तकनीक है, जिसके माध्यम से मात्र कुछ ही मिनटों में लिवर में फैट की मात्रा, फाइब्रोसिस (लिवर की सख्ती) और लिवर की वास्तविक स्थिति का सही आकलन किया जा सकता है। इससे डॉक्टरों को मरीज के उपचार की सही दिशा तय करने में मदद मिलती है। शिविर में केवल लीवर जांच ही नहीं, बल्कि मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर स्तर और सामान्य स्वास्थ्य जांच भी की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर मरीजों को आवश्यक दवाइयां दी गईं और साथ ही उन्हें संतुलित आहार अपनाने, नशामुक्त जीवनशैली, वजन नियंत्रण तथा नियमित योग एवं व्यायाम करने की विस्तृत सलाह दी गई, चिकित्सकों ने यह भी बताया कि यदि फैटी लिवर का समय रहते पता चल जाए, तो अनुशासित दिनचर्या और सही इलाज से आगे चलकर होने वाली गंभीर जटिलताओं और लिवर सिरोसिस जैसी जानलेवा स्थिति से बचा जा सकता है।1
- मध्य प्रदेश के जिला अशोक नगर मैं बुलडोजर की कार्यवाही सट्टा किंग आजाद के पैलेस पर बुलडोजर की कार्रवाई देखें1
- BJP नेता अशोक सिंह1