*इंदरगढ थाना पुलिस ने कट्टाधारी युवक को अवैध 5 कट्टो व जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार* ।। इंदरगढ़/दतिया... पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सूरज वर्मा के निर्देशन में जिले में दहशत फैलाने वाले कट्टाधारियों के विरुध्द धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय सेवढा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के व्दारा दिनांक 28.125.25 को एक आरोपी को अवैध 5 कट्टो व जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 28.12.25 मुखविर की सूचना पर से थाना इंदरगढ पुलिस तस्दीक हेतु नेतुआपुरा बाले ग्राउण्ड के पास पहुंची, पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हाथ में लिये थैला लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा जिसके कव्जे से अवैध 5 देशी हाथ के बने कट्टा (4 कट्टा 315 बोर के एवं 1 कट्टा 12 बोर) व जिन्दा राउण्ड बरामद कियें । आरोपी का नाम पता व लायसेंस पूछने पर आरोपी ने अपना नाम यश दुबे उर्फ चानू पुत्र विनोद दुबे उम्र 27 साल नि0 ग्राम जौनिया का होना बताया एवं हथियारों का लायसेंस नहीं होना बताया । जिसे मौके पर से गिरफ्तार किया गया । उक्त कट्टो को मौके पर जप्त किया गया । अपराध क्रमांक 412/25 धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । अवैध कट्टो के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही में *निरीक्षक गौरव शर्मा थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि अवतार सिंह यादव , प्रआर 187 रामनिवास गुर्जर, प्रआर 313 राघवेन्द्र गुर्जर , आर 764 भानुप्रताप दुबे , आर 470 केशव रजक , आर 291 पंकज उदैनिया , आर 412 लक्ष्मेन्द्र चौहान , आर 863 मंजेश त्यागी, आर 475 राघवेन्द्र, आर 268 प्रवीण परिहार,आर 34 अरविंद, सैनिक 139 रामनिवास यादव की सराहनीय भूमिका रही*।
*इंदरगढ थाना पुलिस ने कट्टाधारी युवक को अवैध 5 कट्टो व जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार* ।। इंदरगढ़/दतिया... पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सूरज वर्मा के निर्देशन में जिले में दहशत फैलाने वाले कट्टाधारियों के विरुध्द धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय सेवढा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के व्दारा दिनांक 28.125.25 को एक आरोपी को अवैध 5 कट्टो व जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 28.12.25 मुखविर की सूचना पर से थाना इंदरगढ पुलिस तस्दीक हेतु नेतुआपुरा बाले ग्राउण्ड के पास पहुंची, पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हाथ में लिये थैला लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा जिसके कव्जे से अवैध 5 देशी हाथ के बने कट्टा (4 कट्टा 315 बोर के एवं 1 कट्टा 12 बोर) व जिन्दा राउण्ड
बरामद कियें । आरोपी का नाम पता व लायसेंस पूछने पर आरोपी ने अपना नाम यश दुबे उर्फ चानू पुत्र विनोद दुबे उम्र 27 साल नि0 ग्राम जौनिया का होना बताया एवं हथियारों का लायसेंस नहीं होना बताया । जिसे मौके पर से गिरफ्तार किया गया । उक्त कट्टो को मौके पर जप्त किया गया । अपराध क्रमांक 412/25 धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । अवैध कट्टो के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही में *निरीक्षक गौरव शर्मा थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि अवतार सिंह यादव , प्रआर 187 रामनिवास गुर्जर, प्रआर 313 राघवेन्द्र गुर्जर , आर 764 भानुप्रताप दुबे , आर 470 केशव रजक , आर 291 पंकज उदैनिया , आर 412 लक्ष्मेन्द्र चौहान , आर 863 मंजेश त्यागी, आर 475 राघवेन्द्र, आर 268 प्रवीण परिहार,आर 34 अरविंद, सैनिक 139 रामनिवास यादव की सराहनीय भूमिका रही*।
- *इंदरगढ़ पुलिस ने गुम हुए छः मोबाइल किये बरामद...एसडीओपी एवं थाना प्रभारी ने मोबाइल मालिक को किए सुपुर्द* इन्दरगढ़/दतिया.... दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना पुलिस ने चोरी के सामान की पतारसी हेतु चलाए गए अभियान के तहत गुम हुए 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों की अनुमानित कीमत लगभग सवा लाख रुपये बताई जा रही है। ये सभी फोन CEIR पोर्टल के माध्यम से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा चलाए जा रहे मोबाइल बरामदगी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एसडीओपी सेवड़ा अजय चानना एवं थाना थाना प्रभारी गौरव शर्मा ने सभी मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल सुपुर्द किय, इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी आरक्षक प्रवीण परिहार अरविंद एवं भानु दुबे की अहम भूमिका रही।।3
- डबरा (ग्वालियर)मध्य प्रदेश गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन सिक्ख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के 369 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर डबरा में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया l गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर के उपलक्ष्य में स्टेशन रोड पर स्थित गुरुद्वारा को कमेटी द्वारा बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है , जहां पंजाब से आए जत्थे द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति दी गई वही आज सुबह स्टेशन रोड गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया जो चीनौर रोड गुरुद्वारा, जवाहर गंज ,सुभासगंज, सराफा बाजार, झांसी रोड होते हुए पुनः स्टेशन रोड गुरुद्वारा पहुंचा जहां इसका समापन किया गया ,जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया वहीं इस नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में सिक्ख समाज के महिला पुरुष एवं बच्चे भी शामिल हुए।2
- Post by Digendra Bajpai1
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बड़ा फेरबदल प्रांत प्रचारक के स्थान पर राज्य प्रचारक बनाने की संभावना।1
- जिसको इज्जत हजम ना हो उसको हाजमोला दो उसके बाद भी हजम ना हो तो सेवा में 🥿👞👠#1
- चिकन फिश फ्राई विवाद गर्माया, थाने में टी आई ने बंद कमरे में लगाई पिटाई बोले बकील, एस एस पी ने टी आई समेत 5 को किया लाइन हाजिर। #NewsImpact #GwaliorNews #gwaliorcity Gwalior Police News Impact बढ़ते ग्वालियर की बढ़ती आवाज.. अभी Follow करें1
- सोमवार को धूमेश्वर महादेब के सुबह के प्रातःकाल आरती के दर्शन .... हर हर महादेव .... #धूमेश्वर #dhoomeshwar Dhoomeshwar Mahadev Temple #dhumeshwar @highlight K.k. Sharma1
- *इंदरगढ थाना पुलिस ने कट्टाधारी युवक को अवैध 5 कट्टो व जिंदा राउण्ड के साथ किया गिरफ्तार* ।। इंदरगढ़/दतिया... पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया सूरज वर्मा के निर्देशन में जिले में दहशत फैलाने वाले कट्टाधारियों के विरुध्द धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी महोदय सेवढा अजय चानना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के व्दारा दिनांक 28.125.25 को एक आरोपी को अवैध 5 कट्टो व जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया । *घटना का संक्षिप्त विवरण* - दिनांक 28.12.25 मुखविर की सूचना पर से थाना इंदरगढ पुलिस तस्दीक हेतु नेतुआपुरा बाले ग्राउण्ड के पास पहुंची, पुलिस को देखकर एक व्यक्ति हाथ में लिये थैला लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा जिसके कव्जे से अवैध 5 देशी हाथ के बने कट्टा (4 कट्टा 315 बोर के एवं 1 कट्टा 12 बोर) व जिन्दा राउण्ड बरामद कियें । आरोपी का नाम पता व लायसेंस पूछने पर आरोपी ने अपना नाम यश दुबे उर्फ चानू पुत्र विनोद दुबे उम्र 27 साल नि0 ग्राम जौनिया का होना बताया एवं हथियारों का लायसेंस नहीं होना बताया । जिसे मौके पर से गिरफ्तार किया गया । उक्त कट्टो को मौके पर जप्त किया गया । अपराध क्रमांक 412/25 धारा 25(1)ए आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । अवैध कट्टो के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है । उक्त कार्यवाही में *निरीक्षक गौरव शर्मा थाना प्रभारी इंदरगढ, उनि अवतार सिंह यादव , प्रआर 187 रामनिवास गुर्जर, प्रआर 313 राघवेन्द्र गुर्जर , आर 764 भानुप्रताप दुबे , आर 470 केशव रजक , आर 291 पंकज उदैनिया , आर 412 लक्ष्मेन्द्र चौहान , आर 863 मंजेश त्यागी, आर 475 राघवेन्द्र, आर 268 प्रवीण परिहार,आर 34 अरविंद, सैनिक 139 रामनिवास यादव की सराहनीय भूमिका रही*।2