Shuru
Apke Nagar Ki App…
भोजपुर के संदेश प्रखंड के अंतर्गत संदेश के देवी माँ का पूजा करने हाथ में खप्पर लेकर निकले श्रद्धालु भक्त। यह पूजा लगभग 100वर्षो से होते चला आ रहा है। ये लोग इस तरह से पूजा करते हुवे खप्पर लेकर गंगा माँ में जाकर प्रवाहित कर देते हैं। इस पूजा में BJP के वरिष्ठ नेता सोनू कुमार गुप्ता सहित अन्य नेता कार्यकर्त्ता वो ने भाग लिया।
राम शरण शर्मा पत्रकार
भोजपुर के संदेश प्रखंड के अंतर्गत संदेश के देवी माँ का पूजा करने हाथ में खप्पर लेकर निकले श्रद्धालु भक्त। यह पूजा लगभग 100वर्षो से होते चला आ रहा है। ये लोग इस तरह से पूजा करते हुवे खप्पर लेकर गंगा माँ में जाकर प्रवाहित कर देते हैं। इस पूजा में BJP के वरिष्ठ नेता सोनू कुमार गुप्ता सहित अन्य नेता कार्यकर्त्ता वो ने भाग लिया।
- UUser7369Behea, Bhojpur😡on 15 August
- UUser7525Karsar🙏on 9 August
More news from Bihar and nearby areas
- 40 साल से किसी ने कब्जा कर रखा था जमीन को भागलपुर कोर्ट ने आज बाजा के साथ मेन जमीन मालिक को जमीन कब्ज़ा दिलवाया सही कहाँ गया हैँ सत्य को परेशान कर सकते है लेकिन हरा नहीं सकते जीत सदा सच की होती है ! #bhaglpur #bhagalpurcort #jminviwad #sunwai #bedakhljamin #RRPNEWS #REPORTRRAUSHANPATEL1
- Post by Nitish kumar (arwal)1
- भू माफिया, दबंग और गुंडों की दिन दहाड़े की जा रही घुस पैठ जिसका विरोध करने पर इनलोगों के द्वारा मेरे घर के किसी भी सदस्य या सदस्यों की हत्या की जा सकती है जिस प्रकार दिन दहाड़े हत्या करने की मंशा से सैंकड़ो ग्रामीण के बीच आपराधिक घटना का अंजाम दिया गया था1
- कवर्धा में नवविवाहिता की लाश घर के सेप्टिक टैंक में मिली थी। पुलिस हत्या का खुलासा कर दिया है। ससुर ने ही बहू को मारकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया था। आरोपी ने बहू को कीटनाशक दवा पिलाने के बाद गला दबाकर मारा था। पुलिस ने आरोपी ससुर जहल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बताया कि बेटे ने लव मैरिज की थी। लड़की दूसरी जाति की होने से वह इस रिश्ते के खिलाफ था। इसी कारण उसने वारदात को अंजाम दिया।1
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- सागरपुर मिडिल स्कूल में जिला एवं प्रखंड स्तर पर अव्वल आए बच्चों का हुआ सम्मान मखदुमपुर ।।प्रखंड के मिडिल स्कूल सागरपुर के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि विद्यालय के दो प्रतिभावान छात्र कुमार मंगलम एवं सत्यजीत कुमार ने अपनी मेधा और परिश्रम से प्रखंड एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन दोनों छात्रों ने प्रखंड स्तर पर आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में, जिसका विषय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” था, उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इसके पश्चात जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन उल्लेखनीय उपलब्धियों के उपलक्ष्य में शनिवार को विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने दोनों होनहार छात्रों को सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को एक स्मृति कप प्रदान किया गया तथा मिठाई खिलाकर विशिष्ट तालियों के साथ उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों छात्रों ने शनिवार को भी वाणावर महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लगातार मिल रही सफलता से यह स्पष्ट होता है कि कुमार मंगलम और सत्यजीत कुमार न केवल अध्ययनशील हैं, बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक मंचों पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। विद्यालय परिवार को इन दोनों छात्रों पर गर्व है और आशा है कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।1
- देवधारी श्री पैलेस में खुला केसर गार्डन रसोई रेस्टोरेंट।विधायक प्रतिनिधि ने किया भव्य उद्घाटन1
- सम्राट चौधरी देख लो आँख फाड़ के तुम्हारा पुलिस निर्दोष को कैसे मार मार के अधमरा कर दिया बिहार में अपराधियों से कम बर्दीवाला गुंडा से ज्यादा ड़र लगता हैँ1