Shuru
Apke Nagar Ki App…
थाना मडियांव के अंतर्गत किसानों का धरना प्रदर्शन किसान विधान सभा कूच!
लोक लाज टीवी न्यूज चैनल लखनऊ
थाना मडियांव के अंतर्गत किसानों का धरना प्रदर्शन किसान विधान सभा कूच!
More news from Lucknow and nearby areas
- बाप के सामने डूब गया एकलौता बेटा। चिल्लाता रहा पापा मुझे बचा लो। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही के चलते एक घर का चिराग बुझ गया। SDRF NDRF की टीम उसे बच्चों को बचाने के लिए इसलिए पानी में नहीं खुदी क्योंकि पानी बहुत ठंडा था और पानी में सरिया हो सकता है।1
- हेलो दोस्तों आज जब मैं लखनऊ के रिपब्लिक फन मॉल कुछ काम से आया था फन मॉल के बगल से सर्विस रोड जाता है मै गाड़ी पार्क करने लगा तभी अचानक मेरी नज़र झाड़ पर बैठे अजगर पर पड़ी तो मैं उतर के वीडियो बनाने लगा मुझे लगा यह अकेला नहीं होगा तो मैं इधर-उधर देखने लगा ठीक मेरे पैरों के पास बैठा दूसरा अजगर दिखा फिर बिना देरी किए मैंने 100 नंबर डायल किया पुलिस टीम 10 मिनट के अंदर पहुंची मैं धन्यवाद करता हूं उनका ठीक 10 मिनट बाद रेस्क्यू टीम भी पहुंची रेस्क्यू सफल रहा और बहुत सतर्कता के साथ रेस्क्यू टीम ने पूरा सहयोग किया आप सबसे हाथ जोड़कर विनर्म निवेदन है कहीं भी आपको सांप किसी भी प्रजाति का हो दिखे तो उसे मारे नहीं 100 नंबर पर सूचना दें या वन विभाग को सूचित करें इनका धरती पर जिंदा रहना हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है धन्यवाद ?3
- थाना मडियांव के अंतर्गत किसानों का धरना प्रदर्शन किसान विधान सभा कूच!4
- #कर्नाटक के डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर उनके कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. रामचंद्र राव कर्नाटक में डीजीपी (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) के पद पर तैनात थे। ------------------- 20-- जनवरी --2026 ---------------------------- #कई वीडियो क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें कथित रूप से रामचंद्र राव को अलग-अलग महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते देखा गया था. वीडियो सामने आते ही प्रशासन और राजनीति में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तुरंत राव को निलंबित करने का फैसला लिया. हालांकि, रामचंद्र राव ने सभी आरोपों को साफ तौर पर खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो पूरी तरह फर्जी और झूठे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि क्या ये वीडियो पुराने हो सकते हैं, तो 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने कहा कि अगर पुराने की बात करें तो करीब आठ साल पहले, जब वे बेलगावी में पोस्टेड थे लेकिन उन्होंने फिर दोहराया कि वीडियो से उनका कोई संबंध नहीं है। #कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर के घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए राव ने कहा, "मैं पूरी तरह हैरान हूं. ये वीडियो मनगढ़ंत हैं. मेरा इनसे कोई लेना-देना नहीं है." उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में किसी का भी फर्जी वीडियो बनाया जा सकता है और यह उनकी छवि खराब करने की साजिश हो सकती है। #विवाद को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा, "हम इस मामले की जांच कराएंगे. मुझे इसकी जानकारी आज सुबह मिली. वह चाहे किसी भी पद पर क्यों न हो, कानून से ऊपर कोई नहीं है. हम जांच करेंगे और उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।" #आईपीएस रामचंद्र राव वो ही अधिकारी हैं जिनकी बेटी और एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के सबसे बड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तारी हुई थी. मार्च 2025 में जब वह दुबई की यात्रा से लौट रही थी तब उसे गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 14.8 किलो सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये बताई गई थी. गिरफ्तारी के बाद जब एजेंसियों ने बेंगलुरु के लवेल रोड स्थित उनके आवास पर छापेमारी की, तो वहां से भी बड़ी मात्रा में संपत्ति मिली। #अधिकारियों ने रान्या राव के घर से करीब 2.06 करोड़ रुपये के सोने-जेवरात और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए. मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया, जब इसमें रान्या राव के सौतेले पिता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव के कथित संबंधों को लेकर सवाल उठने लगे तो राज्य सरकार ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था. हालांकि इसके पांच महीने बाद सरकार ने उनकी नौकरी बहाल कर दी थी. *गया दर्पण न्यूज़ ------ चीफ एडिटर ------सोमराज स्वर्णकार *2
- रिंकिया के पापा बताओ इस त्राशदी का जिम्मेदार कौन दिल दहला देने वाली वीडियो पर क्या सत्ताधारी दे पाएंगे जवाब #viral #video #reels #facebook #delhi #news #suyash #suyashkumar #suyashmishra #suyashkumarmishra #india #narendramodi #olddelhi #bhajpa #bjp1
- साधु संतों के अपमान पर उग्र सांसद ने भाजपा सरकार को भारतीय इतिहास में सबसे भ्रष्ट कहा #up140035575 #mohitkumarbababbk #janwartanews241
- *ब्रेकिंग न्यूज* *रात के अंधेरे में चल रहा प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा* *वन रेंज मलिहाबाद के अंतर्गत जिम्मेदारों की सह पर चल रहा प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा।* *रात होते ही वन रेंज मलिहाबाद के अंतर्गत गरजने लगती है पेड़ काटने वाली इलेक्ट्रिक मशीन।* *सूत्र में मंदिर के पास चल रहा अवैध कटान* *गौंदा के खड़वा गांव में चल रहा अवैध कटान* *ताजा मामला वन रेंज मलिहाबाद में गौशाला रोड पर कहा से आ रही अवैध लकड़ी* *रात के अंधेरे में चल रहा प्रतिबंधित पेड़ों का कटान।* *इस संबंध में वन दरोगा तहरीर ने वही रटा रटाया जवाब दिया कि पता कर रहे हैं।*1
- AIMIM के लिए लिए जीतने के बाद क्या बोले विजय3