लंगूरी बंदर से भीख मंगवाने वाले तीन युवक पकड़े गए, गौ रक्षा दल ने कराया मुक्त अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर के गले में रस्सी बांधकर उससे भीख मंगवाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुए गौ रक्षा दल के युवाओं ने मौके पर पहुंचकर बंदर को बंधन मुक्त कराया। गौ रक्षा दल के अनु दुबे, मुकुल वाजपेई और विकल पांडे ने इस संबंध में थाना अमृतपुर को सूचना दी। उन्होंने बताया कि गोविंद नागर निवासी फर्रुखाबाद, बाबू निवासी गोगा घाट और रामजी नागर निवासी राजा रायपुर, जिला शाहजहांपुर, कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर का उपयोग कर भीख मांग रहे थे। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तीनों युवकों को मौके पर पकड़कर कड़ी चेतावनी दी और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की हिदायत दी। इसके बाद लंगूरी बंदर को उनके कब्जे से मुक्त कर कस्बे में ही सुरक्षित छोड़ दिया गया। घटना के बाद कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं, गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता न करने की अपील की है।
लंगूरी बंदर से भीख मंगवाने वाले तीन युवक पकड़े गए, गौ रक्षा दल ने कराया मुक्त अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर के गले में रस्सी बांधकर उससे भीख मंगवाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुए गौ रक्षा दल के युवाओं ने मौके पर पहुंचकर बंदर को बंधन मुक्त कराया। गौ रक्षा दल के अनु दुबे, मुकुल वाजपेई और विकल पांडे ने इस संबंध में थाना अमृतपुर को सूचना दी। उन्होंने बताया कि गोविंद नागर निवासी फर्रुखाबाद, बाबू निवासी गोगा घाट और रामजी नागर निवासी राजा रायपुर, जिला शाहजहांपुर, कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर का उपयोग कर भीख मांग रहे थे। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तीनों युवकों को मौके पर पकड़कर कड़ी चेतावनी दी और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की हिदायत दी। इसके बाद लंगूरी बंदर को उनके कब्जे से मुक्त कर कस्बे में ही सुरक्षित छोड़ दिया गया। घटना के बाद कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं, गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता न करने की अपील की है।
- क्या अमृतपुर तहसील में कानून बिक रहा है? कोर्ट में मामला लंबित, फिर भी पुलिस फोर्स के दम पर कब्जा! 📍 फर्रुखाबाद | अमृतपुर अमृतपुर तहसील प्रशासन पर ऐसे आरोप लगे हैं, जो अगर सही हैं तो पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। ❗ न्यायालय में विचाराधीन 16 बीघा भूमि पर पुलिस फोर्स 🚓 और ट्रैक्टर 🚜 के जरिए जबरन कब्जा कराए जाने का दावा किया गया है। 👩🌾 पीड़िताएं अनीता व श्यामा देवी बताती हैं कि वे विवादित जमीन में हिस्सेदार हैं, इसके बावजूद तहसीलदार व लेखपाल गौरव यादव ने एकतरफा कार्रवाई कर दी। ⚖️ जब मामला सिविल कोर्ट फतेहगढ़ में लंबित है, तो यह कार्रवाई किस कानून के तहत हुई? 💰 गंभीर आरोप यह भी हैं कि विपक्षी पक्ष ने मोटी रकम देकर प्रशासन से कब्जा कराया। 🚜 दो ट्रैक्टरों से खेत जुतवाकर कब्जा स्थापित कर दिया गया — कानून नहीं, ताकत चली! 😡 आरोप यहीं खत्म नहीं होते… 👩🦰 लेखपाल गौरव यादव पर महिला के घर में घुसकर हाथ पकड़कर खींचने, अभद्र व्यवहार और पहले भी महिलाओं को समय-बे-समय फोन करने जैसे आरोप लग चुके हैं। 📞 जब SDM अमृतपुर से संपर्क किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई, जबकि 📵 लेखपाल ने फोन उठाकर काट दिया — क्या जवाबदेही से भागा जा रहा है? 🌾 स्थानीय किसानों में भारी आक्रोश है। लोग पूछ रहे हैं — ❓ क्या तहसील अब दलालों के इशारों पर चल रही है? ❓ क्या कोर्ट से ऊपर हो गया प्रशासन? ❓ गरीब, किसान और महिलाएं आखिर जाएं तो जाएं कहां? 📍 पूरा मामला ग्राम गुडेरा, थाना अमृतपुर का है। 🔥 अगर यह सच है, तो दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए 🔁 इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि सच दब न सके 🗣️ चुप्पी भी अपराध है!2
- लंगूरी बंदर से भीख मंगवाने वाले तीन युवक पकड़े गए, गौ रक्षा दल ने कराया मुक्त अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर के गले में रस्सी बांधकर उससे भीख मंगवाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुए गौ रक्षा दल के युवाओं ने मौके पर पहुंचकर बंदर को बंधन मुक्त कराया। गौ रक्षा दल के अनु दुबे, मुकुल वाजपेई और विकल पांडे ने इस संबंध में थाना अमृतपुर को सूचना दी। उन्होंने बताया कि गोविंद नागर निवासी फर्रुखाबाद, बाबू निवासी गोगा घाट और रामजी नागर निवासी राजा रायपुर, जिला शाहजहांपुर, कस्बा अमृतपुर में लंगूरी बंदर का उपयोग कर भीख मांग रहे थे। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तीनों युवकों को मौके पर पकड़कर कड़ी चेतावनी दी और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की हिदायत दी। इसके बाद लंगूरी बंदर को उनके कब्जे से मुक्त कर कस्बे में ही सुरक्षित छोड़ दिया गया। घटना के बाद कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं, गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता न करने की अपील की है।1
- फर्रुखाबाद व्यूरो रिपोर्ट राजेपुर थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में किसान खेत से पंप सेट चोरी हो गया1
- Post by Vande Bharat Live Tv News Hardoi1
- सहयोग संस्था की तिमाही बैठक सम्पन्न, 👉जनहित–जनसेवा के कार्यों पर हुआ व्यापक मंथन शाहजहांपुर। जनपद की सक्रिय समाजसेवी संस्था सहयोग की तिमाही बैठक शहर स्थित फूड स्टोरी रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्था द्वारा किए गए जनहित एवं जनसेवा के कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संस्था के संरक्षक शाहनवाज खां एडवोकेट एवं अनिल गुप्ता प्रधान ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों की वर्ष में चार बार कोर बैठक आयोजित की जाती है, जिसमें पूर्व में किए गए कार्यों का मंथन तथा भविष्य की रणनीति तय की जाती है। संस्था की अध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं महासचिव विकास सक्सेना ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद में योग्य एवं सकारात्मक सोच वाले अधिकारी तैनात हैं, जिनके सहयोग से जनहित के अनेक कार्य किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्र के पहले छह महीनों में संस्था द्वारा 60 जनसेवा कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जबकि पूरे सत्र में 100 कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संस्था की डायरेक्टर शालू यादव, तराना जमाल एवं निखिल महेंद्रू ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यों को और अधिक विस्तार देने पर जोर दिया। वहीं संस्था के सदस्य आशीष शुक्ला कवि ने अपनी बात कविता के माध्यम से रखी, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। संस्था के वरिष्ठ सलाहकार प्रमोद गुप्ता (पूर्व कप्तान, वायु सेना) ने पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए संगठन को और सशक्त बनाने पर बल दिया। बैठक में कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे सहित अनवर मियां, सफीकुद्दीन अंसारी, अनुराग अग्रवाल, नुजहत अंजुम, स्तुति गुप्ता, ममता यादव, संगीता गुप्ता, सुमन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, नवनीत प्रकाश गुप्ता, सरदार हरजीत सिंह, अंकुश गुप्ता, नाजिम मियां सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।3
- संविधान कहता है कि समान अधिकार, UGC कहता है कि सामान्य का बहिष्कार।। जब तक यूजीसी कानून बैन नहीं होगा तब तक ट्रेंड करेगा। #ShameOnUGC #UGCRollBack #trending #unfollow1
- ka gharelu upay video ko like karo share karo follow karo1
- अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। तहसील अमृतपुर में आज चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिसों की सुनवाई को लेकर दिनभर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। सुबह से ही तहसील परिसर में महिला एवं पुरुष ग्रामीणों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग अपने-अपने नोटिस और संबंधित दस्तावेजों के साथ सुनवाई के लिए उपस्थित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करनपुर दत्त के नोटिसों की सुनवाई तहसीलदार शशांक सिंह द्वारा की जा रही है। इस दौरान संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) भी मौके पर मौजूद रहे और अभिलेखों का सत्यापन कराया गया। वहीं ग्राम उधरनपुर लीलापुर, बूथ संख्या 46 से संबंधित मामलों में बीएलओ अनुज कुमार द्वारा जारी किए गए कुल 85 नोटिसों की सुनवाई की गई। नोटिस प्राप्त करने वाले ग्रामीण निर्धारित समय पर तहसील पहुंचे और आवश्यक कागजात प्रस्तुत किए। इसके अलावा ग्राम हरसिंहपुर, बूथ संख्या 47 से जुड़े नोटिसों की सुनवाई तहसील सभागार में की जा रही है। यहां भी बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट करते नजर आए। तहसील परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कई ग्रामीण अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। सुनवाई प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए थे। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी मामलों की निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सुनवाई की जा रही है। प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर, आज तहसील अमृतपुर में चुनाव आयोग से जुड़े नोटिसों की सुनवाई को लेकर दिनभर प्रशासनिक गतिविधियां तेज रहीं और ग्रामीणों में भी इस प्रक्रिया को लेकर खासा उत्साह और सतर्कता देखने को मिली।4