सिंगरौली: जिले के झारा गांव में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला 200 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गई। महिला को टॉवर पर चढ़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सरई थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। किसी भी बड़े हादसे को टालने के लिए एनटीपीसी की 36 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन बंद कराई गई, जिससे दिल्ली जाने वाली बिजली सप्लाई करीब तीन घंटे तक प्रभावित रही। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला का पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे महिला बिना पति को बताए झारा गांव का मेला देखने पहुंची थी। मेले में नाव झूला झूलने के लिए महिला ने पति को फोन कर 250 रुपए मांगे। इसी दौरान फोन पर विवाद हो गया। आरोप है कि पति ने गुस्से में महिला से दोबारा सामने न आने की बात कह दी, जिससे महिला आहत हो गई।
सिंगरौली: जिले के झारा गांव में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला 200 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गई। महिला को टॉवर पर चढ़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सरई थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। किसी भी बड़े हादसे को टालने के लिए एनटीपीसी की 36 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन बंद कराई गई, जिससे दिल्ली जाने वाली बिजली सप्लाई करीब तीन घंटे तक प्रभावित रही। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला का पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे महिला बिना पति को बताए झारा गांव का मेला देखने पहुंची थी। मेले में नाव झूला झूलने के लिए महिला ने पति को फोन कर 250 रुपए मांगे। इसी दौरान फोन पर विवाद हो गया। आरोप है कि पति ने गुस्से में महिला से दोबारा सामने न आने की बात कह दी, जिससे महिला आहत हो गई।
- Vimal Kashyapधौलपुर, धौलपुर, राजस्थानकहानी तो दिलचस्प रोचक है... क्योंकि पति ने खर्चा देने की वजाय कह दिया.... आयंदा मेरे सामने मत अइयो... इसलिए ऐसे पति को थाने में सजा मुकर्रर की जाए... क्योंकि ऐसे पति खर्चा नहीं देते तभी पत्नियां भी गैर इंसानों से नाजायज संबंध बनातीं हैं.....8 hrs ago
- Manoj kumarఅడ్డతీగల, అల్లూరి సీతారామ రాజు, ఆంధ్రప్రదేశ్श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी जिला-सीधी (म०प्र०) विषयः मेरे साथ घटना दिनांक 01/11/2025 को अनावेदक राजबली सिंह गोड़ तनय इंद्रपाल सिंह गोड़ द्वारा मेरी इज्जत लूटने के इरादे से प्रार्थिया के साथ गंभीर रूप से मार-पीट, माँ-बहन की अश्लील गाली गलौच व जान से खत्म करने की धमकी के साथ मेरे स्तन पकड़कर पटक दिया वह मेरे शरीर से उत्तर दिया के सम्बंध मे सूचना दर्ज कराने पर थाना प्रभारी के द्वारा अपराध क्रं0- 298/25 मे दर्ज प्रथम सूचना पूर्ण नही लिखे जाने की सम्बंध में विषयांकित अपराध की सूचना दर्ज कराकर थाना प्रभारी के विरूद्ध नियमानुसार का कार्यवाही किए जाने व अनावेदक राजबली सिंह गोड़ के विरूद्ध फरियादिया के साथ घटित घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कराकर दण्डित कराये जाने आवेदन बावत्। मान्वयर, निवेदन है कि मै प्रार्थिया / आवेदिका गायत्री मोर्या पति मनोज मोर्या (कोरी) निवासी ग्राम बहेरहा थाना-मड़वास, जिला-सीधी (म०प्र०) की निवासी हूँ, घटना दिनांक 01/11/2025 समय साय 06.00 बजे मै खेत में बकरी चरा रही थी, तभी राजबली सिंह गोड़ इज्जत लेने के इरादे से आया और मेरा स्तन पकड़ लिया व जमीन पर पकड़ कर पटक दिया, मेरे शरीर से कपडा हटा दिया, तब मैने मना 1. किया, वह हाथ से मारने लगा, बाद मे उठकर डण्डा से मारने लगा, हल्ला-गोहारकिया, तब मेरी जेठानी उर्मिला कोरी, देवरानी शकुन्तला कोरी आकर बीच बचाव कर मना किये, नहीं तो अनावेदक राजबली सिंह गोड़ बलात्कार की घटना को अंजाम दे देता, उन लोग को देखते हुए अनावेदक राजबली सिंह गोड़ वहाँ से भाग गया, और जाते जाते बोल रहा था कि मादरचोद आज तो बच गई हो, दुबारा मिलोगी तो तुम्हारा बलात्कार अवश्य करूंगा उक्त घटना की सूचना मैने थाने में दी थी, परन्तु आधुरी सूचना लिखी गई, जिससे पीड़ित होकर श्रीमान् जी के समक्ष आवेदन पत्र पेश कर विनय है कि अनावेदक के विरूद्ध नियमानुसार सूचना दर्जकर कार्यवाही की जाए व थाना प्रभारी के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाए एवं शेष घटना सम्बंध में मामला दर्ज है। अस्तु विनय है कि फरियाद पत्र प्रस्तुत कर अनावेदक राजबली सिंह गोड़ के विरूद्ध घटना दिनांक 01/11/2025 समय साय 06.00 बजे मै खेत में बकरी चरा रही थी, तभी राजबली सिंह गोड़ इज्जत लेने के इरादे से आया और मेरा स्तन पकड़ लिया व जमीन पर पकड़ कर पटक दिया, मेरे शरीर से कपडा हटा दिया, तब मैने मना किया, वह हाथ से मारने लगा, बाद में उठकर डण्डा से मारने लगा, हल्ला-गोहार किया, तब मेरी जेठानी उर्मिला कोरी, देवरानी शकुन्तला कोरी आकर बीच बचाव कर मना किये, नही तो अनावेदक राजबली सिंह गोड़ बलात्कार की घटना को अंजाम दे देता, प्रकरण पंजीवद्ध कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने की महान कृपा हो। दिनांक:-29/12/2025 गायत्रीमौर्या प्रार्थी/आवेदक गायत्री मोर्या पति मनोज मोर्या (कोरी) निवासी ग्राम-बहेरहा थाना-मड़वास, जिला-सीधी (म०प्र०) सम्पर्क सूत्र- 8897482110प्रति, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, सीधी, जिला-सीधी (म०प्र०) विषयः- प्रार्थिया के साथ अनावेदक द्वारा अश्लील गाली गलौच, गंभीर मारपीट किए जाने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने पर शिकायती आवेदन पत्र। मान्यवर, निवेदन है कि मैं प्रार्थिया गायत्री कोरी पति मनोज कोरी उम्र-23 वर्ष, ग्राम बहेरहा, थाना मड़वास, जिला-सीधी (म०प्र०) की निवासी हूँ, दिनांक-01.11.2025 को शाम 06:00 बजे शाम मैं प्रार्थिया अपनी बकरी चरा रही थी, उसी समय राजबली सिंह गोंड़ निवासी बहेरहा आया और पुराने विवाद को लेकर मुझे मादरचोद, दाईचोद की अश्लील गाली गलौच करने लगा जब मैं गाली देने से मना की तो राजबली सिंह गोंड़ मुझ प्रार्थिया को निर्वस्त्र करने के नियत से मेरा कपड़ा फाड़ने लगा और लाठी डंडे से गंभीर मारपीट की, हल्ला गुहार करने पर उर्मिला कोरी व शकुंतला कोरी आकर बीच बचाव की तब मुझ प्रार्थिया की जान बच पायी व जाते जाते राजबली सिंह गोंड़ यह कहते हुए धमकी दे रहा था कि मादरचोद आज तो बच गयी हो दोबारा किसी दिन मिलोगी तो जान से खत्म कर दूंगा। मारपीट से प्रार्थिया के बाई आंख के बगल में खून आलूदा कटी चोंट, बाई आंख के नीचे नील स्याह चोंट एवं बाये हांथ के पखौरा में दर्द है तथा अन्य जगह काफी चोंट आयी है, प्रार्थिया का मड़वास अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया गया है, प्रार्थिया द्वारा थाना मड़वास में रिपोर्ट करने पर प्रार्थिया के बताए मुताबिक रिपोर्ट नहीं लिखी गई और न कोई कार्यवाही हुई, जिससे अनावेदक राजबलीसिंह गोंड़ का हौंसला बुलंद हुआ और दिनांक-03.11.2025 को मेरे पति को टांगा लेकर मारने के लिए दौड़ा तथा आए दिन अश्लील गाली गलौच करता है, अनावेदक राजबली सिंह गोंड़ द्वारा पूर्व में भी मुझ प्रार्थिया के साथ विवाद किया था, ऐसी स्थिति में अनावेदक के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु आवेदन श्रीमान् के समक्ष प्रस्तुत है। अस्तु श्रीमान् जी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अनुरोध है कि प्रार्थिया के आवेदन पत्र पर जाँच करायी जाकर अनावेदक राजबली सिंह गोंड़ निवासी बहेरहा के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कराए जाने की कृपा की जाय। दिनांक-06.11.2025 प्रार्थिया गायत्री कोरी पति मनोज कोरी निवासी ग्राम बहेरहा, थाना मड़वास, जिला-सीधी (म०प्र०)13 hrs ago
- Shanawaj Khanआगरा, आगरा, उत्तर प्रदेश200 feet Tower jhula jhule chadhi thi 😂😂😂😂13 hrs ago
- User5544Lailunga, Raigarh👏4 hrs ago
- User2369Pandhana, East Nimar😤6 hrs ago
- सिंगरौली: जिले के झारा गांव में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला 200 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गई। महिला को टॉवर पर चढ़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सरई थाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। किसी भी बड़े हादसे को टालने के लिए एनटीपीसी की 36 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन बंद कराई गई, जिससे दिल्ली जाने वाली बिजली सप्लाई करीब तीन घंटे तक प्रभावित रही। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला का पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे महिला बिना पति को बताए झारा गांव का मेला देखने पहुंची थी। मेले में नाव झूला झूलने के लिए महिला ने पति को फोन कर 250 रुपए मांगे। इसी दौरान फोन पर विवाद हो गया। आरोप है कि पति ने गुस्से में महिला से दोबारा सामने न आने की बात कह दी, जिससे महिला आहत हो गई।1
- के द्वारा काफी बढ़िया संदेश के बारे में एक डांस किया आज एक प्रदर्शित हो गया अपने वह बोली छेत्री बोली से एक संदेश है इसमें लिखा है लेकिन आज डिजिटल प्रदर्शित होने के न थी इसको मैसेज कहा जाता है कुछ ऐसे होते कि घर कब आओगे कब जाओगे ऐसा उन्होंने काफी बढ़िया इसमें लिखने थे उनके लिए मैं सदआभारी हूं आज कोई मैसेज देख रहा था खाने का मौका नहीं मिलता है मुझे ऑफिस जाना है मुझे घर जाना है उनके लिए मैं डबल ताली लगेअब मैं1
- Post by प्रियांशु केवट आयुर्वेदिक डॉक्टर Kewat1
- जन गण मन अधिनायक जय है1
- Post by Editor In Chief vivekanand Pandey Swaranjali News1
- प्रदेश से लौटने की खुशी जितेंद्र विश्वकर्मा1
- Post by Shivnath bagheL1
- Post by Dhanpati Singh1