पत्रकार रोहिताश कुमार जाटव स्थान रामगढ़ हैडिंग *सेवा सारथी फाउंडेशन ने अलीम पहलवान के जन्मदिन के उपलक्ष में लगाया रक्तदान शिविर* सेवा सारथी फाउंडेशन एवं पहलवान जिम के संयुक्त तत्वावधान में आलिम पहलवान के जन्मदिवस के अवसर पर आज 10 जनवरी शनिवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आलिम फार्म हाउस, बंजीरका रोड, ठेगड़ा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ शिविर में 92 यूनिट रक्त संबिट हुआ। युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानव सेवा एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया संस्था प्रमुख हनीफ मेवखां जी ने बताया कि आलिम पहलवान के जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर सचिव श्री आसम दीन जी, रोहिताश कुमार जाटव जी, मास्टर फ़करू दीन जी, अब्दुल बासित जी, Adv.शब्बीर खान जी, सत्तार खान जी, अज्जि DC चिपराड़ा, राहुल खान अहमदपुर,साहुन बंजीरका,अरशद अली जिन्ना, शाहरुख खान जी, नियमत जी,तारीख़ अज़ीज़, हारून खान, मुस्तुफा खान और भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे जिनका हम तहदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
पत्रकार रोहिताश कुमार जाटव स्थान रामगढ़ हैडिंग *सेवा सारथी फाउंडेशन ने अलीम पहलवान के जन्मदिन के उपलक्ष में लगाया रक्तदान शिविर* सेवा सारथी फाउंडेशन एवं पहलवान जिम के संयुक्त तत्वावधान में आलिम पहलवान के जन्मदिवस के अवसर पर आज 10 जनवरी शनिवार को आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आलिम फार्म हाउस, बंजीरका रोड, ठेगड़ा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ शिविर में 92 यूनिट रक्त संबिट हुआ। युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानव सेवा एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा
देना रहा। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकीय टीम एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया संस्था प्रमुख हनीफ मेवखां जी ने बताया कि आलिम पहलवान के जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर सचिव श्री आसम दीन जी, रोहिताश कुमार जाटव जी, मास्टर फ़करू दीन जी, अब्दुल बासित जी, Adv.शब्बीर खान जी, सत्तार खान जी, अज्जि DC चिपराड़ा, राहुल खान अहमदपुर,साहुन बंजीरका,अरशद अली जिन्ना, शाहरुख खान जी, नियमत जी,तारीख़ अज़ीज़, हारून खान, मुस्तुफा खान और भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे जिनका हम तहदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।
- सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान शौर्य यात्रा में शामिल हुआ। यह यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। सोमनाथस्वाभिमान पर्व आस्था और दृढ़ता का पर्व है। सोमनाथ अनगिनत बलिदानों की स्मृति को संजोए हुए है, जो हमें निरंतर प्रेरित करती है। यह पर्व दिव्यता और सभ्यतागत महानता का भी प्रतीक है। आज के कुछ मुख्य अंश प्रस्तुत हैं1
- आर्मी परेड डे महल रोड जगतपुरा जयपुर1
- थाना चोपनकी द्वारा आर्मी का जवान बात कर मोटरसाइकिल बेचने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार साइबर सेल के प्रतिबिंब पोर्टल से की कार्यवाही अभियुक्त अजहरुद्दीन के कब्जे से एक चोरी का मोबाइल व एक फर्जी सिम कार्ड किया बरामद1
- नगर पेंट का रोड पर यह कचरा फेलया जा रहा है इसे आने जाने वाले लोगों को बहुत बुरी बात आती है इसे इस्माइल बहुत बुरी आ रही है1
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- सतना जिले के नागौद स्थित शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। विद्यालय प्रबंधन की अनदेखी के कारण छात्राएं ऊँची बाउंड्री फांदकर बाहर निकल रही हैं, जबकि सामने मुख्य सड़क है। अगर कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। 📍स्थान : नागौद, सतना (मध्यप्रदेश) 📢 आवाज़ उठाइए – छात्राओं की सुरक्षा सबसे ज़रूरी #SatnaNews #NagodNews #SatnaDistrict #Nagod #MadhyaPradeshNews #SchoolNews #GovtSchool #StudentSafety #EducationDepartment #LocalNewsMP #ReelViral #FacebookReels #BreakingNews1
- डॉक्टर धीरेन्द्र सिंह सिरोही को होम्योपैथिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया राजस्थान सेवारत होम्योपैथी चिकित्सक संघ जिला स्तरीय कार्यकारणी का गठन आज 11/1/2026 को किया गया संघ की मीडिया प्रभारी सावित्री देवी ने बताया कि इस अवसर पर जिले के समस्त होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित हुए एवं सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया बैठक में सर्वसम्मति से डॉक्टर धीरेंद्र सिंह सिरोही को जिला अध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर सुनील शर्मा एवं संरक्षक पद पर डॉक्टर एकता अग्रवाल को मनोनीत किया गया महासचिव पद जोनिन्द सिंह कोषाध्यक्ष डॉक्टर भूमिका सैनी को चुना गया कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉक्टर सीमा देवी को मनोनीत किया गया इस अवसर पर डॉक्टर जितेंद्रसिंह फौजदार PMO डीग एवं बच्चू प्रसाद नर्सिंग अधीक्षक डॉक्टर राजेश मीणा अध्यक्ष राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सा संघर्ष समिति डॉक्टर भेद राम डॉक्टर रश्मि मीणा ने अपनी गौरवान्वित की उपस्थिति दर्ज की4
- जमवारामगढ़ उपखंड स्थित वामनवाटी गांव में हेलिकॉप्टर की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,यह लैंडिंग तकनीकी खराबी के कारण हुई। हेलिकॉप्टर चौमूं से भोपाल के लिए उड़ान भर रहा था,हेलिकॉप्टर को अचानक खेत में उतरते देख गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण हेलिकॉप्टर को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रायसर पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार अपने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।1