Shuru
Apke Nagar Ki App…
मंदिर हनुमान घड़ी पे हल
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- आज का पंचांग https://amzn.to/3YfcXcT1
- नगर पेंट का रोड पर यह कचरा फेलया जा रहा है इसे आने जाने वाले लोगों को बहुत बुरी बात आती है इसे इस्माइल बहुत बुरी आ रही है1
- डॉक्टर धीरेन्द्र सिंह सिरोही को होम्योपैथिक संघ का अध्यक्ष बनाया गया राजस्थान सेवारत होम्योपैथी चिकित्सक संघ जिला स्तरीय कार्यकारणी का गठन आज 11/1/2026 को किया गया संघ की मीडिया प्रभारी सावित्री देवी ने बताया कि इस अवसर पर जिले के समस्त होम्योपैथिक चिकित्सक उपस्थित हुए एवं सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया बैठक में सर्वसम्मति से डॉक्टर धीरेंद्र सिंह सिरोही को जिला अध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष पद पर डॉक्टर सुनील शर्मा एवं संरक्षक पद पर डॉक्टर एकता अग्रवाल को मनोनीत किया गया महासचिव पद जोनिन्द सिंह कोषाध्यक्ष डॉक्टर भूमिका सैनी को चुना गया कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉक्टर सीमा देवी को मनोनीत किया गया इस अवसर पर डॉक्टर जितेंद्रसिंह फौजदार PMO डीग एवं बच्चू प्रसाद नर्सिंग अधीक्षक डॉक्टर राजेश मीणा अध्यक्ष राजस्थान होम्योपैथिक चिकित्सा संघर्ष समिति डॉक्टर भेद राम डॉक्टर रश्मि मीणा ने अपनी गौरवान्वित की उपस्थिति दर्ज की4
- आर्मी परेड डे महल रोड जगतपुरा जयपुर1
- कमल मीना बने मीणा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय की मीना थाई पर रविवार को आदिवासी मीना सेवा संघ का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। बैठक का आयोजन हरगोविंद मीना कालवान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के लिए सभी मौजूद लोगों ने नांदरी सरपंच कमलकांत मीना को सर्व सहमति से चुना। और सचिव पद के लिए ओमप्रकाश मीना पुरानी मीना पट्टी सिकराय को चुना गया। वही आगे की कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष के सानिध्य में गांव-गांव जाकर सदस्य बने का काम किया जाएगा और समाज को सही दिशा दी जाएगी। वही समाज के उत्थान को लेकर भी अनेक वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार भी रखें। अध्यक्ष कमलकांत मीणा को बनाए जाने के बाद मौजूद समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया। इस दौरान गंगाराम मीणा, बनवारी लाल चांदेरा, जल सिंह मीणा नाहर खोहरा,कानूराम घूमना, पंखी ठीकरिया मेघचन्द सीमला, सियाराम मीणा सिकराय, हेमा पटेल घूमना, विश्राम मीणा सिकराय, प्रहलाद चैयरमेन, मिश्रीलाल करोड़ी अमर सिंह घूमना, तेजराम मीणा,बद्री मीणा मुंडिया खेड़ा, उदय मीना सिकराय, एडवोकेट हंसराज मीणा, कमल मीणा, मुनीराम मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भीम सिंह मीणा, एडवोकेट पुखराज मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।1
- जमवारामगढ़ उपखंड स्थित वामनवाटी गांव में हेलिकॉप्टर की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,यह लैंडिंग तकनीकी खराबी के कारण हुई। हेलिकॉप्टर चौमूं से भोपाल के लिए उड़ान भर रहा था,हेलिकॉप्टर को अचानक खेत में उतरते देख गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण हेलिकॉप्टर को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रायसर पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार अपने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।1
- जयपुर आर्मी डे की तैयारी महल रोड़ जयपुर1