#मुख्यमंत्री_और_ओबीसी_महासभा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय ने पिछड़ा वर्ग को मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% भागीदारी दिए जाने हेतु 100% आश्वस्त किया एवं कहा कि जातिगत जनगणना उपरांत ओबीसी की जो भी संख्या आएगी उस अनुसार अधिकार बढ़ेंगे। उन्होंने जातिगत जनगणना किए जाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। श्री मोहन यादव को ओबीसी महासभा द्वारा: 1. मध्य प्रदेश एडवोकेट जनरल के साथ बैठक संबंधित विस्तृत पांच बिंदु का पर्चा दिया गया जिसका वाचन एड. धर्मेंद्र कुशवाह सदस्य राष्ट्रीय कोर कमेटी 2. ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय ज्ञापन का वाचन इंजी. महेंद्र सिंह लोधी सदस्य राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य 3. मध्य प्रदेश ज्ञापन का वाचन डॉ बृजेंद्र सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री महोदय ने तीनों ज्ञापन को ध्यान से सुनने के बाद ओबीसी महासभा से प्राप्त किया। मेरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को ओबीसी महासभा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनको स्पष्ट किया गया कि पिछड़ा वर्ग अधिकार की लड़ाई ओबीसी महासभा द्वारा लड़ी जा रही है अन्य किसी भी राजनीतिक दल का इसमें कोई योगदान नहीं है। ओबीसी महासभा 18 राज्यों में विस्तारित सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन है इत्यादि। सामूहिक गीत के उपरांत बैठक की समाप्ति हुई। बैठक में ओबीसी महासभा की तरफ से मध्य प्रदेश सरकार को पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने में हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में समय-समय पर ताली बजाकर महासभा ने मुख्यमंत्री की बातों का समर्थन किया। भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में AG एड. प्रशांत सिंह, AAG एड. निलेश यादव, AAG एड. हरप्रीत रूपराह, AAG एड. धीरेंद्र सिंह परमार, AAG श्रेय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। ओबीसी महासभा प्रतिनिधि मंडल 1. एड. वैभव सिंह लोधी दमोह, 2. एड. धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ग्वालियर, 3. इंजि. महेंद्र सिंह लोधी भोपाल, 4. लोकेंद्र गुर्जर भिंड , 5. डॉ. बृजेंद्र यादव अशोकनगर, 6. एड. विश्वजीत रतौनिया ग्वालियर, 7. सीबी कुशवाह टीकमगढ़ , 8. नारायण प्रजापति अशोकनगर , 9. बबलू सेन भोपाल , 10. भंवर सिंह धाकड़ शिवपुरी, 11. हेमराज घोषी सागर, 12. सुनील यादव सिरोंज, 13. सोनू शिवहरे पन्ना , 14. सुरेंद्र सोनी छतरपुर, 15. एड. वीरेंद्र यादव चंदेरी, 16. कामदेव कुशवाह अशोकनगर, 17. पुरुषोत्तम लोधी भोपाल, 18. रविन्द्र गुर्जर, 19. एड. पिंकी कुशवाह, 20. आकाश अहिरवार जबलपुर, 21. श्रीमती प्रियंका ठाकुर माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं सरकार की ओर से उपस्थित महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ताओं एवं ओबीसी महासभा की टीम को राष्ट्रीय कोर कमेटी सादर धन्यवाद प्रेषित करती है।
#मुख्यमंत्री_और_ओबीसी_महासभा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय ने पिछड़ा वर्ग को मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% भागीदारी दिए जाने हेतु 100% आश्वस्त किया एवं कहा कि जातिगत जनगणना उपरांत ओबीसी की जो भी संख्या आएगी उस अनुसार अधिकार बढ़ेंगे। उन्होंने जातिगत जनगणना किए जाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। श्री मोहन यादव को ओबीसी महासभा द्वारा: 1. मध्य प्रदेश एडवोकेट जनरल के साथ बैठक संबंधित विस्तृत पांच बिंदु का पर्चा दिया गया जिसका वाचन एड. धर्मेंद्र कुशवाह सदस्य राष्ट्रीय कोर कमेटी 2. ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय ज्ञापन का वाचन इंजी. महेंद्र सिंह लोधी सदस्य राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य 3. मध्य प्रदेश ज्ञापन का वाचन डॉ बृजेंद्र सिंह यादव राष्ट्रीय महासचिव द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री महोदय ने तीनों ज्ञापन को ध्यान से सुनने के बाद ओबीसी महासभा से प्राप्त किया। मेरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को ओबीसी महासभा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उनको स्पष्ट किया गया कि पिछड़ा वर्ग अधिकार की लड़ाई ओबीसी महासभा द्वारा लड़ी जा रही है अन्य किसी भी राजनीतिक दल का इसमें कोई योगदान नहीं है। ओबीसी महासभा 18 राज्यों में विस्तारित सबसे बड़ा गैर राजनीतिक संगठन है इत्यादि। सामूहिक गीत के उपरांत बैठक की समाप्ति हुई। बैठक में ओबीसी महासभा की तरफ से मध्य प्रदेश सरकार को पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने में हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में समय-समय पर ताली बजाकर महासभा ने मुख्यमंत्री की बातों का समर्थन किया। भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में AG एड. प्रशांत सिंह, AAG एड. निलेश यादव, AAG एड. हरप्रीत रूपराह, AAG एड. धीरेंद्र सिंह परमार, AAG श्रेय श्रीवास्तव उपस्थित रहे। ओबीसी महासभा प्रतिनिधि मंडल 1. एड. वैभव सिंह लोधी दमोह, 2. एड. धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ग्वालियर, 3. इंजि. महेंद्र सिंह लोधी भोपाल, 4. लोकेंद्र गुर्जर भिंड , 5. डॉ. बृजेंद्र यादव अशोकनगर, 6. एड. विश्वजीत रतौनिया ग्वालियर, 7. सीबी कुशवाह टीकमगढ़ , 8. नारायण प्रजापति अशोकनगर , 9. बबलू सेन भोपाल , 10. भंवर सिंह धाकड़ शिवपुरी, 11. हेमराज घोषी सागर, 12. सुनील यादव सिरोंज, 13. सोनू शिवहरे पन्ना , 14. सुरेंद्र सोनी छतरपुर, 15. एड. वीरेंद्र यादव चंदेरी, 16. कामदेव कुशवाह अशोकनगर, 17. पुरुषोत्तम लोधी भोपाल, 18. रविन्द्र गुर्जर, 19. एड. पिंकी कुशवाह, 20. आकाश अहिरवार जबलपुर, 21. श्रीमती प्रियंका ठाकुर माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं सरकार की ओर से उपस्थित महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ताओं एवं ओबीसी महासभा की टीम को राष्ट्रीय कोर कमेटी सादर धन्यवाद प्रेषित करती है।
- किसान,मजदूरो की जन समस्याएं बिजली पानी खाद आदि गरीब लोगों.... मध्य प्रदेश जोड़ों अभियान में।1
- *गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार* *ढीमरखेडा पुलिस की कार्रवाई* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (आई पी.एस.) द्वारा जिले में जुआ, सटटा, शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये थे जो निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ संतोष डेडरिया एव एस.डी.ओ.पी. श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की विक्रय एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में ढीमरखेडा पुलिस टीम द्वारा सफलता प्राप्त की है। प्रथम प्रकरण में ग्राम झिन्नापिपरिया चंढी माता मंदिर के पास एक व्यक्ति मोटर सायकिल होण्डा कंपनी की सीडी 100 सफेद काले रंग की जिसकी पैटोल टंकी पर सफेद प्लास्टिक की बोरी रखे हुये था झिन्नापिपरिया तरफ से आ रहा था जो पुलिस को देखरकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम बृजभान पिता अमर सिंह परस्ते उम्र 25 साल निवासी मखडार थाना कुंडम जिला जबलपुर का होना बताया जिसकी मोटर सायकिल से 01 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुल 2 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटर सायकिल जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इसी तरह दूसरे प्रकरण में ढीमरखेडा पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुयें ग्राम खमतरा बिचुआ मोड मेनरोड एक व्यक्ति एक काले रंग का बैग हाथ में लिये खड़ा था जो पुलिस को देख घबराकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम पंचम पिता अमर सिंह उम्र 46 साल निवासी ग्राम जामूनचुआ थाना ढीमरखेडा का होना बताया हाथ में लिये काले रंग के बैग में कुल 3 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, उनि सुरेश सउनि जयपाल सिंह, आर 608 पंकज सिंह, आर. 730 डुमनदास, आर 10 जागेश्वर, आर कमोद कोल, आर. 692 देवेन्द्र अहिरवार, आर गंधर्व की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।3
- 🔴 RDVV में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: कार्यपरिषद बैठक के दौरान उड़ाए गए तोते, कुलगुरु पर गंभीर आरोप 》 जबलपुर | विशेष रिपोर्ट 》 जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में शुक्रवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने कुलगुरु के खिलाफ अनोखे और प्रतीकात्मक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कार्यपरिषद (Executive Council) की बैठक के दौरान विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने तोतों को उड़ाकर प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया। --- 🕊️ प्रतीकात्मक विरोध: “तोते उड़ाकर जताया आक्रोश” एनएसयूआई का कहना है कि यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय को “अयोग्य नेतृत्व के चंगुल से मुक्त कराने” का प्रतीक है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुलगुरु नियमों और शैक्षणिक मानकों का पालन नहीं कर रहे, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। 》 कार्यपरिषद की बैठक में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मौके पर मौजूद पुलिस ने रोक दिया। इससे नाराज होकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बैठक के दौरान तोतों को पिंजरे से निकालकर उड़ा दिया, जिसके बाद परिसर में जमकर नारेबाजी हुई। --- 🚔 पुलिस मौजूदगी में हुआ प्रदर्शन घटना के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मुख्य भवन में ताला लगाकर छात्रों और कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोका, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है। 》 छात्रों का कहना है कि यह कदम उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है। --- 🎓 शैक्षणिक अव्यवस्थाओं के गंभीर आरोप एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिनमें प्रमुख हैं: विश्वविद्यालय में प्रशासनिक निरंकुशता छात्र सुविधाओं में लगातार कटौती प्रशासनिक खर्चों में अनावश्यक वृद्धि शैक्षणिक गुणवत्ता में गिरावट 》 संगठन के अनुसार, वर्तमान कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के कार्यकाल में विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली निरंकुश हो गई है, जिसका सीधा असर छात्रों और संस्थान की साख पर पड़ा है। --- 💻 तकनीकी पाठ्यक्रम केवल “औपचारिकता”? एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि विधानसभा में तकनीकी पाठ्यक्रमों को लेकर भ्रामक जानकारी दी गई। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि: बीसीए, एमसीए और बीटेक जैसे पाठ्यक्रमों में ❌ पर्याप्त कंप्यूटर ❌ जरूरी सॉफ्टवेयर ❌ आधुनिक प्रयोगशालाएं उपलब्ध नहीं हैं। छात्रों का कहना है कि ऐसे में ये पाठ्यक्रम सिर्फ कागज़ी औपचारिकता बनकर रह गए हैं। --- 📉 परीक्षा और परिणाम प्रणाली पर सवाल विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर भी सवाल उठाए गए। एनएसयूआई के अनुसार: स्वीकृत पदों की तुलना में बहुत कम नियमित प्राध्यापक कार्यरत हैं परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पा रहीं परिणाम महीनों तक लंबित रहते हैं इसका सीधा असर छात्रों के अगले सत्र, प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार पर पड़ रहा है। --- ⚠️ आंदोलन तेज करने की चेतावनी प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कुलगुरु और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही छात्र हितों की अनदेखी और प्रशासनिक मनमानी पर रोक नहीं लगी, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। --- ✍️ निष्कर्ष RDVV में हुआ यह अनोखा प्रदर्शन न सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि छात्र संगठन अब प्रतीकात्मक और रचनात्मक तरीकों से अपनी आवाज उठाने लगे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन आरोपों पर क्या कदम उठाता है। --- 📍 रिपोर्ट: सच तक पत्रिका न्यूज़ 🖊️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर1
- धान खरीदी केंद्र बहादुरगंज में किसानों की मुसीबत: सहकारी समिति में धान का ढेर, ट्रांसपोर्ट की कमी से हाहाकार! अजयगढ- प्राथमिक शाख सहकारी समिति मर्यादित शान गुरैया केंद्र में इन दिनों धान का अम्बार लगा हुआ है, लेकिन ट्रांसपोर्ट की कमी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सैकड़ों किसान अपनी मेहनत की उपज को रखने और तुलवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसान बताते हैं कि धान के ढेर बढ़ते जा रहे हैं, जिससे नमी और खराबी का खतरा मंडरा रहा है। ऊपर से ग्रेडर मशीन का इस्तेमाल करके धान को प्रोसेस किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। "हमारी फसल बर्बाद हो रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा," एक किसान ने दर्द बयां किया। स्थानीय किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। क्या अधिकारियों की नींद अब खुलेगी? या किसानों की मेहनत यूं ही बर्बाद होती रहेगी?4
- पन्ना जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गांधी चौक से सिविल लाइन रोड पर एबीपी के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर उतरकर जोरदार चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्रों का कहना है कि कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल कराने के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जाते हैं। आरोप है कि जो छात्र पैसे देने से इनकार करता है, उसके साथ मारपीट की जाती है और उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है। बाइट- शिव प्रताप सिंह केपी कार्यकर्ता एवं छात्र घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने में जुट गया। वहीं, चक्का जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि छात्रों ने हंगामा किया है जांच कर रहे हैं मामला संज्ञान में आया है जल्द कार्रवाई करेंगे बाइट एसपी सिंह बघेल एसडीओपी पन्ना प्रशासन की समझाइश के बाद एबीपी कार्यकर्ता और छात्र मान गए हैं और 7 दिन का समय दिया गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेंगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ताओं का कहना है कि 7 दिन बाद वह नेशनल हाईवे जाम कर देंगे4
- गोटेगांव में आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज के प्रथम नगर आगमन पर जनसमुदाय ने की भव्य आगवानी व जगह जगह पूजन1
- “बांग्लादेश में मानवता शर्मसार | हिंदू युवक को बांधकर जिंदा जलाया गया”1
- अपर कलेक्टर ने देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे ने शनिवार को धान उपार्जन केन्द्र देवेन्द्रनगर एवं ककरहटी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्कंध की आवक सहित निरंतर रूप से किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्लॉट मुताबिक धान के उपार्जन के लिए ग्रेडिंग के साथ सही तौल के संबंध में भी निर्देशित किया। उपस्थित किसानों से चर्चा कर उपार्जन संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा केन्द्र में अब तक उपार्जित धान के समुचित रखरखाव, परिवहन व भंडारण के निर्देश भी दिए। अपर कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनकर निराकरण भी किया। केन्द्र प्रभारी से बारदाना की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उपार्जन केन्द्र पर मौजूद एवं अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर कुछ कमियों में अपेक्षित सुधार के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शिवनाथ सोनी भी उपस्थित रहे।3
- क्रिकेट के दीवानों का शहर कहां जाने वाले नौगांव में भीषण ठंड और कोहरे में क्रिकेट प्रेमी जमकर कर रहे हैं प्रैक्टिस । इस भीषण ठंड और कोहरे में क्रिकेटर बच्चों का जुनून निश्चित रूप से सराहनीय है ।1