Shuru
Apke Nagar Ki App…
अमेठी। मुसाफिरखाना तहसील के सहोदरपुर मजरे पलिया चंदापुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आबादी के बीच एक विशालकाय अजगर निकल आया। अजगर दिखते ही ग्रामीण घरों में दुबक गए। सूचना के बावजूद देर तक वन विभाग नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में नाराजगी है। खेतों और बस्ती में घूम रहे अजगर से बच्चों व मवेशियों को खतरा बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक अजगर पकड़ा नहीं जा सका।
बृजेश मिश्रा “पत्रकार”
अमेठी। मुसाफिरखाना तहसील के सहोदरपुर मजरे पलिया चंदापुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आबादी के बीच एक विशालकाय अजगर निकल आया। अजगर दिखते ही ग्रामीण घरों में दुबक गए। सूचना के बावजूद देर तक वन विभाग नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में नाराजगी है। खेतों और बस्ती में घूम रहे अजगर से बच्चों व मवेशियों को खतरा बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक अजगर पकड़ा नहीं जा सका।
More news from Barabanki and nearby areas
- एसआईआर फॉर्म भरवाने के नाम पर नाबालिग का अपहरण करने वाले 03 अपहरण कर्ता गिरफ्तार पुलिस टीम मैन्युअल इंटेलिजेंस द्वारा हुआ सफल अनावरण ओमप्रकाश श्रीवास्तव हैदरगढ़ बाराबंकी। जनपद के कोतवाली क्षेत्र हैदरगढ़ वादी राकेश कुमार पांडेय पुत्र रामजस पांडेय निवासी बैसनपुर मजरे जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना हैदरगढ़ पर सूचना दी गयी कि विपक्षीगण द्वारा वादी के भतीजे कार्तिक पाण्डेय उम्र 13 वर्ष को एस0आई0आर0 फार्म संशोधन कराने को लेकर अपनी गाड़ी में बैठाकर बंधक बनाकर हैदरगढ़ टोल प्लाजा के पास एक कमरे में बन्द कर दिया था। जहां से कार्तिक पाण्डेय मौका पाकर वहां से भाग आया। उक्त के सम्बन्ध में थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0- 08/26 धारा 127(2)/137(2)/140(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटना का अनावरण कर एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इसी क्रम में हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 11.01.2026 को अभियुक्तगण 1. नूरेन पुत्र सादिक अली निवासी फरीदगढ़ मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी 2. फैजल पुत्र फारुख अहमद निवासी पूरे भट्ठा मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी 3. शिवम शुक्ला पुत्र स्व0 घनश्याम शुक्ला निवासी पूरे बैसन मजरे जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो वाहन सं0 UP 32 DG 0932 बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि दिनाँक 10.01.2026 को हम लोगों द्वारा वादी के घर पर एसआईआर फार्म (SIR) को सही कराने के लिए फोन कर बारात घर के पास बुलाया। अभियुक्तगणों ने वही से कार्तिक पाण्डेय का अपहरण कर उसको बन्द मकान मे रखा था, जहां से मौका पाकर अपहृत कार्तिक पाण्डेय भाग निकला और पास मौजूद ग्रामीणों की मदद से डॉयल 112 को जानकारी दी ।2
- जो दिखता है वही बिकता है,1
- आज इलाहाबाद प्रयागराज के शानदार सांसद कुंवर उज्ज्वल रेवती रमण सिंह जी ने करेली में कंबल वितरण करते हुए1
- रामलीला मैदान की जमीन बना मौत का कारण, अरिया बाजार में युवक की हत्या #ambedkar_nagar1
- Post by भारत मतदाता पार्टी1
- प्रयागराज व्यूरो रिपोर्ट संगम की धरती पर आए कई संत साधु योगी आदित्यनाथ जी ने भी डुबकी लगाई गंगा में1
- delhi के MLA श्री अजय महावर जी अपने क्षेत्र को विकास कार्यों से आम जनता को हौसला बढ़ते हुए लाभ दे रहे हैं1
- *बरगद के पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव* *अम्बेडकरनगर* आलापुर थाना क्षेत्र के महेशपुर मंडप गांव में जयप्रकाश निषाद (45 वर्ष)का शव बरगद के पेड़ में फंदे से लटकता हुआ मिला। जयप्रकाश निषाद तालाब की रखवाली करने के लिए प्रतिदिन जाते थे, आज रविवार को जयप्रकाश का शव मिला।जांच में जुटी पुलिस टीम नें शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अतुल श्रीवास्तव नें बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। *ब्यूरो रिपोर्ट वैभव सिंह*✍️1
- खेत देखने पहुंचे सिपाही पर अचानक हमला, हाथ-कमर-सिर में गंभीर चोटें #Ambedkar_nagar1