Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shoulder rotation.
Jagdish Chandra Sharma
Shoulder rotation.
More news from Kota and nearby areas
- कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से अलग कर कुएं में कूदी महिला -रावतभाटा के थमलाव गांव में घटी सनसनीखेज घटना -पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ रावतभाटा/ कोटा। रावतभाटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के बाद महिला ने आत्महत्या के इरादे से गांव से करीब 400 मीटर दूर कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार यह घटना 19 दिसंबर को सुबह करीब 8.30 बजे थमलाव गांव में हुई। गांव निवासी मोहन गुर्जर उम्र करीब 40 वर्ष की पत्नी लाडबाई ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद पति की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।हमले में मोहन गुर्जर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इलाज को लेकर हुआ था विवाद बताया जा रहा है कि मोहन गुर्जर का लंबे समय से इलाज चल रहा था और शुक्रवार को उसे जांच के लिए झालावाड़ अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही थी। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक घटना में बदल गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। हर चौराहे पर केवल इसी हत्याकांड की चर्चा होती रही। पूरे गांव में मातम पसर गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है। मोहन गुर्जर और लाडबाई के दो पुत्र हैं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस व एफएसएल टीम ने किया मुआयना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी लाडबाई को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। --- मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जाएगा। -शंकर लाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षक, रावतभाटा4
- center of madd ने कैसे बदला high jump game का इतिहास ! physics behind fosbury flop #olympics1
- kalmi me1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज अखबार नवीशों से मुखातिब होते हुए फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा चचूऔर फिर तो फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि जी और जिले संभाग की कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने अखबारनवीसों को बताया कि 21 दिस को बिप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सामूहिक विवाह का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश प्रदेश शहर के 500 से अधिक युवक युक्ति अपने जीवन की डोर में बधेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे स्पीकर ओमबिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा साहव करेंगे।1
- Post by User10231
- मुंगावली में चौरसिया कैंटीन के ताले तोड़कर हजारों का माल ओर नकदी ले उड़े अज्ञात चोर मुंगावली। नगर के स्टेशन रोड महावीर हाईस्कूल एवं पेट्रोल पंप के सामने चौरसिया केन्टीन पर बीते रात अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर हजारों रुपए के खाने पीने का सामान और नकदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार राहुल चौरसिया ने बताया कि वह रात्रि 11.30 अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। आज सुवह जव उनके पिता दुकान पर पहुँचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे व गायब मिले जव दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान से हजारों का माल गायब था जिसमें मेगी के पेकेट, नमकीन के पेकेट, पानी पाउन के पैकेट, पहेली पाउच के पैकेट, भेल के छोटे वाले पैकेट, विस्कुंट एवं अन्य तामान व नगदी करीब 2000/- रूपये के नौट एवं करीब 3 हजार रूपये की चिल्लर जिसमें 10,5,2,1 रुपये के सिक्के मौके पर से गायब मिले। दुकानदार ने आस पास तलाश किया लेकिन कोई सही पानकारी नहीं मिली। इसके बाद दुकान संचालक राहुल चौरसिया थाने में शिकायत करने पहुंचे और वहां पर एक लिखित आवेदन पुलिस को देकर आए। अब सोचने वाली बात यह है कि नगर की 24 घंटे व्यस्त रहने वाली मेन स्टेशन रोड पर ही चोरी की वारदातें हो रही है तो लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों में पुलिस और कानून का खोफ खत्म होता जा रहा है और इनके हौसले बुलंद दिख रहे हैं। अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन ने नगर में हो रही इन चोरीयो को रोकने के लिए ओर चोरों के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया तो भविष्य में चोरों के हौसले और भी बुलंद हो सकते हैं ओर चोरियां भी बढ़ सकती हैं जिससे नगरवासियो को कई दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।4
- iit madras ने बदली btech policy! 3 साल बाद Exit plus bsc degree#iit madras #update1
- #kotalive कल सुबह-सबह कोटा के केशवपुरा चौराहे पर दो बाइक सवार भिड़ गए... इनके झगड़े के बीच एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ और पब्लिक एप का सुबह का ताजा अपडेट। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी ने आज सुबह सर्किट हाउस में यूडीएच मंत्री झवर सिंह खर्रा से विशेष भेटवार्ता की।1