मुंगावली में चौरसिया कैंटीन के ताले तोड़कर हजारों का माल ओर नकदी ले उड़े अज्ञात चोर मुंगावली। नगर के स्टेशन रोड महावीर हाईस्कूल एवं पेट्रोल पंप के सामने चौरसिया केन्टीन पर बीते रात अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर हजारों रुपए के खाने पीने का सामान और नकदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार राहुल चौरसिया ने बताया कि वह रात्रि 11.30 अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। आज सुवह जव उनके पिता दुकान पर पहुँचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे व गायब मिले जव दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान से हजारों का माल गायब था जिसमें मेगी के पेकेट, नमकीन के पेकेट, पानी पाउन के पैकेट, पहेली पाउच के पैकेट, भेल के छोटे वाले पैकेट, विस्कुंट एवं अन्य तामान व नगदी करीब 2000/- रूपये के नौट एवं करीब 3 हजार रूपये की चिल्लर जिसमें 10,5,2,1 रुपये के सिक्के मौके पर से गायब मिले। दुकानदार ने आस पास तलाश किया लेकिन कोई सही पानकारी नहीं मिली। इसके बाद दुकान संचालक राहुल चौरसिया थाने में शिकायत करने पहुंचे और वहां पर एक लिखित आवेदन पुलिस को देकर आए। अब सोचने वाली बात यह है कि नगर की 24 घंटे व्यस्त रहने वाली मेन स्टेशन रोड पर ही चोरी की वारदातें हो रही है तो लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों में पुलिस और कानून का खोफ खत्म होता जा रहा है और इनके हौसले बुलंद दिख रहे हैं। अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन ने नगर में हो रही इन चोरीयो को रोकने के लिए ओर चोरों के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया तो भविष्य में चोरों के हौसले और भी बुलंद हो सकते हैं ओर चोरियां भी बढ़ सकती हैं जिससे नगरवासियो को कई दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मुंगावली में चौरसिया कैंटीन के ताले तोड़कर हजारों का माल ओर नकदी ले उड़े अज्ञात चोर मुंगावली। नगर के स्टेशन रोड महावीर हाईस्कूल एवं पेट्रोल पंप के सामने चौरसिया केन्टीन पर बीते रात अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर हजारों रुपए के खाने पीने का सामान और नकदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार राहुल चौरसिया ने बताया कि वह रात्रि 11.30 अपनी दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। आज सुवह
जव उनके पिता दुकान पर पहुँचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे व गायब मिले जव दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान से हजारों का माल गायब था जिसमें मेगी के पेकेट, नमकीन के पेकेट, पानी पाउन के पैकेट, पहेली पाउच के पैकेट, भेल के छोटे वाले पैकेट, विस्कुंट एवं अन्य तामान व नगदी करीब 2000/- रूपये के नौट एवं करीब 3 हजार रूपये की चिल्लर जिसमें 10,5,2,1 रुपये के सिक्के
मौके पर से गायब मिले। दुकानदार ने आस पास तलाश किया लेकिन कोई सही पानकारी नहीं मिली। इसके बाद दुकान संचालक राहुल चौरसिया थाने में शिकायत करने पहुंचे और वहां पर एक लिखित आवेदन पुलिस को देकर आए। अब सोचने वाली बात यह है कि नगर की 24 घंटे व्यस्त रहने वाली मेन स्टेशन रोड पर ही चोरी की वारदातें हो रही है तो लगता है कि कहीं ना कहीं चोरों में पुलिस और
कानून का खोफ खत्म होता जा रहा है और इनके हौसले बुलंद दिख रहे हैं। अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन ने नगर में हो रही इन चोरीयो को रोकने के लिए ओर चोरों के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया तो भविष्य में चोरों के हौसले और भी बुलंद हो सकते हैं ओर चोरियां भी बढ़ सकती हैं जिससे नगरवासियो को कई दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
- मतदाता जागरूकता के तहत एस आई आर अभियान आसरा एन जी ओ के तहत चलाया गया झांसी। आसरा एनजीओ ने एक विशेष कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण एस आई आर के प्रति लोगों को जागरूक करना ओर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में सहायता करना था। आसरा एनजीओ की संस्थापक पूजा बंटी शर्मा ने बताया कि एस आई आर में बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची का शुद्धि करण करने ओर मतदाताओं के नाम जोड़ने में काफी मेहनत कर रहे है। इसी क्रम में आसरा एनजीओ ने भी कैंप लगाकर मतदाता सूची में एस आई आर फॉर्म ऐसे लोगों के भरवाने में सहयोग किया जिन्हें इसके प्रति जानकारी नहीं थी। उन लोगों को जानकारियां भी दी ओर उनके फॉर्म भी भरवाएं गए।4
- टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड जतारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दरगाह कलां के कौड़ियां गांव में आंगनबाड़ी करीब तीन साल से खड़ी आखिर क्यों ग्राम के लोगों का आरोप है कि पूरा रुपए निकाल कर खा गए लेकिन काम अधूरा देखिए खास रिपोर्ट1
- सनातनियों से विशेष आग्रह है अपने बच्चों को जोकर नहीं बनाए बल्कि अपने संस्कार, सभ्यता एवं संस्कृति को बनाए रखना है।1
- लाडली बहनों को 2028 तक पांच हजार भी देने को तैयार हैं : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कही ये बात.........1
- राजापुर से पढ़कर आ रहा है टीचर कि उनाव रोड पर हार्ट अटैक से मौत1
- भोपाल आरिफ मसूद फैन्स क्लब के नेतृत्व में पार्षद लईका रफीक कुरैशी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब मामले को लेकर थाना तलैया में FIR दर्ज के लिए ज्ञापन दिया1
- तारबंदी में करेंट आने से युवक गई जान झांसी कटेरा यह मामला तहसील मऊरानीपुर थाना क्षेत्र कटेरा का है जहां पर ग्राम पडरा निवासी छोटे लाल (उम्र लगभग 32 वर्ष) अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए नदी में मछली पकड़ने जा रहा था। रास्ते में कुछ किसानों द्वारा खेतों की रखवाली के लिए कटीले तारों में करंट छोड़ा गया था। जानकारी के अभाव में छोटे लाल उसी तारबंदी की चपेट में आ गया, जिससे उसे तेज करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। छोटे लाल अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं, जिनकी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। परिवार के सामने अब जीवनयापन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि खेतों में इस तरह खुलेआम करंट छोड़ना बेहद खतरनाक है और पहले भी इसको लेकर आशंका जताई गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।3
- 82साल के सुरेश प्रसाद मिश्रा जी के साथ देखिए खास रिपोर्ट 82साल के बाद किया कुछ बिकास हुआ है1
- Post by विकास वर्मा1