Shuru
Apke Nagar Ki App…
बेनी वैनगंगा नदी
Pramesh domde
बेनी वैनगंगा नदी
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- मण्डला कलेक्टर साहब, मैं जिंदा हूँ… लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में मुझे मार दिया गया है! #मंडला जिले के #नैनपुर #विकासखंड से #प्रशासनिक #लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम #पंचायत #हीरापुर #निवासी पीतम रजक को #समग्र #आईडी में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वे पूरी तरह जीवित हैं। कागजों में मौत के चलते पीतम रजक को पेंशन, राशन और अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। #BreakingNews #MandlaNews #Nainpur #HeerapurPanchayat #AdministrativeNegligence #SamagraID #ZindaHoon #ViralVideo #BreakingNews #ViralNews #Mandla #Nainpur #MPNews #MadhyaPradesh #SamagraID #ZindaHoon #SystemFailure #SarkariLaparwahi #AdministrativeMistake #GroundReality #PublicIssue #CommonMan #JusticeForCitizen #TruthExposed #LocalNewsViral #ReelsIndia #FacebookReels #IndiaNews #NewsUpdate #SocialMediaViral #VoiceOfPeople #SystemFailure #SarkariLaparwahi #CommonManVoice #JusticeForPeetamRajak #MPLocalNews #MPNews #GroundReport #JitendraKumarBhalavi #MediaForTruth1
- Post by Pratap Yadav1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1
- नौगांव में कई दिनों से बगैर परमिशन के मंदिर के बगल में बैठे हुए धरने पर लोगों को पुलिस ने आज उठाया1
- साईंखेड़ा में कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस उत्साह और संकल्प के साथ मनाया गया साईंखेड़ा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के 141वें स्थापना दिवस के अवसर पर गाडरवारा विधानसभा अंतर्गत साईंखेड़ा ब्लॉक के ग्राम तूमडा में एक संगठित एवं विचारोत्तेजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं जिला अध्यक्ष आदरणीय सुनीता पटेल के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी चंद्रभान राजपूत ने की। वहीं आयोजन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साईंखेड़ा के अध्यक्ष लखन पटेल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों का रोली-तिलक कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष लखन पटेल, सांस्कृतिक विभाग प्रदेश सचिव रघुनंदन पचौरी, प्रदेश अध्यक्ष समाज प्रकोष्ठ अनुराग भार्गव, पंचायती राज संगठन प्रदेश सचिव नीलेश ढीमोले एवं नवनियुक्त यूथ ब्लॉक उपाध्यक्ष आकाश पटेल का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया गया। बैठक में “अपना गांव–अपना बूथ सबसे मजबूत” के संकल्प के साथ संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने देश में सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई, किसान समस्याओं तथा वोट चोरी जैसे गंभीर मुद्दों पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में नर्मदा सिंह राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।2
- कथा-पूजन कराने वाले वरिष्ठ पुजारी पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पर अभद्र व्यवहार और अपमानजनक आचरण का आरोप लगाया है जिले के बरमान स्थित नर्मदा रेत घाट पर कथा-पूजन कराने वाले वरिष्ठ पुजारी पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पर अभद्र व्यवहार और अपमानजनक आचरण का आरोप लगाया है। पंडित मिश्रा का कहना है कि घाट पर हुई एक मामूली बातचीत के दौरान उनके साथ असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया और उन्हें दंड बैठक लगाने के लिए बाध्य किया गया। पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा के अनुसार, वह घाट क्षेत्र से कुछ दूरी पर लघुशंका के लिए जा रहे थे, तभी एक अधिकारी द्वारा उन्हें रोका गया। जब उन्होंने अपनी बात बताई, तो उसी विषय को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। उनका आरोप है कि इस दौरान न केवल उनसे अनुचित व्यवहार किया गया, बल्कि वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति के साथ भी हाथापाई हुई। घटना की जानकारी सामने आने के बाद जिले के पुजारी एवं ब्राह्मण समाज में नाराजगी देखी जा रही है। समाज के लोगों का कहना है कि यदि आरोप सत्य हैं, तो यह एक सम्मानित बुजुर्ग पुजारी के आत्मसम्मान से जुड़ा विषय है। मामले को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग किए जाने की बात कही गई है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में किस पक्ष की क्या भूमिका रही, इसका अंतिम सत्य जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। खबर लिखे जाने तक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें जिला पंचायत सीईओ बुजुर्ग को डांट रहे हैं. की नर्मदा में लघुशंका करने की जगह है क्या?, तभी बुजुर्ग कहते हैं. कहां जाएं, साहब और सीईओ साहब बुजुर्ग के पास खडे एक युवक को बुलाकर उसको थप्पड़ मारने लगते हैं, आश्चर्य की बात यह है, की सीईओ के साथ उनका सुरक्षा कर्मी जो वर्दी में नजर आ रहा है, वह भी युवक को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. इस वीडियो में सीईओ साहब द्वारा यह भी बोला जा रहा है कि नर्मदा जी में पेशाब करने की जगह है क्या आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही सुनिश्चित होगी......वीडियो किसने बनाया यह नही पता!2
- दादा विक्रम पब्लिक स्कूल समसवाड़ा में प्रथम रंगोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन1
- बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के आरोपी कुलदीप सेंगर को जमानत दिए जाने के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रचंड विरोध ✊ युवा कांग्रेस मंडला जिला अध्यक्ष संजू अहिरवार जी के नेतृत्व में महाराजपुर रेलवे स्टेशन चौराहे पर आरोपी का पुतला दहन कर न्याय की आवाज बुलंद की गई। यह लड़ाई सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ नहीं, बल्कि महिलाओं के सम्मान और न्याय के हक की है। बलात्कारियों को संरक्षण देने वाली सोच के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। जमानत रद्द करो — दोषी को सख्त सजा दो! न्याय नहीं मिला तो आंदोलन और तेज होगा। @highlight #Mandla #Sanjuahirwar #Congress #UnnaoCase #KuldeepSinghSengar #YouthCongress #sanjuahirwar #india #rape #viral #JusticeForVictim #युवा_कांग्रेस #बलात्कार_के_खिलाफ #कुलदीप_सेंगर #मंडला #न्याय_की_लड़ाई #WomenSafety1
- *_हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े🙏_* https://chat.whatsapp.com/Jz5nOqN3ekqCmkjIHUDaKV?mode=ems_qr_c1