कथा-पूजन कराने वाले वरिष्ठ पुजारी पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पर अभद्र व्यवहार और अपमानजनक आचरण का आरोप लगाया है जिले के बरमान स्थित नर्मदा रेत घाट पर कथा-पूजन कराने वाले वरिष्ठ पुजारी पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पर अभद्र व्यवहार और अपमानजनक आचरण का आरोप लगाया है। पंडित मिश्रा का कहना है कि घाट पर हुई एक मामूली बातचीत के दौरान उनके साथ असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया और उन्हें दंड बैठक लगाने के लिए बाध्य किया गया। पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा के अनुसार, वह घाट क्षेत्र से कुछ दूरी पर लघुशंका के लिए जा रहे थे, तभी एक अधिकारी द्वारा उन्हें रोका गया। जब उन्होंने अपनी बात बताई, तो उसी विषय को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। उनका आरोप है कि इस दौरान न केवल उनसे अनुचित व्यवहार किया गया, बल्कि वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति के साथ भी हाथापाई हुई। घटना की जानकारी सामने आने के बाद जिले के पुजारी एवं ब्राह्मण समाज में नाराजगी देखी जा रही है। समाज के लोगों का कहना है कि यदि आरोप सत्य हैं, तो यह एक सम्मानित बुजुर्ग पुजारी के आत्मसम्मान से जुड़ा विषय है। मामले को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग किए जाने की बात कही गई है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में किस पक्ष की क्या भूमिका रही, इसका अंतिम सत्य जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। खबर लिखे जाने तक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें जिला पंचायत सीईओ बुजुर्ग को डांट रहे हैं. की नर्मदा में लघुशंका करने की जगह है क्या?, तभी बुजुर्ग कहते हैं. कहां जाएं, साहब और सीईओ साहब बुजुर्ग के पास खडे एक युवक को बुलाकर उसको थप्पड़ मारने लगते हैं, आश्चर्य की बात यह है, की सीईओ के साथ उनका सुरक्षा कर्मी जो वर्दी में नजर आ रहा है, वह भी युवक को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. इस वीडियो में सीईओ साहब द्वारा यह भी बोला जा रहा है कि नर्मदा जी में पेशाब करने की जगह है क्या आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही सुनिश्चित होगी......वीडियो किसने बनाया यह नही पता!
कथा-पूजन कराने वाले वरिष्ठ पुजारी पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पर अभद्र व्यवहार और अपमानजनक आचरण का आरोप लगाया है जिले के बरमान स्थित नर्मदा रेत घाट पर कथा-पूजन कराने वाले वरिष्ठ पुजारी पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पर अभद्र व्यवहार और अपमानजनक आचरण का आरोप लगाया है। पंडित मिश्रा का कहना है कि घाट पर हुई एक मामूली बातचीत के दौरान उनके साथ असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया और उन्हें दंड बैठक लगाने के लिए बाध्य किया गया। पंडित कैलाश चंद्र मिश्रा के अनुसार, वह घाट क्षेत्र से कुछ दूरी पर लघुशंका के लिए जा रहे थे, तभी एक अधिकारी द्वारा उन्हें रोका गया। जब उन्होंने अपनी बात बताई, तो उसी विषय को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। उनका आरोप है कि इस दौरान न केवल उनसे अनुचित व्यवहार किया गया, बल्कि वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति के साथ भी हाथापाई हुई। घटना की जानकारी सामने आने के बाद जिले के पुजारी एवं ब्राह्मण समाज में नाराजगी देखी जा रही है। समाज के लोगों
का कहना है कि यदि आरोप सत्य हैं, तो यह एक सम्मानित बुजुर्ग पुजारी के आत्मसम्मान से जुड़ा विषय है। मामले को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की मांग किए जाने की बात कही गई है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में किस पक्ष की क्या भूमिका रही, इसका अंतिम सत्य जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। खबर लिखे जाने तक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें जिला पंचायत सीईओ बुजुर्ग को डांट रहे हैं. की नर्मदा में लघुशंका करने की जगह है क्या?, तभी बुजुर्ग कहते हैं. कहां जाएं, साहब और सीईओ साहब बुजुर्ग के पास खडे एक युवक को बुलाकर उसको थप्पड़ मारने लगते हैं, आश्चर्य की बात यह है, की सीईओ के साथ उनका सुरक्षा कर्मी जो वर्दी में नजर आ रहा है, वह भी युवक को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है. इस वीडियो में सीईओ साहब द्वारा यह भी बोला जा रहा है कि नर्मदा जी में पेशाब करने की जगह है क्या आगे की कार्रवाई जांच के बाद ही सुनिश्चित होगी......वीडियो किसने बनाया यह नही पता!
- 🚨 जबलपुर STF ने 152 KM पीछा कर ₹1.8 करोड़ का गांजा पकड़ा - 📍 जबलपुर | मध्यप्रदेश - 🚨 STF की बड़ी कार्रवाई ➡️ जबलपुर STF ने नशे की तस्करी पर बड़ा वार किया - 🚛 152 KM तक पीछा ➡️ उड़ीसा से MP आ रहे ट्रक का 152 किलोमीटर तक पीछा - 🛣️ MP–CG बॉर्डर पर ऑपरेशन ➡️ छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी - 🌲 अनूपपुर के जंगल में नाकाबंदी ➡️ जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका गया - 🔍 गुप्त चैंबर का खुलासा ➡️ ट्रक के पीछे बने सीक्रेट चैंबर से गांजा बरामद - 🌿 599 KG गांजा जब्त ➡️ बाजार कीमत करीब ₹1.8 करोड़ - 👮 दो तस्कर गिरफ्तार ➡️ सपोर्ट कार मौके से फरार, तलाश जारी - 🎉 न्यू ईयर सप्लाई का प्लान ➡️ गांजा कई जिलों और राज्यों में खपाने की तैयारी थी - ⚖️ कानूनी कार्रवाई जारी ➡️ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, नेटवर्क की जांच - 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 SachTakPatrikaNews1
- 📍जबलपुर। न्यू ईयर से पहले अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उड़ीसा से मध्यप्रदेश लाई जा रही गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में कुल 599 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक सपोर्ट कार की तलाश जारी है। - ↪️ मुखबिर की सूचना से शुरू हुआ ऑपरेशन - बुधवार सुबह जबलपुर STF को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर STF की टीम गठित की गई और छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई। - ↪️ 152 किलोमीटर तक चला फिल्मी पीछा - सूचना के आधार पर जब ट्रक छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा, तो STF की टीम लगातार उसके पीछे लगी रही। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक को पीछे से खाली दिखाया था, जिससे यह मालवाहक खाली प्रतीत हो रहा था। हालांकि शक के आधार पर STF ने ट्रक का पीछा जारी रखा और करीब 152 किलोमीटर तक हाईवे और जंगल के रास्तों पर ट्रक को फॉलो किया। - ↪️ अनूपपुर में जेसीबी लगाकर रोका गया ट्रक - जैसे ही ट्रक मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के घने जंगल क्षेत्र में पहुंचा, STF ने पहले से तैयार योजना के तहत सड़क पर जेसीबी लगाकर ट्रक को रोका। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन उनके जवाब संदिग्ध पाए गए। - ↪️ गुप्त चैंबर से बरामद हुआ गांजा - तलाशी के दौरान ट्रक के पीछे बने गुप्त चैंबर को खोला गया, जहां भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा गया था। जांच में कुल 599 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में सामने आया कि ट्रक को खासतौर पर तस्करी के लिए डिजाइन कराया गया था, ताकि बाहर से वह खाली नजर आए। - ↪️ दो तस्कर गिरफ्तार, सपोर्ट कार फरार - STF ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ट्रक के पीछे एक सपोर्ट कार चल रही थी, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गई। उसकी तलाश के लिए अलग से टीम गठित की गई है। - ↪️ न्यू ईयर पार्टी के लिए थी सप्लाई - STF अधिकारियों के अनुसार, बरामद किया गया गांजा न्यू ईयर पार्टी के दौरान मध्यप्रदेश के महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था। समय रहते कार्रवाई होने से तस्करों की बड़ी योजना नाकाम हो गई। - ↪️ जांच जारी, नेटवर्क खंगाल रही STF - फिलहाल STF तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क, ट्रक मालिक और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां भी संभव बताई जा रही हैं। --- 📍 स्थान: जबलपुर / अनूपपुर, मध्यप्रदेश 🗣️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 📰 SachTakPatrikaNews1
- क्या पेड़ लगाने के नाम पर आदिवासियों को बेदखल किया जाएगा ??1
- जबलपुर सांसद जी के पास समय नहीं खिलाड़ियों की समस्याओ को सुनने का आशीष दुबे जी खिलाड़ियों का भविस्य ख़त्म करने की धमकी दी जा रही है आप इन बच्चो की समस्या का समाधान करें1
- Post by Manoj Kumar sthapak1
- बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक ने चौरई नगर पहुंचकर बजरंगियों में भरा जोश, नगर में नवीन कार्यालय का किया शुभारंभ1
- छिंदवाड़ा से मैहर जाते समय भक्तों के जत्थे का चौरई नगर के साईं मंदिर के समीप साईं समिति के द्वारा किया गया स्वागत1
- नाबालिगों ने हॉकी से हमला किया, छात्रों से पैर पड़वाए, स्कूल में दबदबा बनाने के लिए पीटते हुए वीडियो बनाया, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया1
- सागर में बाघ टाइगर का शव मिलने से मचा हड़कंप।1