*अयोध्या: निर्मला हॉस्पिटल पर गंभीर लापरवाही का आरोप, इंजेक्शन के ओवरडोज से मरीज़ की मौत; स्टाफ का वीडियो वायरल* अयोध्या। साकेतपुरी स्थित निर्मला हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों के घेरे में है, जहाँ एक मरीज़ की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और गलत इंजेक्शन की ओवरडोज देने का आरोप लगा है। सबसे बड़ा प्रश्न तो तब उठकर खड़ा हुआ जब इतने गंभीर प्रकरण की जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तक कराए जाने की जहमत नहीं उठाई। मरीज़ के शोकाकुल परिजनों ने अस्पताल स्टाफ की चूक को मौत का कारण बताते हुए मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह सनसनीखेज मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, मरीज़ को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने से ठीक पहले एक दवा या इंजेक्शन दिया गया था। परिजनों का दावा है कि यह दवा ओवरडोज में दी गई, जिसके तत्काल बाद मरीज़ की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। देखते ही देखते, मरीज़ की नाड़ी (पल्स) तेजी से गिरने लगी, जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। हालात नियंत्रण से बाहर होते देख, अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मरीज़ को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मरीज़ की हालत और अधिक नाज़ुक हो गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद, हॉस्पिटल स्टाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों का दावा है कि इस वीडियो में अस्पताल के स्टाफ द्वारा अनजाने में ही सही, लेकिन मरीज़ को ओवरडोज दिए जाने की बात को कथित रूप से स्वीकार किया गया है। न्याय की मांग करते हुए, पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से तत्काल इस लापरवाही का संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने माँग की है कि निर्मला हॉस्पिटल को सील किया जाए और इस लापरवाही के जिम्मेदार सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
*अयोध्या: निर्मला हॉस्पिटल पर गंभीर लापरवाही का आरोप, इंजेक्शन के ओवरडोज से मरीज़ की मौत; स्टाफ का वीडियो वायरल* अयोध्या। साकेतपुरी स्थित निर्मला हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों के घेरे में है, जहाँ एक मरीज़ की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और गलत इंजेक्शन की ओवरडोज देने का आरोप लगा है। सबसे बड़ा प्रश्न तो तब उठकर खड़ा हुआ जब इतने गंभीर प्रकरण की जानकारी होने के बावजूद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तक कराए जाने की जहमत नहीं उठाई। मरीज़ के शोकाकुल परिजनों ने अस्पताल स्टाफ की चूक को मौत का कारण बताते हुए मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह सनसनीखेज मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, मरीज़ को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने से ठीक पहले एक दवा या इंजेक्शन दिया गया था। परिजनों का दावा है कि यह दवा ओवरडोज में दी गई, जिसके तत्काल बाद मरीज़ की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। देखते ही देखते, मरीज़ की नाड़ी (पल्स) तेजी से गिरने लगी, जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। हालात नियंत्रण से बाहर होते देख, अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में मरीज़ को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मरीज़ की हालत और अधिक नाज़ुक हो गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद, हॉस्पिटल स्टाफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिजनों का दावा है कि इस वीडियो में अस्पताल के स्टाफ द्वारा अनजाने में ही सही, लेकिन मरीज़ को ओवरडोज दिए जाने की बात को कथित रूप से स्वीकार किया गया है। न्याय की मांग करते हुए, पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से तत्काल इस लापरवाही का संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने माँग की है कि निर्मला हॉस्पिटल को सील किया जाए और इस लापरवाही के जिम्मेदार सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
- थाना तारुन में चर्चित हमले के 07 आरोपी हुए गिरफ्तार।1
- ब्रेकिंग अयोध्या। साकेत पुरी स्थित निर्मला हॉस्पिटल पर गंभीर लापरवाही का आरोप,गलत इंजेक्शन के ओवरडोज से मरीज की मौत,परिजनों का दावा-डिस्चार्ज से पहले दी गई दवा से अचानक बिगड़ी हालत,नाड़ी गिरने के बाद मरीज को लखनऊ रेफर किया गया, रास्ते में हालत हुई नाज़ुक,सोशल मीडिया पर स्टाफ का वीडियो वायरल, ओवरडोज की कथित स्वीकारोक्ति का दावा ‘परिजनों ने मुख्यमंत्री व प्रशासन से अस्पताल सील कर कड़ी कार्रवाई की मांग की, अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का मामला।1
- फैजाबाद बार एसोसिएशन में 2026 की बार काउंसलिंग की तैयारियां जोरों पर1
- आओ चले अपने बीएलओ का सम्मान करें जागो भारतवासियों से खास अपील है कि बीएलओ S,I,R, फार्म भरने जा रहे हैं गांव गांव कस्बा में आपके घर घर बीएलओ का सम्मान करे आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को जमा करे,, देखे गांव गांव कस्बा में और आपके घर घर बीएलओ जा रहे हैं आप SIR फार्म भर कर अपने BLO को समय पर जमा करें क्योंकि बीएलओ इस समय दिन रात सुबह से शाम तक S,I,R, फार्म भर रहे हैं आपका कार्य कर रहे हैं तुरंत फार्म भरे BLO को सम्मान करे,।। निर्वाचन आयोग ने 26 DEC 25 ,तक SIR फार्म भर कर जमा कर सकते हैं आज समय सीमा बढ़ाई गई सभी 6 राज्यों के लिए समय 26 DEV 25 तक समय सीमा 16 दिन बढ़ाई गई* महत्वपूर्ण प्रक्रिया में देरी को देखते हुए केंद्र ने लिया बड़ा फैसला।नई डेडलाइन के निर्देश सभी राज्यों को भेजे गए।अब पूरे 6 राज्यों को कार्य पूरा करने के लिए 16 दिन का अतिरिक्त समय। ECI ने SIR की समय सीमा एक हफ्ते और बढ़ा दी है। रिपोर्टिंग Lal Chand Soni,, ।। आज सुबह टाइम्स।। ।। दिल्ली न्यूज नेटवर्क।।1
- मा.हाईकोर्ट केआदेश(डायरेक्शन )को नहीं मानते तहसीलदार( न्यायिक) - गोण्डा-ग्राम सालपुर सेमरा निवासी अरूणकुमार ने बताया कि हमारे चक के बगल गाटा सं.542 चकमार्ग के रूप में स्थित है।जिसको ग्राम के मलखान पुत्र तिलक राम व मालिक राम पुत्र बैज्जू ने पक्का मकान बनवाकर चकमार्ग पर अतिक्रमण कर लिया। के विरुद्ध चकमार्ग गाटा संख्या 542 /0.032 हेक्टर स्थित ग्राम सालपुर सेमरा परगना तहसील गोंडा तहसीलदार न्यायिक गोंडा सदर के यहां 67(1) / 115C की कार्यवाही का मुकदमा विचाराधीन है । जिसमें हाईकोर्ट का डायरेक्शन (Direction)लगा हैं। डायरेक्शन की अवधि समाप्त हुए डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी तहसीलदार न्यायिक द्वारा अतिक्रमण हटाने का आदेश नहीं किया गया। तथा अवैध कब्जेदारो से अनुचित लाभ लेकर विवादित गाटा संख्या 542 पर अवैध निर्माण नहीं हटवाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल संदीप वर्मा की भी संलिप्तता है। जिसमें ग्राम प्रधान मुन्नालाल तिवारी द्वारा खङंजा निर्माण कराया जा रहा है। मा. हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन जानबूझकर तहसील न्यायिक व सम्बंधित हल्का लेखपाल संदीप वर्मा आदि मिलकर कर रहे हैं। रिपोर्टर अजीत यादव4
- अम्बेडकरनगर* अकबरपुर मित्रो हम जातिवादी मानसिकता के तहत और निजी स्वार्थ में आज तक किसी कि ख़बर प्रकाशित नही किये है *फिर भी आरोप अनेको लगे परन्तु पुष्टी नही हुए* अम्बेडकरनगर में इस समय पत्रकारिता पक्षकारिता और निजी स्वार्थ तक सिमित हों गया है *कोतवाली प्रभारी श्री निवास पाण्डेय से जनता संतुष्ट है फिर भी तकलीफ कुछ पत्रकारों को है* कोइ अधिकारी पत्रकार का कार्य नही करेगा सिफारिश नही सुनेगा तो वह पक्षकार बन जाएगे *ऐसा ही एक मामला अम्बेडकर नगर में प्रकाश आ रहा है* कमी उस कुर्सी का उस व्यक्ति का नही कमी और गुनाह उस कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति कि जाति से है *कुछ सजातीय जयचंदो को मिलाकर एक विशेष जाति ब्राम्हण कोतवाली प्रभारी श्री निवास पाण्डेय को टारगेट कर रही है* यह कोइ नई बात कहानी शाजिस नही है इसके पूर्व भी राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष विजय तिवारी को भी लगातार महीनो तक टारगेट किया गया था *परंतु उस समय के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार विजय तिवारी थानाध्यक्ष के साथ पूरी प्रमुखता के साथ खड़े थे* जबकि थानाध्यक्ष का गुनाह यह था कि एक पत्रकार के कहने पर धारा 151 की कार्यवाही उन्होने नहीं किया था *इस समय भी अकबरपुर कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय जी के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है* सूत्रों ने बताया कि एक पत्रकार के दो पहिया वाहन से जुड़ा हुआ मामला था जबकि कोतवाली प्रभारी उस मोटरसाइकिल मामले की विवेचना भी नहीं कर रहे थे परंतु विवेचना अधिकारी से टकराने की वजाय साहब सजातीय कोतवाली प्रभारी से टकरा हैं *बड़ा सवाल यह है कि क्या यह पत्रकारिता इस स्तर पर गिरकर कार्य करेगा* क्या चौथे स्तंभ का अस्तर अब इतना गिर जाएगा इन सब मामलों से जाहिर होता है कि कुछ पत्रकार अब सिस्टम को हैक करना चाहते हैं और अपने सिस्टम के तहत चलाना चाहते हैं *इस समय जनपद अंबेडकर नगर में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कानून व्यवस्था 100% सही सलामत चल रही है* जनता को न्याय मिल रहा है और हर मामले में त्वरित कार्यवाही हो रही है और यही सब कुछ जयचंदों को पसंद नहीं हो रहा है *यह जितने लोग पुलिस अधीक्षक और कोतवाली प्रभारी की निंदा कर रहे हैं जरा बता दें कि कितने गरीब शोषित पीड़ित वंचित लोगों की आज तक आवाज़ उठाएं हैं* और कितने भ्रष्टाचार पर है लोग खबर चलाएं हैं जहां हो जाती है जेब गर्म वहां खबर चलाने में इनको आती है शर्म और जहां नहीं होती है जेब गम वहां बना जाते हैं बेशर्म *तमसा नदी अतिक्रमण से जुड़ा मामला सबसे बड़ा है परंतु अंबेडकर नगर की धरती पर दो तीन लोगों को छोड़कर एक भी माई का लाल जन्म नहीं लिया* जो इतने बड़े खबर को कवरेज किया हो क्योंकि यहां कुछ रईस जादो के तरफ से लोग को विज्ञापन के तौर पर फंडिंग पाते है इसलिए खबर चलाने में इनको ठंडी लग गई है *हम पर तो जिले कई ब्राह्मण संगठन ब्राह्मण विरोधी का आरोप लगा रहे थे* अब क्या चूड़ी पहन कर बैठ गये है यह संगठन *अभी इतना ही लिख रहा हूं बहुत जल्द में विस्तृत रिपोर्ट इस पर प्रकाशित करूंगा* Suyash Kumar Mishra Ashu 8755777000 95060006474
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- न्याय पाने हेतु अधिकारियों के चक्कर लगा रही पीड़िता,जयश्री यादव अधिवक्ता।1