logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

कंवरलाल सहरिया ने रिश्वत लेकर फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार किए हैं सरिता सुमित्रा सुमन प्रदीप सुमन का कोर्ट मैरिज करवा दिया गया है कंवरलाल सहरिया थाना मांगरोल धन्यवाद

on 23 October
user_सरिता कुमारी प्रदीप
सरिता कुमारी प्रदीप
Mangrol, Baran•
on 23 October
19a9dc5f-ab8b-49ba-98e3-4ee3154a1179
8a6711c5-a894-40ac-8bbd-b5416cfc16ef
ab8316c5-21fc-43d4-a833-2a502a336f4c
358be5ad-37a6-4e05-9296-5d58aac2115e

कंवरलाल सहरिया ने रिश्वत लेकर फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार किए हैं सरिता सुमित्रा सुमन प्रदीप सुमन का कोर्ट मैरिज करवा दिया गया है कंवरलाल सहरिया थाना मांगरोल धन्यवाद

More news from राजस्थान and nearby areas
  • उत्साह से मनाया वीर बाल दिवस ।। शाहाबाद। ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में भारत सरकार की नीति और राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया ।। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि 2 दिवसीय एसएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण के समापन के पश्चात अंतिम 2 कालांश में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें मां सरस्वती पूजन के पश्चात दीक्षा कश्यप राधिका मेहता और संध्या खटीक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रही अध्यापिका प्रज्ञा दुबे ने वीर बाल दिवस की जानकारी दी तत्पश्चात राहुल कुशवाह मनीष मेहता बालिका अनुष्का कुशवाह चांदनी खंगार वंशिका कुशवाह प्रियंका भील ने वीर बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की कहानी सुनाई और दीवार में चुने जाने के दृश्य का चित्रांकन कर प्रस्तुत किया बालिका शोभा मेहता ने कविता सुनाई । संस्था प्रधान जैन ने गुरु गोविंद सिंह पर लिखित "पिता वारया ते लाल चार वारे" गीत सुनाया और वीर अभिमन्यु की कथा सुनाई उसके बाद कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात नवाचार के रूप में विद्यालय में बालिका दीक्षा कश्यप कक्षा 6 का जन्म दिन मनाया गया।अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शिक्षक दयालुराम ललेंद्र सिंह राजकुमार जुगलकिशोर जगदीश प्रसाद हरिओम मीणा कामिनी खटीक और दक्ष प्रशिक्षक रामचरण कुशवाह कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा मौजूद रहे।।
    4
    उत्साह से मनाया वीर बाल दिवस ।।
शाहाबाद। ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में भारत सरकार की नीति और राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया ।। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि 2 दिवसीय एसएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण के समापन के पश्चात अंतिम 2 कालांश में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें मां सरस्वती पूजन के पश्चात दीक्षा कश्यप राधिका मेहता और संध्या खटीक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रही अध्यापिका प्रज्ञा दुबे ने वीर बाल दिवस की जानकारी दी तत्पश्चात राहुल कुशवाह मनीष मेहता बालिका अनुष्का कुशवाह चांदनी खंगार वंशिका कुशवाह प्रियंका भील ने वीर बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की कहानी सुनाई और दीवार में चुने जाने के दृश्य का चित्रांकन कर प्रस्तुत किया बालिका शोभा मेहता ने कविता सुनाई ।
संस्था प्रधान जैन ने गुरु गोविंद सिंह पर लिखित "पिता वारया ते लाल चार वारे" गीत सुनाया और वीर अभिमन्यु की कथा सुनाई उसके बाद कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया।  तत्पश्चात नवाचार के रूप में विद्यालय में बालिका दीक्षा कश्यप कक्षा 6 का जन्म दिन मनाया गया।अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शिक्षक दयालुराम ललेंद्र सिंह राजकुमार जुगलकिशोर जगदीश प्रसाद हरिओम मीणा कामिनी खटीक और दक्ष प्रशिक्षक रामचरण कुशवाह कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा मौजूद रहे।।
    user_भुवनेश भार्गव
    भुवनेश भार्गव
    पत्रकारिता एवं समाज सेवा बारां, बारां, राजस्थान•
    1 hr ago
  • कोटा, 310 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान कि मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूरों ओर महिला कामगारो ने सीटू के नेता व जे के सिंथेटिक कि तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर ओर कामरेड नरेंद्रसिंह के सयुक्त नैतृत्व मे अपने बकाया वेतन का सरकार से भुगतान करवाने कि मांग को लेकर सर्किट हॉउस से जिला कलेक्ट्रेट के गैट तक विशाल रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के गैट के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ओर धरना स्थल पर सभा कि सभा को का. गोपाल शर्मा, का. कालीचरण सोनी, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद, का. सतीश चंद, का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. रेशमा, का. निर्मला, का. अनीसा बानो, आदि ने सम्बोधित किया धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह ने कहा कि ज़ब तक सरकार से जे के फैक्ट्री के तमाम 4200 मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं करवा लेगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करवाकर रहेंगे। 310 वे दिन धरने मे उपस्थित मजदूरों कि उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा कि आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 670 महिलाओ ओर मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दौरान सैकड़ो कि संख्या मे सीटू के कार्यकर्ता के साथ सीपीआईएम के कार्यकर्ता भी रैली मे मौजूद रहे सभी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मांग कि जल्द ही सरकार से जे के मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान कराओ। ओर केंद्र सरकार मजदूर विरोधी चारो श्रम सहिताओं को रद्द कर वापस मजदूर हित के 44 श्रमिक कानूनों मजदूर हित मे लागु करे।
    3
    कोटा, 310 वे दिन भी बकाया वेतन सरकार से भुगतान कि मांग को लेकर सीटू के बैनर तले जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूरों ओर महिला कामगारो ने सीटू के नेता व जे के सिंथेटिक कि तीनो मजदूर यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर ओर कामरेड नरेंद्रसिंह के सयुक्त नैतृत्व मे अपने बकाया वेतन का सरकार से भुगतान करवाने कि मांग को लेकर सर्किट हॉउस से जिला कलेक्ट्रेट के गैट तक विशाल रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट के गैट के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ओर धरना स्थल पर सभा कि सभा को का. गोपाल शर्मा, का. कालीचरण सोनी, का. नरेंद्रसिंह, का. अली मोहम्मद, का. सतीश चंद, का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. रेशमा, का. निर्मला, का. अनीसा बानो, आदि ने सम्बोधित किया
धरने को सम्बोधित करते हुए कामरेड हबीब खान, का. नरेंद्रसिंह ने कहा कि ज़ब तक सरकार से जे के फैक्ट्री के तमाम 4200 मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान नहीं करवा लेगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान करवाकर रहेंगे। 
310 वे दिन धरने मे उपस्थित मजदूरों कि उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड महावीर प्रसाद ने कहा कि आज धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 670 महिलाओ ओर मजदूरों ने  अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस दौरान सैकड़ो कि संख्या मे सीटू के कार्यकर्ता के साथ सीपीआईएम के कार्यकर्ता भी रैली मे मौजूद रहे सभी ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन से मांग कि जल्द ही सरकार से जे के मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान कराओ। ओर केंद्र सरकार मजदूर विरोधी चारो श्रम सहिताओं को रद्द कर वापस मजदूर हित के 44 श्रमिक कानूनों मजदूर हित मे लागु करे।
    user_मुरारीलाल बैरवा इटावा
    मुरारीलाल बैरवा इटावा
    पीपल्दा, कोटा, राजस्थान•
    1 hr ago
  • नाहरगढ दीपावली न्यूज
    1
    नाहरगढ दीपावली न्यूज
    user_पत्रकार Amit Raj Bhargava
    पत्रकार Amit Raj Bhargava
    Kishanganj, Baran•
    19 hrs ago
  • सौर ऊर्जा एवं विद्युत योजनाओं में गति लाने के निर्देश, पेंडिंग आवेदनों के शीघ्र निस्तारण पर जोर कोटा, विद्युत विभाग के अंतर्गत जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) एवं केडीएल से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित समस्त विद्युत योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति, पारदर्शिता तथा आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने पर विशेष बल दिया। बैठक में जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने निर्देश दिए कि कुसुम योजना के कंपोनेंट ए, बी एवं सी के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राथमिकता से प्राप्त किया जाए तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और आम उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर अधिक से अधिक आवेदन सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत कहा कि जेवीवीएनएल एवं केडीएल द्वारा 15 जनवरी तक आवेदनों की प्रगति योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाई जाए तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। जिला कलक्टर ने सरकारी भवनों के सोलराइजेशन की स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए स्पष्ट किया कि इस संबंध में जयपुर स्तर पर पत्र लिखकर आरआरईसीएल के असंतोषजनक कार्य से अवगत कराया जाए। उन्होंने आरडीएसएस के तहत 33 तथा 11 केवी लाइनों के सेग्रीगेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए लक्ष्य शीघ्र प्राप्त करने पर जोर दिया। इसके साथ ही 33/11 केवी,132 तथा 220 केवी जीएसएस की स्थापना हेतु भूमि आवंटन के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग से जुड़ी योजनाओं में नियमित मॉनिटरिंग, अंतर-विभागीय समन्वय तथा फील्ड स्तर पर प्रगति की सतत समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो और योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचे। बैठक में अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल शिवचरण जांगिड़, प्रावैधिक अधीक्षण अभियंता नीतू सुमन, उद्यानिकी विभाग से उप निदेशक नंद बिहारी मालव, कृषि अधिकारी सोनल सहित केडीएल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
    1
    सौर ऊर्जा एवं विद्युत योजनाओं में गति लाने के निर्देश, पेंडिंग आवेदनों के शीघ्र निस्तारण पर जोर
कोटा,  विद्युत विभाग के अंतर्गत जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) एवं केडीएल से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित समस्त विद्युत योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति, पारदर्शिता तथा आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने पर विशेष बल दिया।
बैठक में जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने निर्देश दिए कि कुसुम योजना के कंपोनेंट ए, बी एवं सी के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राथमिकता से प्राप्त किया जाए तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों और आम उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर अधिक से अधिक आवेदन सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत कहा कि जेवीवीएनएल एवं केडीएल द्वारा 15 जनवरी तक आवेदनों की प्रगति योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाई जाए तथा लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए, जिससे पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर ने सरकारी भवनों के सोलराइजेशन की स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए स्पष्ट किया कि इस संबंध में जयपुर स्तर पर पत्र लिखकर आरआरईसीएल के असंतोषजनक कार्य से अवगत कराया जाए। उन्होंने आरडीएसएस के तहत 33 तथा 11 केवी लाइनों के सेग्रीगेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए लक्ष्य शीघ्र प्राप्त करने पर जोर दिया। इसके साथ ही 33/11 केवी,132 तथा 220 केवी जीएसएस की स्थापना हेतु भूमि आवंटन के मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग से जुड़ी योजनाओं में नियमित मॉनिटरिंग, अंतर-विभागीय समन्वय तथा फील्ड स्तर पर प्रगति की सतत समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो और योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचे।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल शिवचरण जांगिड़, प्रावैधिक अधीक्षण अभियंता नीतू सुमन, उद्यानिकी विभाग से उप निदेशक नंद बिहारी मालव, कृषि अधिकारी सोनल सहित केडीएल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
    user_Dushyant singh gehlot
    Dushyant singh gehlot
    लाडपुरा, कोटा, राजस्थान•
    1 hr ago
  • आत्मिक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि शत-शत नमन। आज कोटा पुलिस के जावाज सिंघम डीएसपी राजेश सोनी का निधन। उनके निधन पर डीजीपी राजीव शर्मा कोटा रेंज के आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल शहर पुलिस कप्तान तेजस्विनी गौतम ग्रामीण पुलिस कप्तान सुजीत शंकर ने उनके निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। हजारों उनके शुभचिंतकों ने उनके निधन पर सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी ने अपने अनुज डीएसपी राजेश सोनी के निधन पर स्पेशल बुलेटिन उनको समर्पित किया है। और परमात्मा से प्रार्थना की है की जांबाज सिंघम भाई राजेश सोनी को वह अपने श्री चरणों में उचित स्थान दें और सोनी परिवार पर इस भीषण दुख को उन्हें सहन करने की शक्ति दे।
    1
    आत्मिक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि शत-शत नमन। 
आज कोटा पुलिस के जावाज सिंघम डीएसपी राजेश सोनी का निधन।
उनके निधन पर डीजीपी राजीव शर्मा कोटा रेंज के आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल शहर पुलिस कप्तान तेजस्विनी गौतम ग्रामीण पुलिस कप्तान सुजीत शंकर ने उनके निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। 
हजारों उनके शुभचिंतकों ने उनके निधन पर सोशल मीडिया के माध्यम से फेसबुक ट्विटर व्हाट्सएप पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। 
राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी ने अपने अनुज डीएसपी राजेश सोनी के निधन पर स्पेशल बुलेटिन उनको समर्पित किया है। और परमात्मा से प्रार्थना की है की जांबाज सिंघम भाई राजेश सोनी को वह अपने श्री चरणों में उचित स्थान दें और सोनी परिवार पर इस भीषण दुख को उन्हें सहन करने की शक्ति दे।
    user_Ramesh Gandhi
    Ramesh Gandhi
    Acupuncture school Ladpura, Kota•
    1 hr ago
  • शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प -भंवर सिंह शेखावत को फिर सौंपी प्रदेश की कमान -सीटू के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में नई प्रदेश कमेटी का किया गठन जयपुर/ कोटा। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) का 18वां राजस्थान राज्य सम्मेलन जयपुर में शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में राज्य भर से 247 डेलिगेट्स ने भाग लिया। सम्मेलन में नई राज्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 25 पदाधिकारी और 50 राज्य कमेटी सदस्य शामिल होंगे। सम्मेलन में कामरेड भंवर सिंह शेखावत को पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। महामंत्री पद पर कामरेड वीएस राणा और कोषाध्यक्ष पद पर कामरेड बाबूलाल लुगारिया को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा 10 उपाध्यक्ष और 12 सचिवों का चयन किया गया। मजदूरों के हक में कई प्रस्ताव पारित सम्मेलन में मजदूरों की प्रमुख मांगों को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड बिलों को वापस लेने, नई पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम सभी क्षेत्रों में लागू करने, उदारवादी नीतियों व सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग शामिल है। इसके साथ ही दलित, आदिवासी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक, ठेका प्रथा समाप्त कर स्थायी रोजगार देने, योजना कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा व न्यूनतम वेतन देने, ट्रेड यूनियन आंदोलन में पुलिस दमन बंद करने तथा विरोध प्रदर्शनों पर गैरकानूनी प्रतिबंध के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुए। उद्घाटन और समापन सत्र में राष्ट्रीय नेताओं ने किया संबोधित सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड तपन सेन ने किया। राजस्थान के पूर्व प्रभारी और राष्ट्रीय नेता कामरेड जेएस मजूमदार ने सम्मेलन को शुभकामनाएं दीं और आने वाले संघर्षों के लिए आह्वान किया। समापन सत्र को सीटू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राजस्थान प्रभारी कामरेड एम साई बाबू ने संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर मजदूरों के खिलाफ हमले करने, चार लेबर कोड से मजदूरों को गुलाम बनाने, मनरेगा को समाप्त करने की योजना और परमाणु क्षेत्र को विदेशियों के लिए खोलने के आरोप लगाए। उन्होंने फरवरी में संभावित राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी का आह्वान किया। सम्मेलन को सीटू राष्ट्रीय सचिव कामरेड के एन उमेश ने भी संबोधित किया। जिन्होंने लेबर कोड की राजनीति और आर्थिक अपराधों पर विस्तार से प्रकाश डाला। एटक, आरसीटू और अन्य संगठनों के नेताओं ने भी शुभकामना संदेश दिए। सम्मेलन ने मजदूर एकता और संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया।
    4
    शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का संकल्प
-भंवर सिंह शेखावत को फिर सौंपी प्रदेश की कमान
-सीटू के तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन में नई प्रदेश कमेटी का किया गठन
जयपुर/ कोटा।
भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) का 18वां राजस्थान राज्य सम्मेलन जयपुर में शोषण के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में राज्य भर से 247 डेलिगेट्स ने भाग लिया। सम्मेलन में नई राज्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 25 पदाधिकारी और 50 राज्य कमेटी सदस्य शामिल होंगे।
सम्मेलन में कामरेड भंवर सिंह शेखावत को पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। महामंत्री पद पर कामरेड वीएस राणा और कोषाध्यक्ष पद पर कामरेड बाबूलाल लुगारिया को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा 10 उपाध्यक्ष और 12 सचिवों का चयन किया गया। 
मजदूरों के हक में कई प्रस्ताव पारित
सम्मेलन में मजदूरों की प्रमुख मांगों को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करने, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड बिलों को वापस लेने, नई पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम सभी क्षेत्रों में लागू करने, उदारवादी नीतियों व सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग शामिल है। इसके साथ ही दलित, आदिवासी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक, ठेका प्रथा समाप्त कर स्थायी रोजगार देने, योजना कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा व न्यूनतम वेतन देने, ट्रेड यूनियन आंदोलन में पुलिस दमन बंद करने तथा विरोध प्रदर्शनों पर गैरकानूनी प्रतिबंध के खिलाफ प्रस्ताव पारित हुए।
उद्घाटन और समापन सत्र में राष्ट्रीय नेताओं ने किया संबोधित
सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड तपन सेन ने किया। राजस्थान के पूर्व प्रभारी और राष्ट्रीय नेता कामरेड जेएस मजूमदार ने सम्मेलन को शुभकामनाएं दीं और आने वाले संघर्षों के लिए आह्वान किया। समापन सत्र को सीटू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राजस्थान प्रभारी कामरेड एम साई बाबू ने संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर मजदूरों के खिलाफ हमले करने, चार लेबर कोड से मजदूरों को गुलाम बनाने, मनरेगा को समाप्त करने की योजना और परमाणु क्षेत्र को विदेशियों के लिए खोलने के आरोप लगाए। उन्होंने फरवरी में संभावित राष्ट्रीय हड़ताल की तैयारी का आह्वान किया।  सम्मेलन को सीटू राष्ट्रीय सचिव कामरेड के एन उमेश ने भी संबोधित किया। जिन्होंने लेबर कोड की राजनीति और आर्थिक अपराधों पर विस्तार से प्रकाश डाला।  एटक, आरसीटू और अन्य संगठनों के नेताओं ने भी शुभकामना संदेश दिए। सम्मेलन ने मजदूर एकता और संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया।
    user_Ahmed Siraj Farooqi
    Ahmed Siraj Farooqi
    रिपोर्टर Ladpura, Kota•
    5 hrs ago
  • 👉 Master 👉 https://rummygame.online/home/ 🟣Gold👉👉 https://rummygame.online/home/ 🔴Master👉👉 https://rummygame.online/home/ 🔵Teen Pattii Master Link https://rummygame.online/home/ 🔴New Teen Patti Gold https://rummygame.online/home/ Play TeenPatti Master earn daily free paytm cash without investment. __Topic___ Teen Patti Real Cash Game Teen Patti Se Paisa kaise kamaye New Earning Teen App New Earning Rummy App Rummy Khel Kar Paisa Kaise Kamaye Top 5 Earning Teen Patti App New Earning Paytm Cash Ap
    1
    👉 Master 👉
https://rummygame.online/home/
🟣Gold👉👉
https://rummygame.online/home/
🔴Master👉👉
https://rummygame.online/home/
🔵Teen Pattii Master Link https://rummygame.online/home/
🔴New Teen Patti Gold 
https://rummygame.online/home/
Play TeenPatti Master earn daily free paytm cash without investment.
__Topic___
Teen Patti Real Cash Game
Teen Patti Se Paisa kaise kamaye
New Earning Teen App 
New Earning Rummy App 
Rummy Khel Kar Paisa Kaise Kamaye 
Top 5 Earning Teen Patti App 
New Earning Paytm Cash Ap
    user_गिरीराज मेवाड़ा
    गिरीराज मेवाड़ा
    🎮 गेम खेलो पैसे कमाओ ❤️ * .💵https://h2 Ladpura, Kota•
    9 hrs ago
  • *भाजपा से बड़ी किसान हितेषी पार्टी कोई नहीं-- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर* *कांग्रेस राज में 18% ब्याज पर लोन मिलता था अटल जी ने मात्र चार प्रतिशत किया* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे किसानों को सम्मान निधि* रामगंज मंडी! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि देश में भाजपा से बड़ी किसान हितेषी पार्टी कोई दूसरी नहीं है! केवल भारतीय जनता पार्टी है जो सदैव किसानों का भला करने के लिए काम करती है! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रही राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन पखवाड़ा विकास रथ यात्रा के स्वागत में आयोजित ग्राम पीपा खेड़ी में सभा को संबोधित कर रहे थे! दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों को 18% ब्याज पर ऋण मिलता था! किसान अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए यदि ऋण ले लेता था तो ब्याज के बोझ तले दबकर कर्ज से उभर ही नहीं पता था! लेकिन जैसे ही देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सबसे पहले किसानों का भला किया! अटल जी की सरकार के कारण अब किसानों को मात्र 4% ब्याज पर लोन मिलता है और यदि डेढ़ लाख रुपए तक का लोन किसान लेता है तो उससे कोई ब्याज नहीं लिया जाता! ये किसानों के लिए क्रांति हुई! ये किसान का सबसे बड़ा फयदा हुआ या नहीं? बोलो! इस पर सभा में उपस्थित किसानों ने जोरदार तालियां बजाकर मंत्री मदन दिलावर की बात का समर्थन किया! श्री दिलावर ने कहा कि अटल जी के बाद देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई तो फिर भाजपा ने किसानों का भला किया! अब मोदी जी आपको हर 4 महीने में ₹2000 किसान सम्मन निधि के रूप मे सीधे खाते में भेज देते हैं! राजस्थान में भजन लाल जी शर्मा की सरकार बनी तो उन्होंने ₹1000 अपनी तरफ से जोड़ दिए! अब आपको किसान सम्मन निधि के रूप में ₹3000 हर चार महीने में खाते में आ जाते हैं! यानी ₹9000 साल के आपको भाजपा सरकार सम्मान निधि दे रही है! कांग्रेस ने कभी आपके सम्मान की बात सोची थी क्या? नहीं ना! *पेंशन की राशि भी बढ़ाई*-- मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के राज में आपको पेंशन तो मिलती थी लेकिन केवल ₹500 महीने! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने इसे बढ़ाकर ₹1200 महीने कर दिया है! यह आपके लिए अच्छा हुआ ना? भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा आपके लिए अच्छा काम कर रहे हैं ना? तो बजाओ ताली.. इस पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज गया! *सातल खेड़ी में हर महीने 26 लाख रुपए भेजते है भजन लाल जी*--- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सातल खेड़ी गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रदेश की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई! मंत्री दिलावर ने कहा कि सातलखेड़ी गांव में 58 वर्ष की आयु से ऊपर के 2100 लोगों को हर महीने पेंशन मिलती है! राशि के रूप में बताऊं तो 26 लाख रुपए हर महीने सरकार इस गांव में पेंशन देती है! इतना ही नहीं इस गांव में 1800 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं और 1800 परिवारों को राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा योजना में निशुल्क गेहूं दे रही है! यह कम काम हुआ है क्या? मंत्री दिलावर ने कहा कि भजन लाल जी से पहले कभी किसी सरकार ने आप लोगों को इतनी बड़ी संख्या में लाभ दिया था क्या? प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2 साल के छोटी सी अवधि में ही प्रदेश में चुन चुन कर गरीब पात्र लोगों को पेंशन,निशुल्क गेहूं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया है! जबकि कांग्रेस की सरकार आपके काम में रोडे अटकाती थी! भजनलाल जी शर्मा ने ग्रामीण सेवा पखवाड़े का आयोजन कर पिछले महीने प्रदेश के गांव-गांव में सरकारी शिविर लगाकर चुन चुन कर पात्र लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिया है! मंत्री दिलावर ने कहा कि ग्रामीण लोगों के ज्यादातर खाता ग्रामीण विकास बैंक में थे जिसका विलय करके अब राजस्थान ग्रामीण बैंक बना दिया गया है जिसके चलते बैंक का आईएफसी कोड बदल गया है! इसलिए हो सकता है कुछ लोगों की पेंशन खाते में नहीं आ रही हो! जिनकी पेंशन खाते में नहीं पहुंच रही है वह पंचायत कार्यालय में जाकर अपने बैंक की नई जानकारियां उपलब्ध करा दें,पेंशन फिर से चालू हो जाएगी! चिंता करने की जरूरत नहीं है! प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन नहीं बंद करेंगी! श्री रावण ने ग्रामीणों को बताया कि 3 करोड़ 48 लख रुपए की लागत से सातल खेड़ी गांव में अटल प्रगति पथ का निर्माण स्वीकृत किया गया है जिसका कार्य भी शुरू हो गया है! 98 लाख रुपए से पुरानी पेयजल पाइपलाइन को बदलकर नई पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई है ताकि निर्बाध रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके! पिछले 2 साल में 6 करोड रुपए से ज्यादा के कार्य सातल खेड़ी गांव में कराए गए हैं! इससे पहले कभी किसी ने यहां इतने काम कराए थे क्या?
    1
    *भाजपा से बड़ी किसान हितेषी पार्टी कोई नहीं-- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर*
*कांग्रेस राज में 18% ब्याज पर लोन मिलता था अटल जी ने मात्र चार प्रतिशत किया*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे किसानों को सम्मान निधि*
रामगंज मंडी! शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि देश में भाजपा से बड़ी किसान हितेषी पार्टी कोई दूसरी नहीं है! केवल भारतीय जनता पार्टी है जो सदैव किसानों का भला करने के लिए काम करती है! 
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रही राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन पखवाड़ा विकास रथ यात्रा के स्वागत में आयोजित ग्राम पीपा खेड़ी में सभा को संबोधित कर रहे थे!
दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों को 18% ब्याज पर ऋण मिलता था! किसान अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए यदि ऋण ले लेता था तो ब्याज के बोझ तले दबकर कर्ज से उभर ही नहीं पता था! 
लेकिन जैसे ही देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सबसे पहले किसानों का भला किया! अटल जी की सरकार के कारण अब किसानों को मात्र 4% ब्याज पर लोन मिलता है और यदि डेढ़ लाख रुपए तक का लोन किसान लेता है तो उससे कोई ब्याज नहीं लिया जाता! ये किसानों के लिए क्रांति हुई! ये किसान का सबसे बड़ा फयदा हुआ या नहीं? बोलो! इस पर सभा में उपस्थित किसानों ने जोरदार तालियां बजाकर मंत्री मदन दिलावर की बात का समर्थन किया! 
श्री दिलावर ने कहा कि अटल जी के बाद देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आई तो फिर भाजपा ने किसानों का भला किया! अब मोदी जी आपको हर 4 महीने में ₹2000 किसान सम्मन निधि के रूप मे सीधे खाते में भेज देते हैं! राजस्थान में भजन लाल जी शर्मा की सरकार बनी तो उन्होंने ₹1000 अपनी तरफ से जोड़ दिए! अब आपको किसान सम्मन निधि के रूप में ₹3000 हर चार महीने में खाते में आ जाते हैं! यानी ₹9000 साल के आपको भाजपा सरकार सम्मान निधि दे रही है! कांग्रेस ने कभी आपके सम्मान की बात सोची थी क्या? नहीं ना! 
*पेंशन की राशि भी बढ़ाई*-- मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के राज में आपको पेंशन तो मिलती थी लेकिन केवल ₹500 महीने! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ने इसे बढ़ाकर ₹1200 महीने कर दिया है! यह आपके लिए अच्छा हुआ ना? भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा आपके लिए अच्छा काम कर रहे हैं ना? तो बजाओ ताली.. इस पर पूरा पंडाल तालियों से गूंज गया!
*सातल खेड़ी में हर महीने 26 लाख रुपए भेजते है भजन लाल जी*--- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सातल खेड़ी गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रदेश की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई! मंत्री दिलावर ने कहा कि सातलखेड़ी गांव में 58 वर्ष की आयु से ऊपर के 2100 लोगों को हर महीने पेंशन मिलती है! राशि के रूप में बताऊं तो 26 लाख रुपए हर महीने सरकार इस गांव में पेंशन देती है! इतना ही नहीं इस गांव में 1800 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं और 1800 परिवारों को राज्य सरकार खाद्य सुरक्षा योजना में निशुल्क गेहूं दे रही है! यह कम काम हुआ है क्या? 
मंत्री दिलावर ने कहा कि भजन लाल जी से पहले कभी किसी सरकार ने आप लोगों को इतनी बड़ी संख्या में लाभ दिया था क्या? प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2 साल के छोटी सी अवधि में ही प्रदेश में चुन चुन कर गरीब पात्र लोगों को पेंशन,निशुल्क गेहूं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया है! जबकि कांग्रेस की सरकार आपके काम में रोडे अटकाती थी! भजनलाल जी शर्मा ने ग्रामीण सेवा पखवाड़े का आयोजन कर पिछले महीने प्रदेश के गांव-गांव में सरकारी शिविर लगाकर चुन चुन कर पात्र लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिया है!
मंत्री दिलावर ने कहा कि ग्रामीण लोगों के ज्यादातर खाता ग्रामीण विकास बैंक में थे जिसका विलय करके अब राजस्थान ग्रामीण बैंक बना दिया गया है जिसके चलते बैंक का आईएफसी कोड बदल गया है! इसलिए हो सकता है कुछ लोगों की पेंशन खाते में नहीं आ रही हो! जिनकी पेंशन खाते में नहीं पहुंच रही है वह पंचायत कार्यालय में जाकर अपने बैंक की नई जानकारियां उपलब्ध करा दें,पेंशन फिर से चालू हो जाएगी! चिंता करने की जरूरत नहीं है! प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन नहीं बंद करेंगी! श्री रावण ने ग्रामीणों को बताया कि 3 करोड़ 48 लख रुपए की लागत से सातल खेड़ी गांव में अटल प्रगति पथ का निर्माण स्वीकृत किया गया है जिसका कार्य भी शुरू हो गया है! 98 लाख रुपए से पुरानी पेयजल पाइपलाइन को बदलकर नई पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई है ताकि निर्बाध रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके! पिछले 2 साल में 6 करोड रुपए से ज्यादा के कार्य सातल खेड़ी गांव में कराए गए हैं! इससे पहले कभी किसी ने यहां इतने काम कराए थे क्या?
    user_Dushyant singh gehlot
    Dushyant singh gehlot
    लाडपुरा, कोटा, राजस्थान•
    1 hr ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.