10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 👉 हर हाल में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें : डीएम शाहजहांपुर, 22 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य व आयुष विभाग की योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फाइलेरिया रोकथाम सहित सभी कार्यक्रमों को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। जिलाधिकारी ने 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि टीमें गठित कर प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25 परिवारों को दवा खिलाना सुनिश्चित करे। उन्होंने लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि फाइलेरिया की दवा खाली पेट न लें तथा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा न दी जाए। कार्यक्रम की व्यापक प्लानिंग करते हुए जागरूकता रैली एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए गए। एमओआईसी को व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा गया। फाइलेरिया कार्यक्रम की बैठक में विलंब पर जिलाधिकारी ने जिला फाइलेरिया अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गांवों में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाए। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जननी सुरक्षा योजना, फैमिली प्लानिंग, प्रधानमंत्री वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यूनिसेफ के अंतर्गत निर्धारित सभी पैरामीटर्स पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला आयुष समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सालयों की डायरेक्टरी बनाकर जनपद की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा। उन्होंने बुखार एवं खांसी के मरीजों का नियमित डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद के सभी 56 आयुर्वेदिक एवं 18 होम्योपैथिक अस्पतालों के चिकित्सकों को “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांवों में कैंप लगाकर उपचार करने के निर्देश दिए। गांवों में कैंप आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी को गांववार कार्ययोजना तैयार कराने को कहा गया। आरोग्य मंदिर एवं योग हेल्थ वेलनेस सेंटर की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने योग प्रशिक्षकों को व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक अस्पतालों को रंगाई-पुताई, फर्नीचर, पेंटिंग सहित आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित कर मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 👉 हर हाल में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें : डीएम शाहजहांपुर, 22 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य व आयुष विभाग की योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फाइलेरिया रोकथाम सहित सभी कार्यक्रमों को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। जिलाधिकारी ने 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि टीमें गठित कर प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25 परिवारों को दवा खिलाना सुनिश्चित करे। उन्होंने लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि फाइलेरिया की दवा खाली पेट न लें तथा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा न दी जाए। कार्यक्रम की व्यापक प्लानिंग करते हुए जागरूकता रैली एवं
प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए गए। एमओआईसी को व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा गया। फाइलेरिया कार्यक्रम की बैठक में विलंब पर जिलाधिकारी ने जिला फाइलेरिया अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गांवों में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाए। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जननी सुरक्षा योजना, फैमिली प्लानिंग, प्रधानमंत्री वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यूनिसेफ के अंतर्गत निर्धारित सभी पैरामीटर्स पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला आयुष समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सालयों
की डायरेक्टरी बनाकर जनपद की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा। उन्होंने बुखार एवं खांसी के मरीजों का नियमित डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद के सभी 56 आयुर्वेदिक एवं 18 होम्योपैथिक अस्पतालों के चिकित्सकों को “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांवों में कैंप लगाकर उपचार करने के निर्देश दिए। गांवों में कैंप आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी को गांववार कार्ययोजना तैयार कराने को कहा गया। आरोग्य मंदिर एवं योग हेल्थ वेलनेस सेंटर की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने योग प्रशिक्षकों को व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक अस्पतालों को रंगाई-पुताई, फर्नीचर, पेंटिंग सहित आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित कर मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
- 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 👉 हर हाल में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें : डीएम शाहजहांपुर, 22 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य व आयुष विभाग की योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फाइलेरिया रोकथाम सहित सभी कार्यक्रमों को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। जिलाधिकारी ने 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि टीमें गठित कर प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25 परिवारों को दवा खिलाना सुनिश्चित करे। उन्होंने लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि फाइलेरिया की दवा खाली पेट न लें तथा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा न दी जाए। कार्यक्रम की व्यापक प्लानिंग करते हुए जागरूकता रैली एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए गए। एमओआईसी को व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा गया। फाइलेरिया कार्यक्रम की बैठक में विलंब पर जिलाधिकारी ने जिला फाइलेरिया अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गांवों में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाए। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जननी सुरक्षा योजना, फैमिली प्लानिंग, प्रधानमंत्री वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यूनिसेफ के अंतर्गत निर्धारित सभी पैरामीटर्स पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला आयुष समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सालयों की डायरेक्टरी बनाकर जनपद की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा। उन्होंने बुखार एवं खांसी के मरीजों का नियमित डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद के सभी 56 आयुर्वेदिक एवं 18 होम्योपैथिक अस्पतालों के चिकित्सकों को “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांवों में कैंप लगाकर उपचार करने के निर्देश दिए। गांवों में कैंप आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी को गांववार कार्ययोजना तैयार कराने को कहा गया। आरोग्य मंदिर एवं योग हेल्थ वेलनेस सेंटर की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने योग प्रशिक्षकों को व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक अस्पतालों को रंगाई-पुताई, फर्नीचर, पेंटिंग सहित आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित कर मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।3
- sugar mein क्या-क्या khana chahie video ko like karo share karo follow karo1
- https://shuru.co.in/dl/Komjdm उद्योगिनी योजना में महिलाओं को ₹3 लाख तक का लोन और 30% तक की सब्सिडी मिलती है1
- Post by Ramvir Kumar1
- *कंपिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 54 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, कीमत 12.50 लाख* फर्रुखाबाद थाना कंपिल पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 किलो नाजायज गांजा बरामद किया है। इस दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई 22 जनवरी 2026 को की गई। थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों को पकड़ा, जिनके पास से पांच बोरों में रखा गया गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लंबे समय से गांजा तस्करी के धंधे में शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकित शुक्ला उर्फ शशांक, आयुष और ओमजी के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ थाना कंपिल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य अभियुक्त अंकित शुक्ला के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, अन्य अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार हुआ है। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना कंपिल पुलिस के साथ एसओजी/सर्विलांस टीम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।3
- अमृतपुर (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम मंझा की मैडया में डंपर से हुए हादसे में युवक की मौत के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। बीती रात पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम में देरी के कारण शुक्रवार देर शाम शव गांव पहुंचा, जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक विजय पुत्र काशीराम का शव जैसे ही घर पहुंचा, परिजनों में चीत्कार मच गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि सूर्यास्त के बाद वे अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दबाव बनाकर रात में ही अंतिम संस्कार के लिए मजबूर किया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान रमाकांत राजपूत सहित मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक मृतक विजय पुत्र काशीराम के शव को पुलिस प्रशासन की निगरानी में करनपुर घाट लाया गया, जहां परिजनों द्वारा अंत्येष्टि की तैयारियां की जा रही थीं। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है तथा प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। वहीं क्षेत्र अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुर्घटना का मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।2
- Post by प्रशांत सनातनी1
- ढाई-घाट मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शाहजहाँपुर। ढाई-घाट मेले में जनपद के वरिष्ठ सर्जन डॉ. के.पी. गुप्ता द्वारा लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मानव सेवा की सराहनीय मिसाल देखने को मिली। आज 22 जनवरी 2026 को आयोजित इस शिविर में डॉ. गुप्ता एवं उनकी टीम ने 190 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क वितरित कीं। शिविर का लाभ बड़ी संख्या में जरूरतमंद एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने उठाया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनका सामाजिक दायित्व है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।4