Shuru
Apke Nagar Ki App…
रेस्क्यू कर पुलिस ने पागल कुत्ते को पकड़ा..... हाथरस शहर के वार्ड नंबर 15 ओड़पुरा में पागल कुत्ते ने राह चलते लोगों पर हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पीआरवी 5690 मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर कुत्ते को पकड़ लिया। कुत्ते के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
Sunil kumar
रेस्क्यू कर पुलिस ने पागल कुत्ते को पकड़ा..... हाथरस शहर के वार्ड नंबर 15 ओड़पुरा में पागल कुत्ते ने राह चलते लोगों पर हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पीआरवी 5690 मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर कुत्ते को पकड़ लिया। कुत्ते के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by Sunil kumar1
- ALIVE Eye.On महाराष्ट्र महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में AIMIM नेता पुर्व सांसद "इम्तियाज जलील" की कार पर हमला, हमले के समय "इम्तियाज जलील" कार में मौजूद थे. AIMIM leader and former MP Imtiaz Jalil's car was attacked in Aurangabad, Maharashtra. FOLLOW @eye.on.maharashtra #ImtiazJalil #maharashtra #news #socialmedia #aimim #breakingnews #eyeonmaharashtra #socialmedia #hindinews : Video: Social Media Eye.On महाराष्ट्र1
- दिल्ली में1
- *भूमाफियाओं का बेलगाम आतंक: तहसीलदार की सरपरस्ती में महिलाओं पर बर्बर हमला, पुलिस ने पीड़ितों को ही पुलिस गाड़ी में खींचा* *रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट एटा ✍️* एटा/जलेसर ~ उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में भूमाफियाओं का खुल्लम खुल्ला शैतानी राज चल रहा है। जलेसर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीतम सिंह की पैतृक जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश के दौरान सैकड़ों की संख्या में आए माफिया गिरोह ने उनके परिवार की महिलाओं पर जानलेवा हमला बोल दिया। मारपीट इतनी क्रूर थी कि एक महिला की हड्डी टूट गई और दूसरी महिला बेहोश हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन मूकदर्शक बनी रही। पीड़ित पक्ष की महिलाओं को जबरन पुलिस की गाड़ी में खींचकर बैठा लिया गया। विवाद गाटा संख्या 306 (रकबा 1.627 हेक्टेयर) की पैतृक भूमि का है, जिसका मुकदमा अलीगढ़ मंडल के अपर आयुक्त न्यायालय में विचाराधीन है और अगली सुनवाई 16 जनवरी 2026 को तय है। इसके बावजूद विवादों में रहे तहसीलदार संदीप सिंह बिना हल्का लेखपाल अरुण कुमार जादौन की मौजूदगी में इंची टेप से पैमाइश करने पहुंच गए। वीडियो में तहसीलदार खुद दावा करते सुनाई दे रहे हैं - "जब मैं मौजूद हूं तो लेखपाल की क्या आवश्यकता है?" सवाल उठता है कि बिना लेखपाल के तहसीलदार कब से पैमाइश करने लगे हैं ? क्या यह माफिया गिरोह की मिलीभगत का सबूत नहीं है ?घटना के दौरान मजिस्ट्रेट लिखी सरकारी गाड़ी (नंबर UP82 AS4469) का शीशा मारपीट में टूट गया, जिसे तहसीलदार वीडियो में खुद स्वीकार करते सुनाई दे रहे हैं। महिलाओं को खींचकर इसी मजिस्ट्रेट गाड़ी में नहीं, बल्कि पुलिस लिखी गाड़ी में जबरन बैठाया गया। वीडियो फुटेज में सब साफ दिख रहा है - माफिया की भीड़ बेखौफ हमला कर रही है, पुलिस पीड़ितों को ही दबा रही है।गीतम सिंह ने पहले ही एसएसपी एटा को शिकायत देकर जान का खतरा बताया था। आरोपियों में सतेंद्र सिंह (महापुर थाना शकरौली), माधवेंद्र सिंह (बदनपुर), जय सिंह (नगला महासुख), अमर सिंह (नगला धारा), संजीव कुमार गुप्ता उर्फ वासी (मंडी जवाहरगंज), पुष्पेंद्र कुमार उर्फ बड्डन (शंकरगढ़) और गौहर सिंह उर्फ टीकम शामिल हैं। इन पर 03 मार्च 2025 को छद्म महिला लोंगश्री से फर्जी बैनामा कराने और "कब्जा नहीं छोड़ा तो परिवार समेत मार डालेंगे" जैसी खुली धमकियां देने के आरोप हैं। सूत्र बताते हैं कि तहसील के कुछ कर्मचारी माफिया के साथ मिलकर फर्जी नामों से जमीन खरीद-फरोख्त करते हैं और बाद में सांठ-गांठ से कब्जा करा देते हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख होने से मामला राजनैतिक भी हो गया है। गीतम सिंह ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही,परिवार की सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस शिकायत पर "विचार" कर रही है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। योगी सरकार का 'भूमाफियाओं पर जीरो टॉलरेंस' का दावा एटा में महज खोखला साबित हो रहा है। जब तहसीलदार खुद नियम तोड़कर माफिया के पक्ष में खड़े हों, पुलिस पीड़ितों को ही सताए, तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा? प्रशासन की यह नाकामी कब तक बर्दाश्त की जाएगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा?4
- गंजेड़ी और शराबी आपस में भिड़े शराबी हुआ खून से लथपथ आपको बता दें आजसुबह मथुरा मंडी चौराहा सौंख रोड पर मंदिर का पुजारी गंजेड़ी और शराबी दोनों आपस में भिड़ गए दोनों में विवाद नसे को लेकर घंटों भर चलता रहा इस दौरान दोनों में लात घूंसे चल गए इसी दौरान शराबी के चोट आ जाने से शराबी खून से लटपत हो गया आसपास की भीड़ ने उन दोनों का झगड़ा सुलझा कर उन्हें वहां से भगाया, मंदिर पुजारी का कहना था की यह शराब पीकर आया था,9
- Post by Subhash Chand1
- ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा दिनांक 7. 1. 2026 को रात्रि में थाना एत्मादोला पुलिस को सूचना मिली किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी का अपहरण कर फिरौती की रकम लेकर छोड़ गया है इस संबंध में थाना एत्मादोला पर अभियोग पंजीकृत कर जांच की प्रकरण मैं कार्यवाही अपहरण लूट की घटना का होना नहीं पाया गया बल्कि समलैंगिक तथ्यो का होना पाया गया है इस संबंध में की जा रही अग्रिम विवेचनात्मक वैधानिक कार्रवाई के संबंध में डीसी पी सिटी आगरा सैयद अली अब्बास द्वारा दी गई वाइट और जानकारी नेशनल मीडिया न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से आगरा से पत्रकार धर्मेंद्र कुमार राजपूत1
- यूपी के हाथरस जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन कराने के लिए खुद यमराज महाराज को सड़क पर उतरना पड़ा। यमराज ने अपने हाथों में गदा लेकर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन और बिना सीटबेल्ट के चार पहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों को रोका और उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, यह अनोखा नजारा शहर के विभिन्न चौराहों पर देखने को मिला। आपको बता दें जिलाधिकारी हाथरस अतुल वत्स के निर्देशन में कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन हाथरस के द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।1