Shuru
Apke Nagar Ki App…
औरैया: दिबियापुर में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल, सोफा जलाकर आग के सहारे खड़े लोग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल Auraiya, Auraiya | Jan 3, 2026 दिबियापुर कस्बे में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हुए हैं सोफा जलाकर आग के सहारे खड़े लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
Abhishek Kumar Shukla
औरैया: दिबियापुर में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल, सोफा जलाकर आग के सहारे खड़े लोग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल Auraiya, Auraiya | Jan 3, 2026 दिबियापुर कस्बे में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हुए हैं सोफा जलाकर आग के सहारे खड़े लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बिधूना: अछल्दा क्षेत्र के बघुआ गांव के आसपास सेंगर नदी का जलस्तर बढ़ने से फसलें हुई जलमग्न, लेखपाल ने किया निरीक्षण Bidhuna, Auraiya | Jan 5, 2026 अछल्दा। सेंगर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ग्राम बघुआ के पास किसानों की गेहूं व बेझर की फसलें जलमग्न हो गईं। लगभग 20 बीघा फसल के डूब जाने से किसान चिंतित हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।1
- ककोर संवाददाता विकास अवस्थी की रिपोर्ट औरैया जिलाधिकारी ने कंबल वितरित किए1
- मैनपुरी क्षेत्र के पडरिया में खुशबु निषाद नंदा एशिया कप मार्शल आर्ट्स में गोल्ड मेडलिस्ट का हुआ भव्य स्वागत मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के पडरिया चौराह पर पहुची एशिया कप मार्शल आर्ट्स में गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद नंदा पड़रिया चौराहा से कुराबली के लिए निकली जहां लोगों ने उनका सम्मान व स्वागत किया मीडिया से रूबरू होते ही क्या बोली खुशबु निषाद नंदा1
- खबर औरैया से समाधान दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा दी गई बाइट --1
- श्रीमद्भागवत नवाह ज्ञान यज्ञ में सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन संवाददाता – सुभाष चन्द्र राणा NEWS NATION 8 औरैया जनपद के विकास खण्ड भाग्यनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत टीकमपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत नवाह ज्ञान यज्ञ एवं रासलीला कथा के नवें दिन सुदामा चरित्र का अत्यंत भावपूर्ण एवं मार्मिक वर्णन प्रस्तुत किया गया। कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता के प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत टीकमपुर के बीडीसी नागेन्द्र राजपूत, बीडीसी तर्रई श्रीकृष्ण कठेरिया एवं बीडीसी न्यामतपुर बैहारी अनिल राजपूत द्वारा कथावाचक श्री अर्जुन सिंह शास्त्री का पगड़ी पहनाकर एवं फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।4
- *जरूरतमंदों को निःशुल्क ऊनी वस्त्र किए गए वितरित* -भीषण ठंड के कारण वस्त्र पाने हेतु बच्चों महिलाओं व वृद्धजनों की वस्त्र बैंक में उमड़ी भीड़* फोटो- औरैया।समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए गत् माह रविवार से अटल आश्रय गृह, औरैया में "नेकी की दीवार" नामक निःशुल्क वस्त्र बैंक का शुभारंभ किया गया था, कोहरे की सर्द में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद लोगों, वृद्ध महिलाओं व बच्चों को वस्त्र बैंक में उपलब्ध ऊनी वस्त्रों द्वारा काफी राहत मिल रही हैं। संस्था के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि लोग पूरे दिन खिली धूप का इंतजार करते हैं, धूप न निकलने पर लोगों में बड़ी मायूसी हैं। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि वस्त्र बैंक में लोगों के अनुपयोगी कपड़ों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को खासतौर पर ऊनी वस्त्रों द्वारा काफी राहत मिल रही हैं। उन्होंने वस्त्र बैंक को सर्द ऋतु के समापन तक अनवरत् जारी रखने के लिये लोगों से अपने अनुउपयोगी साफ-सुथरे वस्त्रों को प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक अटल आश्रय गृह, औरैया में पहुंचाने की अपील की ताकि सर्द मौसम तक वस्त्र वितरण की व्यवस्था संचालित हो सके। आज दिनांक 4 जनवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से अटल आश्रय गृह में ऊनी वस्त्रों के वितरण का विशेष अभियान चलाकर दानवीर लोगों से प्राप्त कंबल, नये स्वेटर, कैप, व मोजे जरूरतमंद लोगों में वितरित किए गए, आयोजन में सखी ग्रुप की सदस्य शान्ती गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा व दीपक सोनी ने नये ऊनी कैप, कार्डिगन व कंबल जरूरतमंदों में वितरण हेतु प्रदान किये, मौजूद लोगों ने बेसहारा लोगों की मदद हेतु संस्था द्वारा संचालित अनूठी पहल की सराहना की। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में बैंक से सेवानिवृत तेज बहादुर वर्मा, सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई, देवमुनि पोरवाल, फूलगंज सामाजिक एवं संस्कृति समिति के अध्यक्ष हरगोविंद तिवारी, श्री गोपाल सेवा संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष रमन पोरवाल, समाजसेवी एल.एन. गुप्ता, भाजपा नेता दीपक सोनी, हिमांशु दुबे, राम आसरे गुप्ता, गिरीश पुरवार, विनोद कुमार पोरवाल, प्रखर पुरवार, कपिल शुक्ला, आदर्श कुमार सोनी, सुधीर कुमार, सतीश चन्द्र व समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल व संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।5
- उत्तराखंड: सरकारी जमीन पर "अवैध कब्जा" के आरोप पर मजार पर चला प्रशाशन का बुलडोजर! देहरादून में शास्त्री नगर को 27 दिसंबर अधिकारियों ने रात में एक मजार को ध्वस्त कर दिया, यह आरोप लगाते हुए कि मजार सरकारी जमीन पर "अवैध कब्जा" था! राज्य में कई दरगाह और मजार पर बुलडोजर चलाया गया है!1
- बिधूना: ऐरवाकटरा क्षेत्र के दोबामाफी में स्थित दुर्वासा ऋषि धाम पर आयोजित मेले के समापन पर लोगों की उमड़ी भीड़ Bidhuna, Auraiya | Jan 5, 2026 ऐरवा कटरा क्षेत्र के दोहा माफी में स्थित दुर्वासा ऋषि धाम पर आयोजित मेले के समापन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है लोगों द्वारा जमकर खरीदारी भी की गई है।1