*कैम्प में चोरी-दीवार तोड़कर सूने घर से नकदी समेत लाखों के जेवर पार* उमरिया// कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 कैम्प में चोरों के बढ़ते हौसले एक बार फिर सामने आए हैं। चोरों ने सुनियोजित तरीके से दीवार तोड़कर एक सूने मकान को निशाना बनाया और घर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे कैम्प क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली उमरिया में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मोहम्मद जीसान अंसारी (39 वर्ष) पिता मोहम्मद साबिर असारी, निवासी कैम्प वार्ड नंबर 14 उमरिया, अपने परिवार के साथ पुस्तैनी मकान में रहते हैं और ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े हैं।फरियादी के अनुसार 25 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य घर का पिछला दरवाजा अंदर से बंद कर तथा सामने के दरवाजे में ताला लगाकर भरौली स्थित नए मकान चले गए थे।26 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे जब फरियादी वापस अपने पुराने घर पहुंचे तो सामने का ताला खोलने के बाद देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था।संदेह होने पर पीछे से घर में प्रवेश किया गया, जहां देखा गया कि पिछले दरवाजे की दीवार तोड़कर कुंदा उखाड़ दिया गया है और घर के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है।दोनों कमरों की आलमारियों के ताले टूटे हुए मिले।परिजनों द्वारा बारीकी से जांच करने पर सामने आया कि करीब दो लाख की नगदी सहित बड़ी तादात में चोरों ने जेवरात पार किये है।घटना की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे।क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्रीय स्तर पर चोरी की घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद हैं,जिससे आमजन में भय का माहौल है।फरियादी ने पहले परिजनों को सूचना दी और बाद में थाना कोतवाली पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रम 40/26 धारा 331(4),305(a) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
*कैम्प में चोरी-दीवार तोड़कर सूने घर से नकदी समेत लाखों के जेवर पार* उमरिया// कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 कैम्प में चोरों के बढ़ते हौसले एक बार फिर सामने आए हैं। चोरों ने सुनियोजित तरीके से दीवार तोड़कर एक सूने मकान को निशाना बनाया और घर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे कैम्प क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली उमरिया में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मोहम्मद जीसान अंसारी (39 वर्ष) पिता मोहम्मद साबिर असारी, निवासी कैम्प वार्ड नंबर 14 उमरिया, अपने परिवार के साथ पुस्तैनी मकान में रहते हैं और ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े हैं।फरियादी के अनुसार 25 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य घर का पिछला दरवाजा अंदर से बंद कर तथा सामने के दरवाजे में ताला लगाकर भरौली स्थित नए मकान चले गए थे।26 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे जब फरियादी वापस अपने पुराने घर पहुंचे तो सामने का ताला खोलने के बाद देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था।संदेह होने पर पीछे से घर में प्रवेश किया गया, जहां देखा गया कि पिछले दरवाजे की दीवार तोड़कर कुंदा उखाड़ दिया गया है और घर के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है।दोनों कमरों की आलमारियों के ताले टूटे हुए मिले।परिजनों द्वारा बारीकी से जांच करने पर सामने आया कि करीब दो लाख की नगदी सहित बड़ी तादात में चोरों ने जेवरात पार किये है।घटना की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे।क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्रीय स्तर पर चोरी की घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद हैं,जिससे आमजन में भय का माहौल है।फरियादी ने पहले परिजनों को सूचना दी और बाद में थाना कोतवाली पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रम 40/26 धारा 331(4),305(a) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
- जिला कटनी बहुमूल्य आदिवासी क्षेत्र ढीमरखेड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटरिया में बच्चियों के द्वारा नाटक की प्रस्तुति शिक्षा और अपने अधिकारों को लेकर साला प्रांगण में सभी दर्शकों और मां-बापों को समझने की कोशिश करती हैं उनके साथ किस प्रकार भेदभाव किया जाता है बच्ची और बच्चों में क्या फर्क किया जाता है जबकि हमेशा नहीं करना चाहिए हमारा दायित्व बनता है कि हमारा बेटा हो या बेटी हमें एक समान एक नजरिया से देखना चाहिए है आइऐ हम सब मिलकर जाने बच्चियों का अधिकार मैं मुकेश कुमार यादव ग्राम उमर पानी से हमेशा आपके साथ1
- *शाहनगर में सरकारी जमीन पर खुलेआम मिट्टी का अवैध उत्खनन, “पत्रकार” होने की आड़ में चल रहा खेल* कटनी जिले से सटे पन्ना जिले की ग्राम पंचायत शाहनगर में सरकारी भूमि पर खुलेआम मिट्टी का अवैध उत्खनन किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि मदन तिवारी द्वारा शासकीय जमीन से लगातार मिट्टी निकालकर उसे निजी नर्सरी को बेचा जा रहा है, जबकि जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जब मौके पर पहुंचकर इस अवैध गतिविधि को लेकर सवाल किए, तो संबंधित व्यक्ति ने स्वयं को पत्रकार बताते हुए चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि “पत्रकारिता में गुजारा नहीं होता, इसलिए कुछ ऊपर-नीचे करना पड़ता है।” यह कथन न केवल पत्रकारिता की गरिमा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि अवैध कार्यों को सही ठहराने जैसा भी प्रतीत होता है। सूत्रों के अनुसार, उक्त व्यक्ति ग्राम पंचायत शाहनगर में एक गौशाला का संचालन भी करता है। वहीं दूसरी ओर, गौशाला में गायों की हालत बेहद दयनीय बताई जा रही है। चारा, पानी और इलाज जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में गौवंश के प्रति हो रही लापरवाही प्रशासनिक तंत्र पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शासकीय भूमि से मिट्टी निकालने की अनुमति ली गई? किसकी सहमति से मिट्टी का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है? गौशाला संचालन के नाम पर मिलने वाली सुविधाओं और अनुदानों की क्या स्थिति है? ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभाव और पहचान की आड़ में लंबे समय से यह अवैध गतिविधि निर्बाध रूप से चल रही है। अब जनता प्रशासन से मांग कर रही है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और यदि आरोप प्रमाणित हों तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अवैध उत्खनन, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पशु क्रूरता जैसी धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला जिले में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक निष्क्रियता का बड़ा उदाहरण बन सकता है।1
- 💥 *बड़ी खबर*💥 *सोनमर्ग में बर्फीला तूफान, दिल दहला देने वाली CCTV सामने आई।*1
- संविधान में आर्टिकल 14 में सबको समान अधिकार की बात कही गई है फिर सुरक्षा में भेदभाव क्यो? UGC के नियम भेदभाव बढ़ाएँगे… हर सवाल का जवाब शुभांकर मिश्रा जी के साथ 👇✊1
- यह है क्या यही बच्चा देने वाली है कीमत 25000 दूध 8 लीटर1
- 🌲🌲🌲🌲🌲1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=ZGs4AgQDK6FK7wSi पूरा वीडियो देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब शेयर लाइक करें1
- UGC Act के परिणाम आने शुरू हो गए । #UGC_RollBack #NoUGCRollBack_NoVote1
- ब्रेकिंग न्यूज़: बिरसिंगपुर में गूंजा जय श्री राम, भव्य वाहन रैली संपन्न, बिरसिंगपुर ( सतना)। हिंदू महासम्मेलन उत्सव समिति द्वारा आयोजित धर्म और एकता की विशाल वाहन रैली आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। >> C.M. राइज ग्राउंड (बालक स्कूल) से शुरू होकर रैली ने पूरे नगर का भ्रमण किया और बस स्टैंड पर समापन हुआ। >> भगवा ध्वजों के साथ निकली इस रैली में नगर के गणमान्य नागरिकों और युवाओं की भारी उपस्थिति रही। >>पूरा बिरसिंगपुर नगर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा, आयोजन को ऐतिहासिक सफलता मिली।1