Shuru
Apke Nagar Ki App…
UGC ROLL BACK संविधान में आर्टिकल 14 में सबको समान अधिकार की बात कही गई है फिर सुरक्षा में भेदभाव क्यो? UGC के नियम भेदभाव बढ़ाएँगे… हर सवाल का जवाब शुभांकर मिश्रा जी के साथ 👇✊
MADHYA BHARAT NEWS
UGC ROLL BACK संविधान में आर्टिकल 14 में सबको समान अधिकार की बात कही गई है फिर सुरक्षा में भेदभाव क्यो? UGC के नियम भेदभाव बढ़ाएँगे… हर सवाल का जवाब शुभांकर मिश्रा जी के साथ 👇✊
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- UGC Act के परिणाम आने शुरू हो गए । #UGC_RollBack #NoUGCRollBack_NoVote1
- *गणतंत्र दिवस 2026 के शुभ अवसर पर नागौद एसडीएम और तहसीलदार के साथ पुलिसकर्मियों का वेंगा बॉयज सॉन्ग के साथ डांस हुआ वायरल।*1
- क्या यही है सुशासन, जहां न्याय की खुलेआम लगती है बोली? मऊगंज जिले की हाटा पुलिस चौकी से जुड़ा ऑडियो बना चर्चा का विषय मध्यप्रदेश में सुशासन और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन के दावों के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मऊगंज जिले की पुलिस चौकी हाटा में पदस्थ मुंशी राशिरमण साहू से जुड़ा एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया और जनचर्चा में तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एक व्यक्ति से काम करने के एवज में लेन-देन और सौदेबाजी की बातचीत होने का दावा किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सामने आई इस रिकॉर्डिंग को सुनकर यह सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किस तरह से कानून की रखवाली करने वाले तंत्र के भीतर ही न्याय की कीमत तय की जा रही है। बातचीत में कथित तौर पर पैसों के बदले काम कराने, मामले को आगे-पीछे करने और “मैनेज” करने जैसी बातें सुनी जा सकती हैं। यह मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं माना जा रहा, बल्कि यह पूरे प्रशासनिक तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अगर इस ऑडियो की सत्यता जांच में प्रमाणित होती है, तो यह स्पष्ट संकेत होगा कि किस तरह रिश्वतखोरी ने शासन और प्रशासन की साख को दागदार कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी जैसे स्तर पर इस तरह की गतिविधियां सामने आती हैं, तो आम जनता का कानून और व्यवस्था से विश्वास उठना स्वाभाविक है। सवाल यह भी है कि क्या ऐसे मामलों पर वरिष्ठ अधिकारी स्वतः संज्ञान लेंगे या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा। फिलहाल, इस कथित ऑडियो को लेकर पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जनता और सामाजिक संगठनों की मांग है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। अब बड़ा सवाल यही है— क्या यही है वह “सुशासन”, जिसमें न्याय खुलेआम बोली लगाकर बेचा जा रहा है? या फिर शासन-प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर यह साबित करेगा कि कानून आज भी बिकाऊ नहीं है1
- Post by Sandeep shukla1
- JCB कार्य के लिए संपर्क करें रत्नेश पटेल मानपुर उमरिया 91795907981
- **🔴 ग्राम टेढ़ी में फूला बाई का कथित आतंक, संवाददाता बालकिशन नामदेव आदिवासी समाज दहशत में समाजसेवी प्रहलाद सिंह ठाकुर की जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप, न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी** कटनी/टेढ़ी। ग्राम टेढ़ी में फूला बाई नामक महिला द्वारा कथित रूप से की जा रही दबंगई और अवैध गतिविधियों से पूरा गांव भय और तनाव के माहौल में जी रहा है। आदिवासी समाज के समाजसेवी प्रहलाद सिंह ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त महिला ने उनकी भूमि सहित सार्वजनिक संपत्तियों पर जबरन कब्जा कर लिया है, लेकिन कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। प्रहलाद सिंह ठाकुर के अनुसार, फूला बाई ने खसरा नंबर 20 की भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही गांव के मुक्तिधाम की दीवार गिराकर उस पर भी कब्जा किए जाने का आरोप लगाया गया है, जिससे पूरे आदिवासी समाज में भारी रोष व्याप्त है। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त होने के आरोप ग्रामीणों और प्रहलाद सिंह ठाकुर का आरोप है कि फूला बाई गांव में कच्ची शराब बनाने और सप्लाई करने जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त है। बताया गया कि इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गांव में भय और दहशत का माहौल ग्रामीणों का कहना है कि फूला बाई की कथित गुंडागर्दी आए दिन बढ़ती जा रही है। आदिवासी समाज के लोगों को धमकाया जाता है, जिससे वे खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। गांव में शांति व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी आज मीडिया के सामने अपनी व्यथा रखते हुए प्रहलाद सिंह ठाकुर भावुक हो गए। उन्होंने कहा— “मैं कई दिनों से इस महिला फूला बाई के आतंक से परेशान हूं। जमीन पर कब्जा, धमकी और झूठे दबाव लगातार बढ़ रहे हैं। अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।” प्रशासन से आदिवासी समाज की सीधी मांग आदिवासी समाज और ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन व पुलिस विभाग से मांग की है कि— फूला बाई के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच हो अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए गांव में अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए आदिवासी समाज को सुरक्षा और न्याय प्रदान किया जाए अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन समय रहते कार्रवाई करेगा, या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है?1
- *गणतंत्र दिवस 2026 के शुभ अवसर पर नागौद एसडीएम और तहसीलदार के साथ पुलिसकर्मियों का वेंगा बॉयज सॉन्ग के साथ डांस हुआ वायरल।*1
- ।सतना में मंगलवार को बस ऑपरेटरों और व्यापारियों ने पुराने बस स्टैंड को खाली कराने की प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। इस हड़ताल के कारण बसों के पहिए थम गए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। नाराज ऑपरेटरों ने प्रशासनपर तानाशाही का आरोप लगाते हुए चक्का जाम की चेतावनी दी है।विंध्य चेम्बर ऑफ कॉमर्स सतना के अध्यक्ष सतीश सुखेजा सहित बड़ी संख्या में बस मालिक और व्यापारी धरने पर बैठे।1
- *कैम्प में चोरी-दीवार तोड़कर सूने घर से नकदी समेत लाखों के जेवर पार* उमरिया// कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 कैम्प में चोरों के बढ़ते हौसले एक बार फिर सामने आए हैं। चोरों ने सुनियोजित तरीके से दीवार तोड़कर एक सूने मकान को निशाना बनाया और घर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात तथा नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे कैम्प क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली उमरिया में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मोहम्मद जीसान अंसारी (39 वर्ष) पिता मोहम्मद साबिर असारी, निवासी कैम्प वार्ड नंबर 14 उमरिया, अपने परिवार के साथ पुस्तैनी मकान में रहते हैं और ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े हैं।फरियादी के अनुसार 25 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य घर का पिछला दरवाजा अंदर से बंद कर तथा सामने के दरवाजे में ताला लगाकर भरौली स्थित नए मकान चले गए थे।26 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे जब फरियादी वापस अपने पुराने घर पहुंचे तो सामने का ताला खोलने के बाद देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था।संदेह होने पर पीछे से घर में प्रवेश किया गया, जहां देखा गया कि पिछले दरवाजे की दीवार तोड़कर कुंदा उखाड़ दिया गया है और घर के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है।दोनों कमरों की आलमारियों के ताले टूटे हुए मिले।परिजनों द्वारा बारीकी से जांच करने पर सामने आया कि करीब दो लाख की नगदी सहित बड़ी तादात में चोरों ने जेवरात पार किये है।घटना की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे।क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्रीय स्तर पर चोरी की घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद हैं,जिससे आमजन में भय का माहौल है।फरियादी ने पहले परिजनों को सूचना दी और बाद में थाना कोतवाली पहुंचकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रम 40/26 धारा 331(4),305(a) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।1