जशपुर में 74 हेक्टेयर में ऑयल पॉम रोपण पूरा, किसानों को मिलेगा 69 हजार तक अतिरिक खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल योजना के तहत जशपुर जिले में 74 हेक्टेयर क्षेत्र में ऑयल पॉम पौध रोपण कार्य पूर्ण किया गया है। जशपुर जनसम्पर्क से शुक्रवार की दोपहर तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार ऑयल पॉम एक दीर्घकालीन और अधिक उत्पादन देने वाली फसल है, जो चौथे वर्ष से उत्पादन शुरू कर 25–30 वर्षों तक लाभ देती है। प्रारंभिक लागत को देखते हुए राज्य शासन द्वारा केंद्र के 1.30 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान के अतिरिक्त रखरखाव, अंतवर्तीय फसल, ड्रिप सिंचाई व फेसिंग मद में कुल 69,620 रुपये प्रति हेक्टेयर तक का टॉप-अप अनुदान दिया जा रहा है। योजना से जुड़ी जानकारी के लिए किसान उद्यानिकी विभाग या अधिकृत कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
जशपुर में 74 हेक्टेयर में ऑयल पॉम रोपण पूरा, किसानों को मिलेगा 69 हजार तक अतिरिक खाद्य तेलों में आत्मनिर्भरता और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से नेशनल मिशन ऑन एडीबल ऑयल योजना के तहत जशपुर जिले में 74 हेक्टेयर क्षेत्र में ऑयल पॉम पौध रोपण कार्य पूर्ण किया गया है। जशपुर जनसम्पर्क से शुक्रवार की दोपहर तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार ऑयल पॉम एक दीर्घकालीन और अधिक उत्पादन देने वाली फसल है, जो चौथे वर्ष से उत्पादन शुरू कर 25–30 वर्षों तक लाभ देती है। प्रारंभिक लागत को देखते हुए राज्य शासन द्वारा केंद्र के 1.30 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान के अतिरिक्त रखरखाव, अंतवर्तीय फसल, ड्रिप सिंचाई व फेसिंग मद में कुल 69,620 रुपये प्रति हेक्टेयर तक का टॉप-अप अनुदान दिया जा रहा है। योजना से जुड़ी जानकारी के लिए किसान उद्यानिकी विभाग या अधिकृत कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।
- bigl dacha❤️♥️❤️❤️1
- 🌳 हरियाली की जीत, जशपुर की जीत 🌳 कांसाबेल विकासखंड के टांगर गांव में चार वर्ष पूर्व प्रस्तावित मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट का ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध किया था। विरोध के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब कंपनी प्रतिनिधि दोबारा गांव पहुंचे और ग्रामीणों के सामने यह स्पष्ट किया कि 👉 यहां स्टील प्लांट नहीं लगाया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अपनी खरीदी हुई जमीन पर खेती करने की अनुमति मांगी। ग्रामीणों ने भी साफ शर्त रखी — खेती गांव के लोग करेंगे यह फैसला सिर्फ एक गांव के लिए नहीं, बल्कि पूरे जशपुर जिले की हरियाली, जंगल और भविष्य के लिए राहत भरा है। Ibnul Khan Editor-in-Chief, Jashpur Times1
- राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, परमवीर अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी में साफ-सफाई के निर्देश** झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के 15 जनवरी के प्रस्तावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर आज चैनपुर अनुमंडल की एसडीओ पूर्णिमा कुमारी एवं अंचलाधिकारी दिनेश गुप्ता ने परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अल्बर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परमवीर अल्बर्ट एक्का की समाधि स्थल एवं उनके पैतृक आवास परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित कर्मियों को दिया। अधिकारियों ने कहा कि महामहिम राज्यपाल के आगमन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से पूरी की जाएं। प्रशासन द्वारा यह पहल शहीद के सम्मान और गौरव को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।2
- छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी घोषणा: राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि, अब केंद्र के समान 58% होगा DA रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के शासकीय सेवकों को एक बड़ी सौगात देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के आठवें प्रदेश अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के कर्मचारियों को अब केंद्र सरकार के समान ही भत्ता प्रदान किया जाएगा। इस निर्णय के तहत राज्य में महंगाई भत्ते को 55% से बढ़ाकर 58% करने का ऐलान किया गया है, जिससे प्रदेश के लाखों अधिकारी-कर्मचारियों को सीधा वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। अधिवेशन के दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कर्मचारी संघ द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि संघ की ओर से पांच प्रमुख बिंदुओं पर आधारित मांगें रखी गई हैं, जिनमें से एक महत्वपूर्ण मांग ‘महंगाई भत्ते’ को तत्काल प्रभाव से पूरा करने की घोषणा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी शेष अन्य मांगें भी पूरी तरह से जायज हैं और सरकार उन पर गंभीर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इन शेष मांगों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए शासन स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य के विकास की गति को बनाए रखने में शासकीय कर्मचारियों का योगदान अतुलनीय है, और सरकार उनके हितों के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- ambikapur nager nigam chetr antergat ward kramank-24 ki mahilaye apne ward ki samshya media k samachh batate.khas report himanshu raj patrjtar ambikapur cg.7805838076.4
- 🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | अंबिकापुर मर्डर केस 🔴 डेयरी फॉर्म के पास मजदूर की निर्मम हत्या, युवती हिरासत में – दो आरोपी फरार सरगुजा/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेयरी फॉर्म के पास शनिवार सुबह 48 वर्षीय मजदूर बबलू मंडल का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के गले और छाती पर चाकू के कई गहरे वार पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उसकी बेहद नृशंस तरीके से हत्या की गई है। बबलू मंडल सुभाष नगर वार्ड क्रमांक 2 का निवासी था और शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे घर से निकला था, लेकिन फिर कभी लौटकर नहीं आया। 🩸 रात में हुआ विवाद, सुबह मिली लाश परिजनों के अनुसार, शुक्रवार रात बबलू मंडल का एक युवती और दो युवकों के साथ जोरदार विवाद हुआ था। मृतक के बेटे ने बताया कि ये लोग अक्सर उसके पिता से झगड़ा करते थे। परिवार को आशंका है कि इसी विवाद के बाद हत्या की साजिश रची गई। 🎥 CCTV में दिखी संदिग्ध युवती घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में एक संदिग्ध युवती फुटेज में कैद हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि दो अन्य आरोपी युवक फरार बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। 👮♂️ मौके पर CSP और फॉरेंसिक टीम घटना की सूचना मिलते ही CSP, गांधीनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स और पुराने CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके।2
- nager palik nigam ambikapur ward krmank antergat 24 number ward ki badhal awastha dekhiye janab!!sadke,nali,bijali k khambhe sadk par laga diye gaye hai.kai ghar kai fit aage banaye gaye hai.khas report..himanshu raj patrkar ambikapur 7805838076.4