Shuru
Apke Nagar Ki App…
पिंजौर सूरजपुर के रजीपुर गांव में 11वां ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया नगर परिषद कालका पिंजौर एरिया के अंतर्गत वार्ड नंबर 18 और 17 में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया 11वां कैंप था जिसमें पंचकूला पिंजौर कालका शहर के गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया
Samuel Yunas
पिंजौर सूरजपुर के रजीपुर गांव में 11वां ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया नगर परिषद कालका पिंजौर एरिया के अंतर्गत वार्ड नंबर 18 और 17 में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया 11वां कैंप था जिसमें पंचकूला पिंजौर कालका शहर के गणमान्य व्यक्ति ने भाग लिया
More news from हरियाणा and nearby areas
- शिवालिक वॉरियर्स एकेडमी पिंजौर के डायरेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अकादमी द्वारा स्वस्थ समाज सशक्त समाज और हेल्थ इस वेल्थ को प्रबलता से लोगों के नित्य जीवन में लाने के मकसद से हर महीने दौड़ करवाई जाती है जिसमें पिंजर कल का धरमपुर कॉलोनी अन्य कॉलोनी के लोग इकट्ठा होते हैं1
- Post by News Public Live Kuldeep1
- Post by Guudu Kumar1
- इस्तीफा देने के बाद पत्नी को किया फोन, और फूट-फूटकर रो पड़े…' ये हैं अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह, जिन्होंने शंकराचार्य विवाद के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रशांत कुमार सिंह का कहना है कि शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी पर की गई टिप्पणी से वह गहराई से आहत हुए। उन्होंने इसे आस्था, सम्मान और कर्तव्य से जुड़ा विषय बताया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया और भावुक होकर कहा— “मैंने इस्तीफा दे दिया है… क्योंकि जिसका नमक खाते हैं, उसका सम्मान करना हमारा धर्म है।” उनका यह कदम आज देशभर में निष्ठा, ईमानदारी और सिद्धांतों की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। #प्रशांतकुमारसिंह #GSTडिप्टीकमिश्नर #इस्तीफा #योगीआदित्यनाथ #शंकराचार्यविवाद #कर्तव्यनिष्ठा #सम्मान #नैतिकता #अयोध्या #ईमानदारी #देशभक्ति1
- Post by Roshan Sharma1
- समाज सुधारक, युगप्रवर्तक संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार को बैहना जट्टां पंचातय के डोल गांव में स्थित गुरू रविदास मंदिर परिसर में खंड स्तरीय बैठक का आयोजन कैप्टन ज्योति राम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए सभा के महासचिव परमेश्वर लाल ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को संत गुरू रविदास जी के 649 वें प्रकाशपर्व पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस शोभायात्रा के माध्यम से गुरू रविदास महाराज द्वारा दिए गए समरसता और पाखंडवाद से दूर रहने के संदेश का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा संत गुरू रविदास मंदिर बैहना जट्टां के गांव डोल में स्थित गुरू रविदास मंदिर से शुरू होगी जो धराड़सानी दाड़ीबाड़ी, नखलेहड़ा, झंडूता, सेर, फटोह, सुन्हाणी बाजार, बरठीं बाजार होते हुए संत गुरू रविदास मंदिर घंडीर में पहंुचेगी जहां पर महापुरूषों एवं बुद्धिजीवी लोगों द्वारा प्रवचनों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि घंडीर में भजन कीर्तन और गुरू महाराज की शिक्षाओं एवं संघर्ष पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद विशाल लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। इस बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियांे का गठन किया गया तथा जिम्मेवारियां सौंपी गई।1
- लाइफ में ज़िद होना कोई जिद्दीपन नहीं, बल्कि ज़िंदा रहने की पहचान है।क्योंकि किस्मत का होना अलग बात है, लेकिन किस्मत को बिना कोशिश मान लेना सबसे बड़ी हार। आज की दुनिया में वही आगे बढ़ता है जो हालात से लड़ना जानता है, मान लेना नहीं। ज़िद वही ताक़त है जो आम इंसान को खास बनाती है। #Motivation #LifeQuotes #Inspiration #SuccessMindset #HindiQuotes #ReelsIndia #ViralReels #Trending #Mindset #Zid1
- पंचकूला जिले में अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत माइनिंग विभाग और अमरावती चौकी इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए आज शाम करीब 4 बजे बुर्जकोटियां के पास जांच के दौरान एक टिप्पर को पकड़ा। जांच के दौरान चालक द्वारा वाहन से संबंधित कोई भी वैध बिल अथवा टैक्स संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर उक्त टिप्पर को अमरावती चौकी में खड़ा करवाया गया, जिसके बाद माइनिंग विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को इंपाउंड कर दिया गया। इस संबंध में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध माइनिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध माइनिंग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिला पुलिस की दोनों एंटी-इलीगल माइनिंग टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं और स्थानीय थाना व चौकी स्तर पर संबंधित विभागों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी के साथ-साथ फील्ड में भी लगातार गश्त की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं भी अवैध माइनिंग या इससे जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।1