Shuru
Apke Nagar Ki App…
Guudu Kumar
More news from हरियाणा and nearby areas
- Post by Guudu Kumar1
- शिवालिक वॉरियर्स एकेडमी पिंजौर के डायरेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अकादमी द्वारा स्वस्थ समाज सशक्त समाज और हेल्थ इस वेल्थ को प्रबलता से लोगों के नित्य जीवन में लाने के मकसद से हर महीने दौड़ करवाई जाती है जिसमें पिंजर कल का धरमपुर कॉलोनी अन्य कॉलोनी के लोग इकट्ठा होते हैं1
- Post by News Public Live Kuldeep1
- हरियाणा में कुछ जिलों में ओले पड़ेपंजाब के पटियाला में अचानक बदले मौसम ने लोगों को चौंका दिया, जहाँ जोरदार ओलावृष्टि देखने को मिली. वहीं चंडीगढ़ समेत पंजाब के कई अन्य इलाकों में तेज बारिश हुई, देखिए वीडियो #Punjab #Patiala #Chandigarh #WeatherUpdate #LatestNews #TV9Reel {Punjab, Patiala}1
- यूपी में 'मैगी' में चावल मिलाकर खाने के बाद 7 लोग हुए बीमार, 10 वर्षीय बच्चे की मौत पीलीभीत में कथित तौर पर मैगी में चावल मिलाकर खाने के बाद एक परिवार के लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिनमें से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बकौल रिपोर्ट्स, सभी फूड पॉइज़निंग के शिकार हुए थे। वहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उस दुकान में जांच की जहां से मैगी खरीदी गई थी।1
- इस्तीफा देने के बाद पत्नी को किया फोन, और फूट-फूटकर रो पड़े…' ये हैं अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह, जिन्होंने शंकराचार्य विवाद के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रशांत कुमार सिंह का कहना है कि शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी पर की गई टिप्पणी से वह गहराई से आहत हुए। उन्होंने इसे आस्था, सम्मान और कर्तव्य से जुड़ा विषय बताया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया और भावुक होकर कहा— “मैंने इस्तीफा दे दिया है… क्योंकि जिसका नमक खाते हैं, उसका सम्मान करना हमारा धर्म है।” उनका यह कदम आज देशभर में निष्ठा, ईमानदारी और सिद्धांतों की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। #प्रशांतकुमारसिंह #GSTडिप्टीकमिश्नर #इस्तीफा #योगीआदित्यनाथ #शंकराचार्यविवाद #कर्तव्यनिष्ठा #सम्मान #नैतिकता #अयोध्या #ईमानदारी #देशभक्ति1
- क्या फिर लगेगा लॉकडाउन जानिए पूरी खबर NIPAH वायरस: कोरोना के बाद अगला डर? एक अदृश्य खतरा जो खामोशी से फैलता है: NIPAH वायरस कोई आम संक्रमण नहीं है। यह एक अत्यधिक घातक ज़ूनोटिक वायरस है, जो जानवरों से इंसानों में फैलता है और इंसानों के बीच भी संक्रमण की क्षमता रखता है। यह वायरस सबसे पहले फल खाने वाली चमगादड़ों से जुड़ा पाया गया, और वहीं से यह मानव जीवन में प्रवेश करता है।1
- पंचकूला जिले में अवैध माइनिंग के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत माइनिंग विभाग और अमरावती चौकी इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए आज शाम करीब 4 बजे बुर्जकोटियां के पास जांच के दौरान एक टिप्पर को पकड़ा। जांच के दौरान चालक द्वारा वाहन से संबंधित कोई भी वैध बिल अथवा टैक्स संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर उक्त टिप्पर को अमरावती चौकी में खड़ा करवाया गया, जिसके बाद माइनिंग विभाग द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को इंपाउंड कर दिया गया। इस संबंध में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध माइनिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध माइनिंग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जिला पुलिस की दोनों एंटी-इलीगल माइनिंग टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं और स्थानीय थाना व चौकी स्तर पर संबंधित विभागों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी के साथ-साथ फील्ड में भी लगातार गश्त की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं भी अवैध माइनिंग या इससे जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।1