"स्वस्थ समाज की ओर एक कदम — योग के संग" योग: कर्मसु कौशलम्। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन के फाउंडर सह सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सचिन सौरभ के नेतृत्व में पीएम श्री नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्रांगण में एक भव्य योग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध योग गुरु डॉ. संजय कुमार के सान्निध्य में किया गया, जिनके मार्गदर्शन में उपस्थित जनसमूह ने योग की विविध क्रियाओं का अभ्यास कर शारीरिक, मानसिक और आत्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में तथा अधिवक्ता गोपाल गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार भूपेश कुमार सिंह, सदस्य पंकज कुमार ,जितेंद्र शर्मा, ताइक्वांडो कोच अमर कुमार, जयदेव कुमार,राहुल कुमार,चंदन कुमार, , अंशु कुमार, प्रकाश केसरी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं मातृशक्ति की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। #हमाराअखंडभारत #sachinsaurabh #YogaForOneEarthOneHealth Narendra Modi Arun Bharti
"स्वस्थ समाज की ओर एक कदम — योग के संग" योग: कर्मसु कौशलम्। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन के फाउंडर सह सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सचिन सौरभ के नेतृत्व में पीएम श्री नवोदय विद्यालय, शेखपुरा के प्रांगण में एक भव्य योग
कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध योग गुरु डॉ. संजय कुमार के सान्निध्य में किया गया, जिनके मार्गदर्शन में उपस्थित जनसमूह ने योग की विविध क्रियाओं का अभ्यास कर शारीरिक, मानसिक और आत्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, पीएम श्री
जवाहर नवोदय विद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में तथा अधिवक्ता गोपाल गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार भूपेश कुमार सिंह, सदस्य पंकज कुमार ,जितेंद्र शर्मा, ताइक्वांडो कोच अमर कुमार, जयदेव कुमार,राहुल कुमार,चंदन कुमार, , अंशु कुमार, प्रकाश
केसरी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं मातृशक्ति की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।कार्यक्रम में सभी ने संकल्प लिया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। #हमाराअखंडभारत #sachinsaurabh #YogaForOneEarthOneHealth Narendra Modi Arun Bharti
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा अंचल के मजबूत लाल झंडा के सिपाही कामरेड सुरेश साव के 70 वर्ष के उम्र में निधन हुआ। गौरतलब है कि बुधवार को निधन के खबर सुनते ही शेखपुरा के अंचल सचिव निधिश कुमार गोलू उनके उनके निवास स्थान गोसायमढी पहुच कर अपने प्रिय नेता कामरेड सुरेश साव को पार्टी का झंडा देकर अंतिम दिया निधिश कुमार गोलू ने बताया कि कामरेड सुरेश साव 1975 में पार्टी के सदस्यता प्राप्त कर शोषित पीड़ित वंचित के आवाज बनकर संघर्ष के पथ को चुना और जीवन भर पार्टी के सिद्धांतों को निर्वाहन किया। कामरेड सुरेश साव के निधन से शेखपुरा जिला पार्टी को बहुत बड़ा क्षति हुई है, जिसका भरपाई सम्भव नहीं है ,कामरेड सुरेश साव के निधन के खबर से पूरे जिला के किसानो मजदूरो मे शोक की लहर फैल गई है। कामरेड सुरेश साव के निधन से सामाजिक न्याय एवं गरीब मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाओं की अधिकार कि लड़ाई लड़ने वाला जोड़ा को को देने का गम भी है। निधिश कुमार गोलु कहां कि कामरेड सुरेश साव क्या अधूरे कार्यों को पूरा करना और उनके सपनों को पूरा करना ही उनके लिए सची श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने कहा कि मै संकल्प लेता हूं कि कामरेड सुरेश साव के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे । अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई मे शेखपुरा अंचल के सहायक सचिव औधे पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ललित शर्मा शेखपुरा जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव विश्वनाथ प्रसाद गोसायमढी शाखा सचिव भीम पासवान भरथ लाल राम ननदें राम समेत अन्य नेता कार्यकर्ता सामिल हुए।3
- #देवघर_बंद #आलोक_कुमार जी के आरोपियों की #गिरफ्तारी_के लिए @sauravjbt1
- बिहार के गांवों की बेबस कहानी, ‘पलायन’ निगल गई लोगों की जवानी!!1
- लखीसराय के कुसुम तार एवं बंडोल गांव में विद्युत विभाग के द्वारा 10 व्यक्ति पर कराया गया मामला दर्ज।1
- आरोग्य भारत हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच केंद्र का किया गया आयोजन1
- सेंट जोसेफ एकेडमी, खंदकपर,बिहारशरीफ में तीन दिवसीय सालाना स्पोर्ट्स मीट आज खत्म हो गया।1
- जिंगल वेल जिंगल वेल ऑल द वेल 🎄🧑🎄🙏🎉1
- चेवाड़ा टाउन में दो दिनों तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित गौरतलब है कि चेवाड़ा टाउन में बिजली मेंटेनेंस कार्य को लेकर उपभोक्ताओं को अगले दो दिनों तक असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता (जेई) राजकुमार प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि चेवाड़ा टाउन क्षेत्र में आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किया जाना है, जिसके कारण निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई राजकुमार प्रसाद के अनुसार, बुधवार एवं बृहस्पतिवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चेवाड़ा टाउन की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह शटडाउन पूरी तरह से नियोजित है, ताकि विद्युत लाइन, ट्रांसफॉर्मर एवं अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच व मरम्मत सुचारु रूप से की जा सके। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस कार्य का उद्देश्य भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि निर्धारित समय के दौरान आवश्यक कार्यों की पूर्व योजना बना लें और बिजली से चलने वाले उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें। साथ ही, विभाग द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि तय समयावधि में ही कार्य को पूरा कर लिया जाए, ताकि आमजन को कम से कम परेशानी हो। उक्त जानकारी जेई राजकुमार प्रसाद ने मंगलवार की शाम करीब 5 बजे दी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि मौसम या किसी तकनीकी कारण से कार्य में बदलाव होता है, तो इसकी सूचना पूर्व में दी जाएगी। बिजली विभाग की इस पहल से भविष्य में चेवाड़ा टाउन के उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थिर बिजली आपूर्ति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।4