Shuru
Apke Nagar Ki App…
संघर्ष की कहानी नीशू देसवाल ड्राईवर छोरी गांव हाड़वा जिला जींद
Ankit
संघर्ष की कहानी नीशू देसवाल ड्राईवर छोरी गांव हाड़वा जिला जींद
- Jind NewsJind, Haryanaबहुत अच्छा 👍2 days ago
More news from Jind and nearby areas
- देर से आना... जल्दी जाना... ए साहिब ये ठीक नहीं। साल 1993 में आई हिंदी बॉलीवुड फिल्म खलनायक का यह गाना जींद में सरकारी विभागों के कर्मचारियों पर बिल्कुल सटीक बैठ रहा है। शनिवार को 10:30 बजे तक प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था मार्च 10:30 बजे सीडीपीओ कार्यालय के एक कर्मी ने आकर सीडीपीओ कार्यालय का गेट खोला बाकी सभी कार्यालय बंद थे यही नहीं शाम में 4:00 बजे तक कार्यालय पूरा खाली हो चुका था।1
- अस्सलाम अलैकुम भाई इंशाअल्लाह 16 फरवरी को अलनपुर में जो दंगल होने वाली है उसकी तैयारी के लिए आज दंगल कमेटी ने मिर्ज़ा मिन्हाजुद्दीन बेग अखाड़ा पर एक बैठक की आप लोग विडियो को पूरा देखें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें विडियो पसंद आए तो लाईक करें और जो भाई फॉलो नहीं कियें है वो फॉलो जरूर करें Kushti saddi Jind Jaan Kushti INDIA Kushti Wrestling Osm Dangal1
- New vlog jind aalya ka1
- जींद हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने सीएम घोषणाओं और जींद विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर लघु सचिवालय के कान्फ्रेंस हाल में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा भी उपस्थित रहे। जिन विकास परियोजनाओं के कार्य धीमी गति से चल रहे हैं, उनमें तेजी लाने के आदेश दिए गए। वहीं कुछ विकास परियोजनाओं में अनियमितता पाए जाने पर जांच के आदेश दिए। विभिन्न गांवों में जिला परिषद व ब्लाक समिति द्वारा बनाए बस क्यू शेल्टर पर डिप्टी स्पीकर ने सवाल उठाते हुए डीसी से मामले की जांच करवाने के आदेश दिए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सीएम घोषणा में 200 बस क्यू शेल्टर शामिल हैं, जिला परिषद और ब्लाक समिति ने भी बस क्यू शेल्टर बनवाए हैं। आखिर कितने बस क्यू शेल्टर बनाए गए हैं। जितने बस क्यू शेल्टर बनाने का दावा किया जा रहा है, इतनी तो रोडवेज के पास बस भी नहीं हैं। किसने कितने बस क्यू शेल्टर बनवाए हैं, सबकी जांच करवाई जाए। इसका मतलब ये है कि किसी को सरकार का डर नहीं है, ये तो गलत बात है। इतनी मनमानी हो रही है, इसका किसी के पास कोई जवाब है। कुछ देर बैठक में सन्नाटा रहा, उसके बाद जिला परिषद और रोडवेज अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने लगे। जिला परिषद अधीक्षक महावीर शर्मा ने कहा कि रोडवेज ने जो लिस्ट दी है, वहीं पर बस क्यू शेल्टर बनाए गए हैं। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि बस क्यू शेल्टर सीएम घोषणा में शामिल हैं। बस क्यू शेल्टर की डिमांड गांव से आई हैं, जिन्हें फिजिबिलिटी के लिए जिला परिषद को भेजा था। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल दून ने कहा कि रोडवेज महाप्रबंधक मिस गाइड कर रहे हैं। ये फंड रोडवेज का है और जिला परिषद तो सिर्फ एग्जीक्यूटिव एजेंसी है, जो काम करवा रही है। रोडवेज महाप्रबंधक ने कहा कि गांवों में कहां-कहां बस क्यू शेल्टर बनाए गए हैं, जिला परिषद से उसकी रिपोर्ट मांगी थी, जो नहीं दी गई। अपने स्तर पर निरीक्षण किया, तो कई ऐसी जगह बस क्यू शेल्टर मिले, जहा जरूरत नहीं थी। एक गांव में मकान के पास बस क्यू शेल्टर बनाया गया है। इस बस क्यू शेल्टर में मकान मालिक अपनी कार पार्क कर रहा है। अधिकारियों के जवाब पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जहां बस क्यू शेल्टर की जरूरत नहीं थी, वहां क्यों बनाए गए। सरकार का पैसा बेवजह खर्च करने की बजाय वो वापस भी जा सकता है। वहीं जींद विधानसभा में चल रहे सभी विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के आदेश दिए। अभी तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट व जो कार्य चल रहे है और कितने समय में यह कार्य पूरे हो जाएंगे, इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द भिजवाने के लिए कहा।1
- जींद की मशहूर ड्राईवर छोरी // पढ़ लिखकर बेटी चलाती है पिक अप गाड़ी // माँ भी चलाती थी ट्रैक्टर।1
- किसानों की महापंचायत को देखते जींद पुलिस अलर्ट, SP ने ड्यूटी पर तैनात सभी DSP के साथ की मीटिंग . . . .1
- जींद के गांव केबरछा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चांदीराम करसिंधु का जबरदस्त स्वागत।1
- #जींद के nidaani में #पहली बार हो रही #अनोखे #खेल की #प्रतियोगिताएं#gadarmedia #न्यूज #news जींद गांव निडानी स्थित सीबीएसएम स्पोर्टस स्कूल में शनिवार को लेक्रोस एसोसिएशन द्वारा शनिवार को दूसरी हरियाणा सीनियर स्टेट लेक्रोस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ पर एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र सिंह, राजेश कुमार, जिला प्रधान शेखर रेढू, सचिव राजपाल रेढू, सतेंद्र मलिक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतिभागी खिलाडिय़ों के परिचय से हुआ। इसके बाद खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में जोहर दिखाए। प्रतियोगिता में सिरसा से आए खिलाडिय़ों ने बताया कि वो पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हैं। यह गेम बहुत रोचक है और इस खेल का भविष्य के लिए बहुत लाभकारी है। आयोजकों द्वारा यहां बेहतरीन खेल सुविधा के साथ-साथ खाने व रहने की अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पहली प्रतियोगिता पानीपत में हुई थी और अब दूसरी प्रतियोगिता जींद में हो रही है। लैक्रोस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि निडानी स्कूल में दूसरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसका खेलों के क्षेत्र में बहुत योगदान है। यहां से बहुत इंटरनेशनल खिलाड़ी निकले हैं। उनका सौभाग्य है कि वो सीबीएसएम स्पोर्टस स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित कर पा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 16 जिलों के लगभग 350 महिला तथा पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह नया गेम है हिंदुस्तान के लिए। यह गेम 1904, 1908, 1912, 1928 के ओलंपिक खेलों में शामिल था। अब 2028 के ओलंपिक खोलों में लैक्रोस गेम को शामिल किया गया है। इंटरनेशनल ओलंपिक से इस खेल को मान्यता प्राप्त है। इस प्रतियोगिता से बेहतरीन खिलाड़ी मिलेंगे।1