Shuru
Apke Nagar Ki App…
User6432
- User6432Baberu, Banda🙏2 hrs ago
More news from Banda and nearby areas
- Post by User64321
- अनाब सनाप बिजली का बिल आने पर महिला ग्रामीण पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय यूट्यूब लिंक https://youtu.be/3j9dRpab9kU अभय टी0 वी0 में ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को शेयर और सब्सक्राइब करें, साथ ही सुझाव के लिए कमेंट जरुर से जरूर करें, नई-नई खबरें देखने के लिए बैल आइकन दबाना ना भूले1
- Post by Vinod Shrivastava1
- Post by 252 निर्दलीय प्रत्याशी मंझनपुर विनय पासी1
- *ब्रेकिंग न्यूज़* *मौदहा।सिलौली स्थित एक विद्यालय में बच्चों के साथ अभद्रता* *और अनियमितताओं का मामला सामने आया है* *ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक रामलखन सोनी, शिक्षक राजकुमार गुप्ता और हरिमोहन गुप्ता पर* *बच्चों से गाली–गलौज करने, गाड़ी साफ कराने और विद्यालय परिसर में धूम्रपान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं* *शिकायत में यह भी आरोप है कि विद्यालय स्टाफ बच्चों का भोजन तक छीनकर खाता है* *जिससे बच्चे डरे–सहमे रहते हैं। रसोइया रश्मि और अन्य इंचार्जों पर भी बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार करने की शिकायत मिली है* *ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि आरोपित सभी कर्मचारियों को तत्काल सिलौली विद्यालय से हटाकर* *पूरे मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है* पूरी खबर के लिए बनी रही है हमारे साथ1
- महान क्रांतिकारी भाई परमानन्द की पुण्यतिथि पर वर्णिता संस्था ने किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने महान क्रांतिकारी भाई परमानन्द की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भाई परमानन्द बलि- पर के अडिग राही थे, इनके देश के प्रति योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता है। इनका जन्म 4 नवंबर 1876 को झेलम पंजाब में ताराचंद और मथुरा देवी के घर हुआ था। ये योद्धा, लेखक और समाजनिष्ठ थे। देश के क्रांतिकारी आन्दोलन को इन्होंने आधार प्रदान किया। शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु, बिस्मिल जैसे युवा क्रांतिकारी के यह प्रेरणा स्त्रोत थे। इनकी भारत का इतिहास, वीर बन्दा वैरागी और मेरी आप बीती जैसी कृतियां प्रसिद्ध है। देश की आजादी के समय भारत विभाजन से दुखी होकर ये कमजोर हो गये और इसी चिंता में 8 दिसम्बर 1947 को इनका निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, प्रेम, सागर, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, दयाराम सोनकर, रिचा, भोलू सिंह, विकास, रामनरायन सोनकर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- *सराय अकिल में ज़मीन पर कब्ज़ा और मकान ढहाने का आरोप, न्यायालय में लंबित मामले के बावजूद दबंगई जारी* *कौशाम्बी संदेश संवाददाता* कौशांबी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के पतेरिया गाँव में ज़मीन विवाद को लेकर तनाव चरम पर है। ग्राम पतेरिया के महेश कुमार और उमेश कुमार ने बाहरी दबंगों पर उनकी खरीदी हुई जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने और मकान तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ितों के अनुसार, विवादित भूमि मौजा घोसिया की आराजी संख्या 588 है, जो राजस्व रिकॉर्ड में मिलजुमला व बंजर दर्ज है और जिसका स्वामित्व उन्होंने विधिवत खरीददारी के माध्यम से प्राप्त किया था। पीड़ितों का आरोप है कि अनूप कुमार केशरवानी और अनिल केसरवानी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर पहुँचे और बलपूर्वक न केवल जमीन पर कब्ज़ा कर लिया, बल्कि पीड़ितों के कच्चे मकान का दरवाज़ा तोड़कर पूरा मकान ध्वस्त कर दिया। आरोप यह भी है कि आरोपी मकान का टूटा हुआ दरवाज़ा तक अपने साथ उठा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को देने के बावजूद पीड़ितों को कोई राहत नहीं मिली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह मामला पहले से ही उपजिलाधिकारी चायल की अदालत में विचाराधीन है। इसके बावजूद आरोपियों द्वारा की गई यह कार्रवाई कानून के प्रति खुलेआम चुनौती मानी जा रही है। पीड़ित जब न्याय की उम्मीद में थाने पहुँचे तो उल्टा उन्हीं पर धारा 170, 126, 134 के तहत चालान कर दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रभाव में आकर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके कारण गांव में तनाव बढ़ गया है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि जल्द प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो कोई बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पीड़ित महेश और उमेश कुमार लगातार जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनके परिवार की सुरक्षा और भविष्य दोनों खतरे में बने रहेंगे।1
- खेत पानी लगाने जा रही 45 वर्षीय विधवा महिला की बाइक की चपेट में आने से हुई मौत यूट्यूब लिंक https://youtu.be/0VlqULYt8so अभय टी0 वी0 में ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को शेयर और सब्सक्राइब करें, साथ ही सुझाव के लिए कमेंट जरुर से जरूर करें, नई-नई खबरें देखने के लिए बैल आइकन दबाना ना भूले1