नववर्ष पर मानवता की मिसाल: नीमराना के श्रीकृष्णा टॉवर में डॉल्फिन्स स्कूल द्वारा भंडारे का आयोजन नीमराना(सुनील कुमार) नववर्ष के शुभ अवसर पर मानवता की सेवा का संदेश देते हुए नीमराना कस्बे के श्रीकृष्णा टॉवर मार्केट में गुरुवार को माधोसिंहपुरा स्थित डॉल्फिन्स स्कूल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता कर समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना रहा। डॉल्फिन्स स्कूल की डायरेक्टर सविता मलिक ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में मानवता की सेवार्थ यह पहल की गई, ताकि नए साल की शुरुआत सेवा और संवेदनशीलता के साथ हो सके। भंडारे के दौरान आने-जाने वाले लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए, जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। उन्होंने आमजन से अपील की कि विशेष अवसरों पर जरूरतमंद स्थानों पर भंडारे जैसे सेवा कार्य आयोजित कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन प्रवीण सिद्धू, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र चौधरी (गोल्डन एजुकेशन निदेशक) सहित सुमन, रेनू, शिवानी, शालू, रिंकू, प्रदीप, प्रियंका, राजेश, वेदप्रकाश, तनवी, मनीषा एवं स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से नववर्ष पर सेवा, सहयोग और मानवता का प्रेरक संदेश दिया गया।
नववर्ष पर मानवता की मिसाल: नीमराना के श्रीकृष्णा टॉवर में डॉल्फिन्स स्कूल द्वारा भंडारे का आयोजन नीमराना(सुनील कुमार) नववर्ष के शुभ अवसर पर मानवता की सेवा का संदेश देते हुए नीमराना कस्बे के श्रीकृष्णा टॉवर मार्केट में गुरुवार को माधोसिंहपुरा स्थित डॉल्फिन्स स्कूल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता कर समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना रहा। डॉल्फिन्स स्कूल की डायरेक्टर सविता मलिक ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में मानवता की सेवार्थ यह पहल की गई, ताकि नए साल की शुरुआत सेवा और संवेदनशीलता के
साथ हो सके। भंडारे के दौरान आने-जाने वाले लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए, जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। उन्होंने आमजन से अपील की कि विशेष अवसरों पर जरूरतमंद स्थानों पर भंडारे जैसे सेवा कार्य आयोजित कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी
चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन प्रवीण सिद्धू, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र चौधरी (गोल्डन एजुकेशन निदेशक) सहित सुमन, रेनू, शिवानी, शालू, रिंकू, प्रदीप, प्रियंका, राजेश, वेदप्रकाश, तनवी, मनीषा एवं स्कूल स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से नववर्ष पर सेवा, सहयोग और मानवता का प्रेरक संदेश दिया गया।
- parveen kumarNeemrana, Alwar👌2 hrs ago
- 1 जनवरी 2026 को मेहंदीपुर बालाजी में नव वर्ष पर उमड़ा जन सैलाब1
- Bjrd school mgarh1
- नववर्ष पर शाहपुरा नगर परिषद क्षैत्र खोरी श्री परमानंद गौशाला में भीषण आग,लाख की कडबी जलकर खाक... शाहपुरा नगरपरिषद की 3 दमकलो ने 3 घंटे में पाया काबू.. परमानंद धाम गौशाला में आग की सूचना पर महाराज हरिओम दास जी समेत आसपास के लोग पहुचे मौके पर..... महाराज श्री हरिओम दास जी ने बताया कि पिछले दिनों ही हरियाणा से लगभग 4 हजार मण कडब खरीदकर गौशाला लाया गया था तथा एक टन लकडी थी जो पूरी जलकर खाक हो गई.. शाहपुरा पुलिस भी पहुची घटनास्थल, तीन दमकलो पर तैनात एक दर्जन दमकलकर्मियों की टीम ने आग पर पाया काबू...1
- Post by Daleep Sunia1
- नववर्ष की रात शाहपुरा की परमानंद गौशाला में भीषण आग, 15 लाख की कड़बी जलकर खाक हेडलाइन–2 तीन दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा टला शाहपुरा (जयपुर) | संवाददाता नववर्ष पर शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के नगरपरिषद क्षेत्र स्थित खोरी गांव की श्री परमानंद गौशाला में रविवार देर रात करीब 12:30 बजे भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में करीब 15 लाख रुपये की कड़बी (चारा) तथा एक टन लकड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही शाहपुरा नगरपरिषद की तीन दमकलें व टैंकर मौके पर पहुंचे। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल वाहनों को 3-3 फेरे लगाने पड़े। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही परमानंद धाम के महाराज श्री हरिओम दास जी सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। महाराज श्री हरिओम दास जी ने बताया कि हाल ही में हरियाणा से लगभग 4 हजार मण कड़बी खरीदकर गौशाला में रखी गई थी, जो आग में पूरी तरह जल गई। सूचना पर शाहपुरा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग के एक दर्जन से अधिक दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोका, जिससे गौवंश को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।2
- Billa Sonipat Aala के शो में चोरी हुआ फोन, देखें वायरल विडियो Billa Sonipat Aala New Song Haryanvi1
- जनकसिंहपुरा गांव में चोरों का तांडव, तीन दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान चोरी दो परचून व एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान को बनाया निशाना, पुलिस गश्त पर उठे सवाल नीमराना (सुनील कुमार) नीमराना नगर पालिका क्षेत्र के जनकसिंहपुरा गांव में 31 दिसंबर की रात्रि चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के शटर और ताले तोड़कर नकदी सहित सामान चोरी कर लिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार चोरों ने पन्नालाल प्रजापत पुत्र गोवर्धन की परचून दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे करीब 3 हजार रुपये नकद एवं कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। वहीं पास ही स्थित मनीष प्रजापत पुत्र सुरेश की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से करीब 5 रिपेयरिंग मोबाइल चोरी कर लिए गए। तीसरी चोरी की वारदात अजीत प्रजापत पुत्र हीरालाल की दुकान में हुई, जहां चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 1500 रुपये नकद सहित जूते-चप्पल का सामान चोरी कर लिया। ग्रामीण दुलीचंद ने बताया कि चोरी की जानकारी सुबह उस समय सामने आई जब आसपास के लोग दुकान पर सामान लेने पहुंचे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस करीब डेढ़ से दो घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। चोरी की लगातार घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। इस संबंध में नीमराना थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है तथा आसपास के साक्ष्यों के आधार पर चोरी की वारदात में शामिल लोगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।2
- खैरथल में श्री लाडली जूं सरकार का प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया1
- Bjrd school mgarh1