Shuru
Apke Nagar Ki App…
Journalists
- User7582Bidhuna, Auraiya👏14 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- Post by प्रदीप महतवानी1
- कुंवर नगर गली नंबर एक में कूड़े की गाड़ी फंसी, जल विभाग की लापरवाही उजागर अलीगढ़। कुंवर नगर गली नंबर एक में बुधवार को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी गली के बीच फंस गई, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गली में पानी की टंकी का कार्य काफी समय से चल रहा है, लेकिन कार्यस्थल पर उचित प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण यह स्थिति बनी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जल विभाग द्वारा गली के बीचों-बीच लोडी (निर्माण सामग्री) डाल दी गई, जिससे रास्ता संकरा हो गया। इसी कारण कूड़े की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी और काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है, जिससे आए दिन ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। निवासियों ने जल विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराने और गली से निर्माण सामग्री हटाने की मांग की है, ताकि सफाई व्यवस्था और आवागमन सुचारू रूप से चल सके। रिपोर्ट: ज्योति स्थान: अलीगढ़ न्यूज़: शाक्य संदेश / भारत दर्शन / लीड इंडिया1
- भू माफिया द्वारा प्लाट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास1
- जालौन के कोच तहसील के ग्राम रवा भेड़ मे तेंदुआ ड्रोन से देखा गया वन विभाग की टीम तैनात1
- नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के महिला ने सिर्फ इसलिए अपने पति पर FIR करा दी, क्योंकि वह गंजा था। उसने शादी के समय अपने गंजेपन की बात पत्नी से छिपाई थी। दोनों की दो साल पहले 13 जनवरी, 2024 को शादी हुई थी। महिला ने ससुरालवालों पर झूठ बोलकर शादी कराने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि ससुरालवालों ने शादी के समय अपने बेटे को लेकर जो कुछ भी बताया, वो बातें बाद में झूठी निकलीं।1
- *सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का लालच देकर धोखाधड़ी कर फर्जी सिम निकलवाकर बेचने वाले 03 अभियुक्तगण को औरैया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 11 फर्जी सिम कार्ड बरामद करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गयी बाईट-*1
- *धोखाधड़ी कर बिना आईडी के फर्जी सिम बेचने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा* *-गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 11 फर्जी सिम कार्ड किये गये बरामद ।* औरैया। थाना ऐरवाकटरा/ दिबियापुर व कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी करके फर्जी सिमकार्ड बेचने वाले तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से करीब 11सिम कार्डो को भी बरामद किया गया। गुरुवार को थाना ऐरवाकटरा , दिबियापुर व कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का लालच देकर उनकी फोटो खींचकर व अंगूठा लगवाकर उनके नाम से फर्जी सिम निकलवाकर उक्त फर्जी सिमों को अन्य लोगों को बिना आईडी लिये अधिक पैसों में बेचने वाले तीन अभियुक्तों प्रदीप पोरवाल पुत्र स्व0 भगवानदीन पोरवाल मोहल्ला गोविन्द नगर थाना कोतवाली जनपद औरैया, आलोक कुमार पुत्र विजय कुमार नि0 ग्राम उमरी थाना दिबियापुर जनपद औरैया व दिपांशु तिवारी पुत्र उमेश चन्द्र नि0 ग्राम समायन ऐरवाकटरा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया तथा थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त आलोक कुमार के कब्जे से ( 6 वोडाफोन , 2 जियो, 1 एयरटेल ) फर्जी सिम व थाना कोतवाली औरैया द्वारा अभियुक्त प्रदीप पोरवाल के कब्जे से 02 अदद एयरटेल की फर्जी सिम बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । एसपी अभिषेक भर्ती ने बताया कि ये अभियुक्त भोलेभाले व अनपढ़ लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का लालच देकर उनकी फोटो खींचकर व अंगूठा लगवाकर उनके नाम से सिम निकला लेते है तथा उन फर्जी सिमों को अन्य लोगो को बिना आईडी लिये अधिक पैसों में बेचकर मुनाफा कमाते है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। *पुलिस अधीक्षक की लोगों से अपील* एसपी अभिषेक भारती ने लोगों से अपील की है कि वह सिम कार्ड अथवा सरकारी योजनाओं के लाभ पर अपने आधार कार्ड, पहचान पत्र अथवा अपने बायोमैट्रिक विवरण का दुरुपयोग न होने दे क्योंकि ऐसे दस्तावेजो के प्रयोग से फर्जी सिम व बैंक खाते खुलवाकर साइबर अपराध किया जा सकता है।3
- जालौन तहसील के शेखपुर बुजुर्ग गांव के पास सेंगर पेट्रोल टैंक के सामने तीन डंपर आपस में टकरा गए जिसमें एक डंपर टक्कर मार कर फरार हो गया दो डंपर वही खड़े हैं इसके ड्राइवर को चोटे आयी हैं जिन्हें सीएससी जालौन भेजा गया है1