Shuru
Apke Nagar Ki App…
kharela me market me paani bhara hua hai
Ankit
kharela me market me paani bhara hua hai
More news from Jalaun and nearby areas
- Post by Journalists1
- ब्रेकिंग जालौन जालौन में इंसाफ की आस में पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर, एसडीएम के आदेश पर महिला पुलिस और पीएससी लेकर पहुँची थी ससुराल, ससुर और सास ने पुलिस और पीड़ित महिला पर पानी और पत्थर बरसाए, कड़कड़ाती ठंड में पीड़िता और पुलिस लौटी बैरंग, पानी और पत्थर बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर का मामला।1
- बुन्देलखण्ड केसरी महाराज छत्रसाल की पुण्यतिथि पर किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत सुमेरपुर कस्बे में जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने बुन्देलखण्ड केसरी महाराज छत्रसाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि छत्रसाल सही अर्थों में बुन्देलखण्ड के महान योद्धा और शासक थे। देश के प्रति इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनका जन्म 4 मई 1649 को विन्ध्वासिनी क्षेत्र में चम्पतराय और सारन्ध्रा के घर हुआ था। ये प्रारम्भ से ही देशसेवी सोच के थे। इन्हें महाराजा की पदवी मिली थी। छत्रसाल ने बुन्देलखण्ड में मुगलों और औरंगजेब से मुकाबला किया था। इन्होंने औरंगजेब को पराजित किया था। इनका घोड़ा भाले भाई था, जो इनके प्रति बहुत वफादार था। इनकी समाधि टीकमगढ़ के पास बनी हैः इनके घोड़े की समाधि भी इन्हीं की समाधि के पास है। कालांतर में 20 दिसम्बर 1731 को इनका निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, दयाराम सोनकर, रामनारायन सोनकर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- धान खरीदी केंद्र बहादुरगंज में किसानों की मुसीबत: सहकारी समिति में धान का ढेर, ट्रांसपोर्ट की कमी से हाहाकार! अजयगढ- प्राथमिक शाख सहकारी समिति मर्यादित शान गुरैया केंद्र में इन दिनों धान का अम्बार लगा हुआ है, लेकिन ट्रांसपोर्ट की कमी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। सैकड़ों किसान अपनी मेहनत की उपज को रखने और तुलवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। किसान बताते हैं कि धान के ढेर बढ़ते जा रहे हैं, जिससे नमी और खराबी का खतरा मंडरा रहा है। ऊपर से ग्रेडर मशीन का इस्तेमाल करके धान को प्रोसेस किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। "हमारी फसल बर्बाद हो रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा," एक किसान ने दर्द बयां किया। स्थानीय किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। क्या अधिकारियों की नींद अब खुलेगी? या किसानों की मेहनत यूं ही बर्बाद होती रहेगी?4
- Post by Nathuram Ahirwar1
- धर्मेंद्र जी को श्रद्धांजलि सदा अमर रहे#🥀💔🥀#जो आया है इस दुनिया में उसे तो जाना पड़ेगा1
- 70 वे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए छह मुकाबले कौन-कौन सी टीमों ने अगले राउंड भी किया प्रवेश जानिए खबर में1
- #ब्रेकिंग ⭕ अमीटा गांव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा ⭕थाना एट पुलिस एवं अपराध शाखा द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण* ⭕*चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को एट–कोंच मार्ग अमीटा तिराहा से गिरफ्तार किया गया* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक अहिरवार (19 वर्ष) व रोहित पटेल (26 वर्ष) निवासी थाना एट जनपद जालौन शामिल हैं।* ⭕*अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए* ⭕*बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 2,39,000 रुपये बताई गई है।* ⭕*चोरी से संबंधित एक अदद मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया* ⭕*अभियुक्त विवेक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्त विवेक के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं* ⭕*दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है* ⭕*पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी*1
- Post by Journalists1