Shuru
Apke Nagar Ki App…
खिचड़ी भोज व माननीय श्री डिम्पल यादव जी के जन्मदिन पर समाजवादी नेता ब्रजेश वर्मा उर्फ टिल्लू भैया के निकट गंगा एक्सप्रेस कार्यालय तेजीपुर मल्लावां पर वृद्ध महिलाओं को व वृद्ध पुरुषों को खिचड़ी भोज के साथ कम्बल वितरण किया
Gautam Umashankar
खिचड़ी भोज व माननीय श्री डिम्पल यादव जी के जन्मदिन पर समाजवादी नेता ब्रजेश वर्मा उर्फ टिल्लू भैया के निकट गंगा एक्सप्रेस कार्यालय तेजीपुर मल्लावां पर वृद्ध महिलाओं को व वृद्ध पुरुषों को खिचड़ी भोज के साथ कम्बल वितरण किया
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- आज हमारे निज निवास ग्राम गोपलिया मुनौरपुर मिथलेश कोल्ड स्टोर के अन्दर हिन्दू सम्मेलन हुआ जिसमें सभी ग्रामवासी मौजूद रहे संपूर्णानंद पूनम जी श्यामू द्विवेदी तपनौर के भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार सिंह जी अन्य सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे1
- 15 जनवरी: वो ऐतिहासिक दिन जब जन्मी लौह महिला मायावती | Dalit Politics की सबसे बड़ी पहचान | Mayawati Jayanti 🔵 Caption (Short & Powerful) 15 जनवरी सिर्फ एक तारीख नहीं, ये बहुजन स्वाभिमान के उदय का दिन है। जन्मदिन मुबारक हो भारत की लौह महिला – बहन मायावती जी। ✊💙 🔵 Full Description (पूरा विवरण – जन्म से राजनेता तक) 15 जनवरी भारतीय राजनीति के इतिहास में एक स्वर्णिम दिन है। इसी दिन जन्म हुआ उस महिला का, जिसने दलित-बहुजन समाज को सत्ता के शिखर तक पहुँचाने का सपना नहीं, हक़ दिया — बहन कुमारी मायावती जी। 🔹 जन्म और प्रारंभिक जीवन बहन मायावती जी का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में एक सामान्य दलित परिवार में हुआ। उनके पिता प्रभु दयाल सरकारी कर्मचारी थे। बचपन से ही मायावती जी पढ़ाई में तेज, अनुशासित और आत्मसम्मान से भरी हुई थीं। 🔹 शिक्षा मायावती जी ने बीए (B.A.) एलएलबी (LLB) बीएड (B.Ed.) की पढ़ाई पूरी की। वे शुरू में शिक्षिका (टीचर) बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें समाज और राजनीति की सबसे बड़ी कक्षा में भेज दिया। 🔹 कांशीराम से मुलाक़ात – जीवन का मोड़ उनका जीवन तब बदला जब उनकी मुलाक़ात हुई बहुजन आंदोलन के महान चिंतक मान्यवर कांशीराम साहब से। कांशीराम जी ने मायावती जी में वो नेतृत्व देखा जो इतिहास बदल सकता था। 🔹 राजनीति में प्रवेश मायावती जी ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के माध्यम से दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत में बदला। 🔹 उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती जी 👉 4 बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं और यह साबित किया कि दलित बेटी भी सत्ता चला सकती है, वो भी पूरे आत्मविश्वास के साथ। उनके कार्यकाल में: अंबेडकर, कांशीराम, बुद्ध और दलित महापुरुषों के स्मारक कानून-व्यवस्था पर सख्ती सामाजिक न्याय को नई पहचान दलित स्वाभिमान को सम्मान 🔹 लौह महिला क्यों? क्योंकि मायावती जी ✔ दबाव में नहीं झुकतीं ✔ समझौते नहीं, सिद्धांतों पर चलती हैं ✔ सत्ता को साधन मानती हैं, साध्य नहीं 🔹 15 जनवरी का संदेश 15 जनवरी हमें याद दिलाता है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो समाज की सबसे कमजोर समझी जाने वाली बेटी भी इतिहास रच सकती है। 🙏 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ बहुजन समाज की प्रेरणा स्रोत आदरणीय बहन मायावती जी को। #Mayawati #MayawatiJayanti #15January #IronLadyOfIndia #BahujanSamaj #DalitPolitics #BSP #KanshiRam #BabasahebAmbedkar #DalitPride #BahujanMovement #SocialJustice #UttarPradeshPolitics #IndianPolitics #DalitVoice #JaiBhim #BlueRevolution #BahujanSherni #WomenInPolitics #Inspiration1
- mere block channel mein aapka swagat Hai bhaiyon bahanon life group dikha rahe hain aap logon Ko1
- मकर संक्रांति के लिए वीडियो वायरल हो जाएगा1
- Post by Baba Ranga8
- *बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम का भव्य स्वागत* *अधिवक्ता और पत्रकार और व्यापारी एक साथ दिखे* शाहाबाद (हरदोई) हरदोई बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सम्मान में शाहाबाद नगर में भव्य एवं आत्मीय स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे. पी. त्रिवेदी, महामंत्री पंकज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजीव सिंह कुशवाहा सहित उनकी विजयी टीम का अधिवक्ताओं, व्यापारियों एवं समाजसेवियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। शाहाबाद व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने अधिवक्ता साथियों — आलोक अवस्थी आदि के साथ प्रतिभाग करने हेतु पहुंचे थे। स्वागत का प्रथम चरण नगर स्थित मिलन ढाबा पर संपन्न हुआ, जहां व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर महेन्द्र राणा, सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे। तत्पश्चात स्वागत कार्यक्रम मौलागंज चौराहा स्थित एक प्रतिष्ठान पर भी आयोजित किया गया, जहां एडवोकेट आरती मिश्रा ने अपने भाई हार्दिक मिश्रा एवं पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा और रचित दीक्षित के साथ नवनिर्वाचित टीम का अभिनंदन किया। इस अवसर पर शाहाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द राम दीक्षित, महामंत्री अमित गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रामजी तिवारी, पूर्व महामंत्री रामराज सिंह, वसंत गुप्ता, अमितेश मिश्रा, सुचित मिश्रा, निधीश त्रिवेदी, सौरभ त्रिवेदी, आयुष मोहन शुक्ला, मयंक दीक्षित, रामजी पाण्डेय, हेमंत गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे। साथ ही समाजसेवी अंकित त्रिवेदी, तौकीर खां, सुनील गुप्ता, मदन राठौर, अनिल राठौर, आदि ने भी शिष्टाचार भेंट कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में मेलामिलाप में कई पत्रकार भी शामिल रहे। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए बार और बेंच की गरिमा बनाए रखने, अधिवक्ता हितों की रक्षा तथा न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” के गगनभेदी नारों के साथ स्वागत समारोह का समापन किया गया।3
- *आज का लाईव दर्शन* https://www.facebook.com/share/v/1A3TTCc9Ka/2
- खिचड़ी भोज व माननीय श्री डिम्पल यादव जी के जन्मदिन पर समाजवादी नेता ब्रजेश वर्मा उर्फ टिल्लू भैया के निकट गंगा एक्सप्रेस कार्यालय तेजीपुर मल्लावां पर वृद्ध महिलाओं को व वृद्ध पुरुषों को खिचड़ी भोज के साथ कम्बल वितरण किया1