*UGC एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद धनबाद मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप, जांच में नहीं सामने आया पीड़ित छात्र* *धनबाद :* शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। बैच 2025 के एक छात्र ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) के एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। रैगिंग का आरोप बैच 2024 के स्टूडेंट्स पर लगाया है। शिकायत के बाद राष्ट्रीय एंटी रैगिंग सेल में मेडिकल कालेज प्रबंधन को मामले को जांच करने का निर्देश दिया। मामला सामने आने के बाद मेडिकल कालेज प्रबंधन हरकत में आ गया। प्रबंधन की ओर से कमेटी गठित की गई। टीम ने दोनों पक्षों की जांच शुरू कर दी। ज्ञात हो इस वर्ष 100 सीटों पर नामांकन हुआ है। जांच के दाैरान मेडिकल कालेज में दोनों बैच के स्टूडेंट को बुलाया गया। दोनों से गहन पूछताछ की गई है। हालांकि इस बीच शिकायत करने वाला छात्र सामने नहीं आया है। वहीं आरोपित 2024 बैच के छात्र भी ऐसा कोई भी मामला होने से बचते रहे। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डीके गिंदौरिया ने बताया कि शिकायत के बाद जांच की जा रही है। लेकिन कोई भी आरोपी और पीड़ित सामने नहीं आया है।
*UGC एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद धनबाद मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप, जांच में नहीं सामने आया पीड़ित छात्र* *धनबाद :* शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। बैच 2025 के एक छात्र ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) के एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। रैगिंग का आरोप बैच 2024 के स्टूडेंट्स पर लगाया है। शिकायत के बाद राष्ट्रीय एंटी रैगिंग सेल में मेडिकल कालेज प्रबंधन को मामले को जांच करने का निर्देश दिया। मामला सामने आने के बाद मेडिकल कालेज प्रबंधन हरकत में आ गया। प्रबंधन की ओर से कमेटी गठित की गई। टीम ने दोनों पक्षों की जांच शुरू कर दी। ज्ञात हो इस वर्ष 100 सीटों पर नामांकन हुआ है। जांच के दाैरान मेडिकल कालेज में दोनों बैच के स्टूडेंट को बुलाया गया। दोनों से गहन पूछताछ की गई है। हालांकि इस बीच शिकायत करने वाला छात्र सामने नहीं आया है। वहीं आरोपित 2024 बैच के छात्र भी ऐसा कोई भी मामला होने से बचते रहे। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. डीके गिंदौरिया ने बताया कि शिकायत के बाद जांच की जा रही है। लेकिन कोई भी आरोपी और पीड़ित सामने नहीं आया है।
- हजारीबाग जिला परिषद में टेंडर घोटाले के आरोप, एसीबी जांच की मांग पूर्व विधायक प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितता और चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने का लगाया आरोप हजारीबाग जिला परिषद में बड़े पैमाने पर टेंडर घोटाले का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से जांच कराने की बात कही है। उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद में टेंडर प्रक्रिया खुली लूट में तब्दील हो चुकी है, जहां चार-पांच लोग मिलकर टेंडर का “मैनेजमेंट” करते हैं और तय करते हैं कि काम किसे मिलेगा। अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि टेंडर के दिन वे स्वयं मौके पर पहुंचे थे और संबंधित अभियंता से भी मुलाकात कर सवाल किए। उनका कहना है कि भारी गड़बड़ी और अनियमितताएं सामने आई हैं, इसके बावजूद इन्हें रोका नहीं जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आम लोगों को टेंडर नहीं मिल पाता, बल्कि सिर्फ चिन्हित लोगों को ही लाभ दिया जाता है। सैकड़ों आवेदन जमा होने के बाद भी प्रक्रिया को प्रभावित कर शाम तक करोड़ों रुपये का “बंदरबांट” होने का आरोप लगाया गया है। पूर्व विधायक प्रत्याशी ने कहा कि मोटी कमीशनखोरी के कारण काम की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है और विकास कार्यों में गंभीर खामियां देखी जा रही हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसीबी को औपचारिक आवेदन देने की घोषणा की है।1
- #BangalChunav#BangalMeinParivartan#BangalBolega#BangalKaMood#BangalPolitics#BangalElection20261
- ब्राउन शुगर के धंधे का विरोध पड़ा भारी, युवक के अपहरण की कोशिश व जानलेवा हमला, इलाके में दहशत डी1
- #रक्तदान_जागरूकता_अभियान !!! 🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸 आज अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक #पेलावल_विकास_मंच (PVM BLOOD DONORS CLUB) का पहला #blooddonationawareness Camp Cum Workshop कुल 65 छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित किया गया। सर्वोदय आर्ट्स क्लासेस नामक शिक्षण संस्थान जो बुढ़वा महादेव चौक में अवस्थित है में निदेशक सुबोध सर व उनके सहयोगी रंजन रवि सर एवं आकाश सर के सहयोग से आयोजित किया गया। PVM के संरक्षक डॉ. एके मेहता जी ने #रक्तदान के विषय पर विस्तार से फायदे,जरूरत,अनुवांशिक रोग आदि-आदि पर छात्र-छात्राओं को समझाए,बताए और नोट भी करवाए। तत्पश्चात एम.हक भारती का संबोधन हुआ। अंत में आसिफ अली उर्फ बंटी ने भी रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाले। सभी #Students के बीच जागरूकता हेतु पर्चे बांटे गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर ,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा एवं उप सचिव Inzmamul Haque Bharti ने अहम भूमिका निभाई। #blooddonation #awareness #awarenesscampaign #AwarenessMatters #स्टूडेंट्स #hazaribagh #jharkhand Hemant Soren Irfan Ansari DC Hazaribagh4
- रामगढ़ टाउन हॉल में कार्यक्रम किया गया जरूरतमंद लोगों को सामान दिया गया2
- कोडरमा स्टेशन रोड स्थित होटल में हंगामा, महिला दो युवकों के साथ पकड़ी गई1
- हम रोज़ AI का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका “दिमाग” अंदर से कैसे काम करता है। वायरल हो रही यह न्यूरल नेटवर्क विज़ुअलाइज़ेशन दिखाती है कि कैसे हजारों छोटे कनेक्शन मिलकर लेयर्स बनाते हैं, डेटा से सीखते हैं और समय के साथ खुद को बेहतर करते हैं। यही तकनीक ChatGPT से लेकर इमेज, वीडियो और स्पीच AI को ताक़त देती है। #AI #ArtificialIntelligence #NeuralNetwork #MachineLearning #FutureTech #TechExplained1
- वोट के अधिकार पर संकट का आरोप, 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में विपक्ष की महा-रैली1