गनोडा में अजीत नाथ भगवान की जयंती पर निकाली शोभायात्रा, महाप्रसाद का हुआ आयोजन गनोड़ा। गनोड़ा कस्बे में भगवान अजीत नाथ की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गनोड़ा कस्बे के नरसिंहपुरा समाज के अजीत नाथ मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सुबह मंदिर परिसर में पूजा अर्चना का दौर चला। इसके पश्चात भगवान अजीत नाथ की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के लिए गंधकुटी को सजाया गया तथा इसमें मंत्रोच्चार कर भगवान अजीत नाथ की प्रतिमा स्थापित की गई। शोभायात्रा जैन मंदिर से श्री गोड़वाड़ा, सदर बाजार, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड से होकर वापस मंदिर परिसर पर पहुंची। शोभा यात्रा में दशा हुम्मड एवं नरसिंहपुरा समाज के युवा महिलाएं बच्चे सभी सम्मिलित हुए तथा भक्ति के गीतों पर खूब नृत्य एवं गरबे खेले गए। अजीत नाथ जयंती की शोभायात्रा के पश्चात मंदिर परिसर पर पूजा अर्चना शांति धारा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजा अर्चना एवं बोलियों के पश्चात दोनों ही समाज के समाज जनों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। सभी ने अजीत नाथ जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना, शोभायात्रा एवं महाप्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम में रमेश चंद्र घाटलिया, प्रवीण समादिया, महावीर कोरावत, सुरेश जैन,रतनपाल कोरावत, श्रीपाल जैन, लोकेश जैन, जयप्रकाश जैन, नाथूलाल जैन, हार्दिक जैन, महावीर कोरावत, जितेंद्र कोरावत, चिराग जैन, भरत घाटलिया आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने सहयोग प्रदान किया।
गनोडा में अजीत नाथ भगवान की जयंती पर निकाली शोभायात्रा, महाप्रसाद का हुआ आयोजन गनोड़ा। गनोड़ा कस्बे में भगवान अजीत नाथ की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गनोड़ा कस्बे के नरसिंहपुरा समाज के अजीत नाथ मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सुबह मंदिर परिसर में पूजा अर्चना का दौर चला। इसके पश्चात भगवान अजीत नाथ की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के लिए गंधकुटी को सजाया गया तथा इसमें मंत्रोच्चार कर
भगवान अजीत नाथ की प्रतिमा स्थापित की गई। शोभायात्रा जैन मंदिर से श्री गोड़वाड़ा, सदर बाजार, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड से होकर वापस मंदिर परिसर पर पहुंची। शोभा यात्रा में दशा हुम्मड एवं नरसिंहपुरा समाज के युवा महिलाएं बच्चे सभी सम्मिलित हुए तथा भक्ति के गीतों पर खूब नृत्य एवं गरबे खेले गए। अजीत नाथ जयंती की शोभायात्रा के पश्चात मंदिर परिसर पर पूजा अर्चना शांति धारा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजा
अर्चना एवं बोलियों के पश्चात दोनों ही समाज के समाज जनों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। सभी ने अजीत नाथ जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना, शोभायात्रा एवं महाप्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम में रमेश चंद्र घाटलिया, प्रवीण समादिया, महावीर कोरावत, सुरेश जैन,रतनपाल कोरावत, श्रीपाल जैन, लोकेश जैन, जयप्रकाश जैन, नाथूलाल जैन, हार्दिक जैन, महावीर कोरावत, जितेंद्र कोरावत, चिराग जैन, भरत घाटलिया आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने सहयोग प्रदान किया।
- गनोड़ा। गनोड़ा कस्बे में भगवान अजीत नाथ की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। गनोड़ा कस्बे के नरसिंहपुरा समाज के अजीत नाथ मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। सुबह मंदिर परिसर में पूजा अर्चना का दौर चला। इसके पश्चात भगवान अजीत नाथ की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के लिए गंधकुटी को सजाया गया तथा इसमें मंत्रोच्चार कर भगवान अजीत नाथ की प्रतिमा स्थापित की गई। शोभायात्रा जैन मंदिर से श्री गोड़वाड़ा, सदर बाजार, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड से होकर वापस मंदिर परिसर पर पहुंची। शोभा यात्रा में दशा हुम्मड एवं नरसिंहपुरा समाज के युवा महिलाएं बच्चे सभी सम्मिलित हुए तथा भक्ति के गीतों पर खूब नृत्य एवं गरबे खेले गए। अजीत नाथ जयंती की शोभायात्रा के पश्चात मंदिर परिसर पर पूजा अर्चना शांति धारा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूजा अर्चना एवं बोलियों के पश्चात दोनों ही समाज के समाज जनों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। सभी ने अजीत नाथ जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना, शोभायात्रा एवं महाप्रसाद का आनंद लिया। कार्यक्रम में रमेश चंद्र घाटलिया, प्रवीण समादिया, महावीर कोरावत, सुरेश जैन,रतनपाल कोरावत, श्रीपाल जैन, लोकेश जैन, जयप्रकाश जैन, नाथूलाल जैन, हार्दिक जैन, महावीर कोरावत, जितेंद्र कोरावत, चिराग जैन, भरत घाटलिया आदि उपस्थित रहे तथा सभी ने सहयोग प्रदान किया।3
- चीतरी मे यादव समाज की कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष बने मगनलाल यादव । शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे कई वरिष्ट एवं समाजजन उपस्थित ।4
- #राजु और पर्वत को पुलिस उठा कर ले गई #विधायक1
- बाला जी मंदिर पे सुन्दरकाण्ड करते हुवे1
- सांवरिया सेठ1
- झाड़ोल इंडस पब्लिक स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी, लैपटॉप व टैबलेट से सम्मान झाड़ोल इंडस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में टॉप करने पर पुष्पेंद्र सिंह चौहान तथा कृषि विज्ञान वर्ग में टॉप करने पर हर्षिता पंड्या को स्कूटी प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर रहने वाले धीरज सुथार व तेजस्वी नागर को लैपटॉप दिए गए। कक्षा 10वीं की टॉपर भूमि दवे को लैपटॉप तथा हितेश गरासिया सहित अन्य मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान ने भविष्य में भी ऐसे पुरस्कार जारी रखने की घोषणा1
- मनासा। नगर समीप ग्राम पंचायत भाटखेड़ी बुजुर्ग में नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन 28 से 31 जनवरी 2026 तक राधे कृष्ण धर्मशाला में किया जा रहा है। इस कथा का आयोजन स्व. मांगीलाल व स्व. रुकमणबाई (उमरिया वाले) के सौजन्य से कौशल्या देवी पाटीदार एवं श्यामलाल पाटीदार (रुक्मणि धर्मशाला)द्वारा किया जा रहा हैं। आज 28 जनवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 9 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कथावाचक पं. माणकजी मेनारिया फतेहनगर, जिला उदयपुर तथा महामण्डलेश्वर श्री रामप्रयदाय दासजी महाराज रामघाट बनारस (राज.) वाले का भी ग्राम वासियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। महिलाएं लाल रंग की चुनरी ओढ़ कलश कों सिर पर उठा कर यात्रा मे शामिल हुईं शोभायात्रा का नगर वासियो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किया। मनासा। नगर समीप ग्राम पंचायत भाटखेड़ी बुजुर्ग में नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन 28 से 31 जनवरी 2026 तक राधे कृष्ण धर्मशाला में किया जा रहा है। इस कथा का आयोजन स्व. मांगीलाल व स्व. रुकमणबाई (उमरिया वाले) के सौजन्य से कौशल्या देवी पाटीदार एवं श्यामलाल पाटीदार (रुक्मणि धर्मशाला)द्वारा किया जा रहा हैं। आज 28 जनवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 9 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कथावाचक पं. माणकजी मेनारिया फतेहनगर, जिला उदयपुर तथा महामण्डलेश्वर श्री रामप्रयदाय दासजी महाराज रामघाट बनारस (राज.) वाले का भी ग्राम वासियों को आशीर्वाद प्राप्त हुआ। महिलाएं लाल रंग की चुनरी ओढ़ कलश कों सिर पर उठा कर यात्रा मे शामिल हुईं शोभायात्रा का नगर वासियो ने जगह-जगह पुष्प वर्षा का भव्य स्वागत किया।2
- अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दौरान झाड़ोल में यातायात व्यवस्था ठप, एंबुलेंस 30 मिनट तक फंसी आज बुधवार क़रीब दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार झाड़ोल। युवक कांग्रेस कमेटी झाड़ोल द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। आयोजन स्थल के आसपास सड़क पर करीब 30 मिनट तक आवागमन बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, जिससे आमजन के साथ-साथ आपात सेवाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात अव्यवस्था के चलते लोगों में नाराजगी देखने को मिली।1