Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिहार समस्तीपुर UGC कानून पर भाजपा स्वर्ण समर्थकों में मची हड़कंप, आंदोलन की दी चेतावनी।
Chunnu Kumar Singh
बिहार समस्तीपुर UGC कानून पर भाजपा स्वर्ण समर्थकों में मची हड़कंप, आंदोलन की दी चेतावनी।
More news from बिहार and nearby areas
- महनार के करनौती पंचायत में पाला गिरने से पान की खेती तबाह, किसान संकट में महनार प्रखंड के करनौती पंचायत में अचानक पाला गिरने से पान की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई है। चौरसिया समाज के किसानों का कहना है कि कई एकड़ में लगी पान की फसल नष्ट हो जाने से उनके सामने गंभीर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। किसानों के अनुसार उनका पूरा जीवन पान की खेती पर ही निर्भर है, ऐसे में फसल बर्बादी से परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति बनती जा रही है। वहीं पंचायत समिति पति विनोद कुमार चौधरी ने मांग की है कि कृषि विभाग द्वारा अविलंब सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस मामले को लेकर चंद्रिका प्रसाद चौधरी समेत कई किसानों ने स्थानीय कृषि पदाधिकारी और महनार विधायक उमेश कुशवाहा से जल्द समाधान की गुहार लगाई #Mahanar #KarnautiPanchayat #PanKheti #PanKisanSankat #FasalBarbadi #PalaKiMaar #KisanPareshan #KisanKiAwaaz #BiharNews #VaishaliNews #MahanarNews #KisanAndolan #SarkarSeMadad #KhetiBachao #BreakingNews2
- पटना जिला शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी नवल किशोर यादव बुधवार को बाढ़ स्थित अनामिका रेस्ट हाउस पहुँचे, जहाँ उन्होंने महाविद्यालय एवं हाई स्कूल के शिक्षकों के साथ संवाद किया। अनामिका रेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी ने कॉलेज प्रोफेसरों और विद्यालय शिक्षकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएँ सुनीं। इस दौरान शिक्षकों ने वेतनमान, सुविधाओं और लंबित मुद्दों को लेकर अपनी बात विधान पार्षद के समक्ष रखी। इस अवसर पर महाविद्यालय एवं विद्यालयों के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक देवेन्द्र प्रसाद, नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गायमाता, अधिवक्ता अनिल कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता शम्भू नारायण सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि व कार्यकर्ता विकास कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन जदयू नेता संजय कुमार ने किया। मीडिया से बात करते हुए एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि वे वित्तरहित महाविद्यालयों को वेतनमान दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेली स्कूल में अधूरे पड़े सड़क निर्माण की जानकारी उन्हें पहले नहीं थी, लेकिन अब मामला सामने आने के बाद वे इसकी जाँच कराकर समाधान कराएंगे। इस मौके पर कार्यकर्ता विकास कुमार ने कहा कि एमएलसी नवल किशोर यादव वर्ष 2026 के चुनाव को लेकर प्रचार के साथ-साथ शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुन रहे हैं और उनके समाधान का भरोसा दिला रहे हैं।1
- पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत 28 जनवरी की सुबह पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के अंबेडकर नगर संगतपर में आस्था और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यहां गौरैया बाबा भोलेनाथ एवं बजरंगबली मंदिर परिसर में 24 घंटे के अखंड कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर 251 महिलाओं ने सीढ़ी घाट गंगा तट से गंगाजल भरकर भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पूरे नगर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर पहुंची। सिर पर कलश लिए महिलाएं “बोल बम” और भक्ति गीतों के जयकारों के साथ आगे बढ़ रही थीं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया। अखंड कीर्तन के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान का उद्देश्य क्षेत्र में सुख-समृद्धि, शांति और सौहार्द का संदेश देना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं की भागीदारी रही।1
- समस्तीपुर उत्पाद विभाग के पुलिस का तांडव, छोटे बच्चों की बेरहमी से की पिटाई.घटना उजियरपुर थाना क्षेत्र के कमला पंचायत में छापेमारी के समय की बताई गई है.1
- हमारे इधर सरस्वती माता का विसर्जन इसी टाइप होताहै4
- दरभंगा में पुलिस में गाड़ी वालों के गाली बाज की सस्पेंड होना चाहिए1
- बिहार समस्तीपुर UGC कानून पर भाजपा स्वर्ण समर्थकों में मची हड़कंप, आंदोलन की दी चेतावनी।1
- समस्तीपुर कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, न्यायालय परिसर कराया गया खाली.1
- 🔴रोसड़ा प्रखंड़ के भरवाड़ी पंचायत के हनुमान नगर वार्ड 11 सड़क पर पानी का बदहाल स्थिति, युवक ने वीडियो बनाकर दिखाया1