*सनातन संस्कृति का ज्ञान आवश्यक* - जगद्गुरु राजारामाचार्य जी *देश और धर्म की रक्षा करने उठो जागो हिन्दुओं* - अनूप देव जी *विजयादशमी पर्व को शक्ति का उपासना शस्त्र पूजन कर मनाएं हिन्दू* - स्वामी राजेश दास *शस्त्र के बिना शास्त्र अर्थात धर्म की रक्षा असंभव, सरकार गुरुकुल परंपरा को आगे बढ़ाये,* - कन्हैया तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल जय महाकाल संघ अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा इस विजयदशमी शक्ति के महापर्व पर भव्य शस्त्र पूजन एवं त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम सदर श्री रामलीला मैदान में आयोजित किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जगतगुरु रामानुजाचार्य राजा रामाचार्य जी,अनूप देव जी महाराज नृसिंह मंदिर,स्वामी राजेश दास जी भोले कुटी,पं सीताराम कुरचानिया अध्यक्ष धनुष यज्ञ रामलीला समिति सदर तथा कन्हैया तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल,उदय पांडे जिला अध्यक्ष, हिमांशु त्रिपाठी मंचासीन थे। आयोजन का आरंभ रामलला की फोटो पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान एवं जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के दुपट्टे का अनावरण साधु संतों के द्वारा किया गया सभी ने विजयादशमी एवं शक्ति के महापर्व के अवसर पर हिंदू समाज को जागृत करने तथा अत्याचार और अनाचार का विरोध करने धार्मिक आस्थाओं मान बिंदुओं का सम्मान करते हुए सभ्य कपड़ों में मंदिरों के दर्शन इत्यादि की बात कही। जय महाकाल संघ अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें यह कार्यक्रम समर्पित किया और कहा कि आज बहुत आवश्यक हो गया है कि शस्त्र प्रत्येक हिंदू घर में हो वर्तमान में पूरा देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है यह जेहादी मानसिकता के इस्लामिक आतंकवादी आज पूरे विश्व में नंगा नाच रहे हैं इन पर नियंत्रण करने के लिए हिंदू समाज को अपने देश की, स्वयं के परिवार अपने संपत्ति एवं स्वयं की आत्मरक्षा हेतु प्रत्येक हिंदू घर में प्रत्येक वर्ष शस्त्र पूजन हो या संकल्प लेना चाहिए *आज आई लव मोहम्मद के नाम पर आंदोलन प्रदर्शन कर देशवासियों को भयभीत किया जा रहा है अशांति फैलाई जा रही है ऐसे समय में हमें दृढ़ता से और चैतन्यता एवं चौकन्ने रहने की आवश्यकता है उपस्थित सभी हिन्दुओं को शपथ दिलाई गई। इस आयोजन को सफल बनाने में सुमित यादव जय राज पिल्ले ,प्रमोद तिवारी, दीपक राजपूत, विकास सराठे, संदीप यादव ,राजीव राय, राजकुमार यादव, शैलेंद्र राव, वीरेंद्र साहू, अमित तिवारी,सुजीत सिंह, अभिषेक रजक, सौरभ ठाकुर, विकास भारद्वाज ,प्रकाश ठाकुर, ब्रह्मानंद दुबे ,सुनील शर्मा अभिलाष पराग, नितेश ठाकुर, नरेश मिश्रा ,शैलेश वर्मा, मोहित संघी, शक्ति शुक्ला, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा, महिलाओं में राधा तिवारी, माया सिंह, किरण ठाकुर ,रीना श्रीवास्तव, मीनू पिल्लई, ममता रजक, छाया कुरील, अनीता कश्यप एवं समस्त मातृ शक्तियों की सक्रीय भूमिका रही।
*सनातन संस्कृति का ज्ञान आवश्यक* - जगद्गुरु राजारामाचार्य जी *देश और धर्म की रक्षा करने उठो जागो हिन्दुओं* - अनूप देव जी *विजयादशमी पर्व को शक्ति का उपासना शस्त्र पूजन कर मनाएं हिन्दू* - स्वामी राजेश दास *शस्त्र के बिना शास्त्र अर्थात धर्म की रक्षा असंभव, सरकार गुरुकुल परंपरा को आगे बढ़ाये,* - कन्हैया तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल जय महाकाल संघ अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा इस विजयदशमी शक्ति के महापर्व पर भव्य शस्त्र पूजन एवं त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम सदर श्री रामलीला मैदान में आयोजित किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जगतगुरु रामानुजाचार्य राजा रामाचार्य जी,अनूप देव जी महाराज नृसिंह मंदिर,स्वामी राजेश दास जी भोले कुटी,पं सीताराम कुरचानिया अध्यक्ष धनुष यज्ञ रामलीला समिति सदर तथा कन्हैया तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल,उदय पांडे जिला अध्यक्ष, हिमांशु त्रिपाठी मंचासीन थे। आयोजन का आरंभ रामलला की फोटो पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया तत्पश्चात अतिथियों
का सम्मान एवं जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के दुपट्टे का अनावरण साधु संतों के द्वारा किया गया सभी ने विजयादशमी एवं शक्ति के महापर्व के अवसर पर हिंदू समाज को जागृत करने तथा अत्याचार और अनाचार का विरोध करने धार्मिक आस्थाओं मान बिंदुओं का सम्मान करते हुए सभ्य कपड़ों में मंदिरों के दर्शन इत्यादि की बात कही। जय महाकाल संघ अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें यह कार्यक्रम समर्पित किया और कहा कि आज बहुत आवश्यक हो गया है कि शस्त्र प्रत्येक हिंदू घर में हो वर्तमान में पूरा देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में एक असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है यह जेहादी मानसिकता के इस्लामिक आतंकवादी आज पूरे विश्व में नंगा नाच रहे हैं इन पर नियंत्रण करने के लिए हिंदू समाज को अपने देश की,
स्वयं के परिवार अपने संपत्ति एवं स्वयं की आत्मरक्षा हेतु प्रत्येक हिंदू घर में प्रत्येक वर्ष शस्त्र पूजन हो या संकल्प लेना चाहिए *आज आई लव मोहम्मद के नाम पर आंदोलन प्रदर्शन कर देशवासियों को भयभीत किया जा रहा है अशांति फैलाई जा रही है ऐसे समय में हमें दृढ़ता से और चैतन्यता एवं चौकन्ने रहने की आवश्यकता है उपस्थित सभी हिन्दुओं को शपथ दिलाई गई। इस आयोजन को सफल बनाने में सुमित यादव जय राज पिल्ले ,प्रमोद तिवारी, दीपक राजपूत, विकास सराठे, संदीप यादव ,राजीव राय, राजकुमार यादव, शैलेंद्र राव, वीरेंद्र साहू, अमित तिवारी,सुजीत सिंह, अभिषेक रजक, सौरभ ठाकुर, विकास भारद्वाज ,प्रकाश ठाकुर, ब्रह्मानंद दुबे ,सुनील शर्मा अभिलाष पराग, नितेश ठाकुर, नरेश मिश्रा ,शैलेश वर्मा, मोहित संघी, शक्ति शुक्ला, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा, महिलाओं में राधा तिवारी, माया सिंह, किरण ठाकुर ,रीना श्रीवास्तव, मीनू पिल्लई, ममता रजक, छाया कुरील, अनीता कश्यप एवं समस्त मातृ शक्तियों की सक्रीय भूमिका रही।
- *दतला नदी में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई* *माइनिंग-पुलिस की संयुक्त दबिश से चार ट्रैक्टर जब्त* *माफियाओं में हड़कंप* ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दतला नदी घाटों में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टरों को पकड़कर ज़प्त किय और सिलौड़ी चौकी में सुरक्षार्थ रखा गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से लंबे समय से अवैध रूप से रेत निकासी की जा रही थी। जिससे शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था। लगातार शिकायतों के बाद यह मामला कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा तक पहुंचा, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई। ढीमरखेडा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ लगातार दबिश दी जा रही थी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही माफिया मौके से फरार हो जाते थे। बुधवार को माइनिंग इंस्पेक्टर कमलेश परस्ते, पवन कुशवाह के नेतृत्व में माइनिंग विभाग की टीम के साथ टी आई ढीमरखेडा अभिषेक चौबे के नेतृत्व वाले पुलिस बल ने दतला नदी घाट में अचानक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दतला घाट, बम्होरी गांव के पास अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए चार ट्रैक्टर पकड़े गए, जिन्हें सिलौड़ी चौकी में लाकर जब्त किया गया। पुलिस और माइनिंग विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई को लेकर आमजन में संतोष देखा जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।4
- 🔴 RDVV में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: कार्यपरिषद बैठक के दौरान उड़ाए गए तोते, कुलगुरु पर गंभीर आरोप 》 जबलपुर | विशेष रिपोर्ट 》 जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (RDVV) में शुक्रवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने कुलगुरु के खिलाफ अनोखे और प्रतीकात्मक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। कार्यपरिषद (Executive Council) की बैठक के दौरान विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने तोतों को उड़ाकर प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराया। --- 🕊️ प्रतीकात्मक विरोध: “तोते उड़ाकर जताया आक्रोश” एनएसयूआई का कहना है कि यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय को “अयोग्य नेतृत्व के चंगुल से मुक्त कराने” का प्रतीक है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुलगुरु नियमों और शैक्षणिक मानकों का पालन नहीं कर रहे, जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। 》 कार्यपरिषद की बैठक में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मौके पर मौजूद पुलिस ने रोक दिया। इससे नाराज होकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने बैठक के दौरान तोतों को पिंजरे से निकालकर उड़ा दिया, जिसके बाद परिसर में जमकर नारेबाजी हुई। --- 🚔 पुलिस मौजूदगी में हुआ प्रदर्शन घटना के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मुख्य भवन में ताला लगाकर छात्रों और कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोका, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है। 》 छात्रों का कहना है कि यह कदम उनकी आवाज को दबाने का प्रयास है। --- 🎓 शैक्षणिक अव्यवस्थाओं के गंभीर आरोप एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिनमें प्रमुख हैं: विश्वविद्यालय में प्रशासनिक निरंकुशता छात्र सुविधाओं में लगातार कटौती प्रशासनिक खर्चों में अनावश्यक वृद्धि शैक्षणिक गुणवत्ता में गिरावट 》 संगठन के अनुसार, वर्तमान कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा के कार्यकाल में विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली निरंकुश हो गई है, जिसका सीधा असर छात्रों और संस्थान की साख पर पड़ा है। --- 💻 तकनीकी पाठ्यक्रम केवल “औपचारिकता”? एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि विधानसभा में तकनीकी पाठ्यक्रमों को लेकर भ्रामक जानकारी दी गई। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि: बीसीए, एमसीए और बीटेक जैसे पाठ्यक्रमों में ❌ पर्याप्त कंप्यूटर ❌ जरूरी सॉफ्टवेयर ❌ आधुनिक प्रयोगशालाएं उपलब्ध नहीं हैं। छात्रों का कहना है कि ऐसे में ये पाठ्यक्रम सिर्फ कागज़ी औपचारिकता बनकर रह गए हैं। --- 📉 परीक्षा और परिणाम प्रणाली पर सवाल विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर भी सवाल उठाए गए। एनएसयूआई के अनुसार: स्वीकृत पदों की तुलना में बहुत कम नियमित प्राध्यापक कार्यरत हैं परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पा रहीं परिणाम महीनों तक लंबित रहते हैं इसका सीधा असर छात्रों के अगले सत्र, प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार पर पड़ रहा है। --- ⚠️ आंदोलन तेज करने की चेतावनी प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कुलगुरु और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही छात्र हितों की अनदेखी और प्रशासनिक मनमानी पर रोक नहीं लगी, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। --- ✍️ निष्कर्ष RDVV में हुआ यह अनोखा प्रदर्शन न सिर्फ विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि छात्र संगठन अब प्रतीकात्मक और रचनात्मक तरीकों से अपनी आवाज उठाने लगे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन आरोपों पर क्या कदम उठाता है। --- 📍 रिपोर्ट: सच तक पत्रिका न्यूज़ 🖊️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर1
- मंडला - रिहायशी इलाके में बाघ का मूवमेंट.. ग्रामीणों में दहशत का माहौल... वन विभाग ने की ग्रामीणों से सावधान और सतर्क रहने की अपील.1
- Post by Bablu Namdev1
- 🔥 बिरसिंहपुर फाइनल LIVE | Ward 1 vs Aejhi रविवार को मैदान बनेगा जंग का अखाड़ा 🏏 LIVE – प्रकाश पाठक YouTube #Birsinghpur #FinalMatch #Ward1vsAejhi #CricketNews1
- अंकुर त्रिवेदी के खिलाफ सड़कों पर विद्यालय की छात्र गुंडा जैसे नारे के साथ पन्ना जिले में रोड परABVP के कार्यकर्ताओं और वैष्णो माता महाविद्यालय के संचालक अंकुर त्रिवेदी नकल के नाम पर पैसा लेता न देने बालो पर मार -पीट करवाता1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट1
- विदिशा में एक पिता ने अपनी जीवित बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया....घर में युवती का पुतला बनाकर अर्थी तैयार की गई, परिजनों ने मातम मनाया....युवती की अंतिम यात्रा में रिश्तेदार और मोहल्ले वाले शामिल हुए...भाई ने जीवित बहन को मुखाग्नि दी और पूरे विधि विधान से अंतिम क्रिया कर्म किया गया.... विदिशा में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जहां एक पिता ने अपनी जीवित बेटी को मृत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया.... मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चूना वाली गली का है.... 23 वर्षीय सविता कुशवाह ने बरईपुरा के रहने वाले संजू रजक से प्रेम विवाह किया तो परिवार के लोगों को ये रास नहीं आया.... दरअसल युवती का भाई सौरभ कुशवाहा और संजू रजक दोनों दोस्त थे.... 11 दिसंबर के दिन संजू सौरभ की बहन सविता को लेकर भाग गया जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में 13 तारीख को दर्ज कराई..... सविता 18 तारीख को थाने पे पेश हुई और उसने पुलिस को बताया कि उसने संजू रजक से भोपाल के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है....लड़की के परिजनों ने युवती को कई बार समझाने का प्रयास किया उसे समाज और संबंधों की दुहाई दी लेकिन वह नहीं मानी तो परिजनों ने गुस्से में उसे मृत स्वीकार कर अंतिम संस्कार कर दिया..... परिजनों का कहना है कि अब वह अपनी जीवित युवती की तेरई कर गंगा जी जाकर पिंडदान करेंगे....एडिशनल एसपी प्रशांत के अनुसार मामले में गुम इंसान की कायमी की गई थी और बालिग युवती के कथन लेकर जरूरी कार्यवाही की गई है.... @highlight1
- नगर पालिक निगम चिरमिरी से एनओसी लिए बग़ैर इतना बड़ा निर्माण कार्य कैसे कर सकता है सीजीएमएससी और स्वास्थ्य विभाग ?1