Shuru
Apke Nagar Ki App…
SONI DEVI
- User8449Ladpura, Kota😡on 23 August
- User7709City Center, Gwalior🙏on 20 August
More news from Ghazipur and nearby areas
- Post by शिवजी4
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- 5 किलो राशन से भी पेट नहीं भर रहा है...!! सूरत के श्रीनाथजी ज्वेलर्स में हुई लूट व ह"त्या के मामले में आरोपी पिंटू पासवान को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे बीच बाजार पैदल चलाते हुए घटना स्थल पर ले गई, जहां पिंटू का परेड कराया गया।1
- गोरखपुर में CM योगी की सुरक्षा में चूक कार से उतरते ही दौड़ी गाय, नगर निगम सुपरवाइजर सस्पेंड गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम गोरखनाथ ओवरब्रिज के उद्घाटन के दौरान VVIP मूवमेंट के बीच एक गाय अचानक मुख्यमंत्री की कार तक पहुंच गई। यह घटना बीते 17 दिनों में सुरक्षा में हुई तीसरी चूक बताई जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का काफिला रुका तो पहले सांसद रवि किशन कार से उतरे, उनके बाद CM योगी बाहर आए। उसी समय एक गाय दौड़ती हुई कार के पास पहुंच गई और मुख्यमंत्री की ओर बढ़ने लगी। हालात भांपते ही सुरक्षा में तैनात करीब 15 जवान सतर्क हो गए। उन्होंने तत्काल घेरा बनाकर गाय को रोका और सुरक्षित दूरी पर भगा दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रविवार को सामने आया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। शुरुआती जांच में गोरखनाथ क्षेत्र में तैनात नगर निगम सुपरवाइजर अरविंद कुमार की लापरवाही सामने आई है। पूरे इलाके में नगर निगम से जुड़े कार्यों की निगरानी की जिम्मेदारी उन्हीं के पास थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर इंटरनल जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि VVIP मूवमेंट से पहले कड़े सुरक्षा घेरों और रूट चेकिंग के बावजूद गाय प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे पहुंची। हालांकि मुख्यमंत्री के हर कार्यक्रम से पहले पूरे मार्ग और आयोजन स्थल की सघन जांच की जाती है। इसके बावजूद बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। प्रशासन अब इस चूक को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दे रहा है।1
- गोरखपुर के पादरी बाजार में सनातन पूजन सामग्री का हुआ उद्घाटन जहां मिलेगी सभी 16 संस्कारों से जुड़े सामान।1
- दिनांक 19-12-2025 दिन शुक्रवार शाम 5:30 बजे दीवान बाजार में वृद्ध महिला जिसके परिवार में कोई नहीं है उसे महिला का देखरेख मानव अधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी़ विगत 10 सालों से करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उक्त वृद्ध महिला को गोद लिया है तथा उनके पूरे जीवन यापन का इंतजाम अपने जिमे में लिया। आज वृद्ध महिला सुभावती देवी की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी़ पूर्व मेयर डॉक्टर श्रीमती सत्या पांडे और मानव अधिकार संगठन पदाधिकारी पहुंचकर कर दवा के लिए पैसा और पूर्व मेयर डॉक्टर सत्या पांडे की तरफ से साड़ी, स्वेटर, शाल, चावल, आटा, कंबल, मच्छरदानी आदि दिया गया वृद्ध महिला सुभावती देवी का संगठन दस साल से देखरेख करता चला रहा है कार्यक्रम में उपस्थित रहे मानव अधिकार संगठन एवं सेवा ट्रस्ट के संरक्षक फिरोज़ उल हक के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी, पूर्व मेयर श्रीमती डॉक्टर सत्या पांडे, राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज मोहम्मद यूसुफ, महानगर उपाध्यक्ष मुशर्रफ अली, महानगर उपाध्यक्ष मेहदी हसन, राजू शर्मा, रियाजुद्दीन खान, अतुल शर्मा, तनवीर आलम उपस्थित रहे1
- बदायूं | बड़ी खबर खितौरा गांव में सर्राफ की दुकान पर गन प्वाइंट पर लूट की वारदात सामने आई है। थाना उघैती क्षेत्र के खितौरा गांव में सर्राफ लालाराम रस्तोगी की दुकान में बदमाश घुस आए और तमंचा दिखाकर सोने के आभूषण लूटकर भागने लगे। हालांकि बदमाश ज्यादा दूर नहीं जा सके। आक्रोशित ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, उनकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।1
- NMMS EXAMINATION 20261
- राम अवध चिल्ड्रेन एकेडमी में PTSC परीक्षा संपन्न, छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम। रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर > #PTSC #RamAwadhChildrenAcademy #Haisar #Education #TalentSearch1