गोरखपुर में CM योगी की सुरक्षा में चूक कार से उतरते ही दौड़ी गाय, नगर निगम सुपरवाइजर सस्पेंड गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम गोरखनाथ ओवरब्रिज के उद्घाटन के दौरान VVIP मूवमेंट के बीच एक गाय अचानक मुख्यमंत्री की कार तक पहुंच गई। यह घटना बीते 17 दिनों में सुरक्षा में हुई तीसरी चूक बताई जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का काफिला रुका तो पहले सांसद रवि किशन कार से उतरे, उनके बाद CM योगी बाहर आए। उसी समय एक गाय दौड़ती हुई कार के पास पहुंच गई और मुख्यमंत्री की ओर बढ़ने लगी। हालात भांपते ही सुरक्षा में तैनात करीब 15 जवान सतर्क हो गए। उन्होंने तत्काल घेरा बनाकर गाय को रोका और सुरक्षित दूरी पर भगा दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रविवार को सामने आया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। शुरुआती जांच में गोरखनाथ क्षेत्र में तैनात नगर निगम सुपरवाइजर अरविंद कुमार की लापरवाही सामने आई है। पूरे इलाके में नगर निगम से जुड़े कार्यों की निगरानी की जिम्मेदारी उन्हीं के पास थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर इंटरनल जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि VVIP मूवमेंट से पहले कड़े सुरक्षा घेरों और रूट चेकिंग के बावजूद गाय प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे पहुंची। हालांकि मुख्यमंत्री के हर कार्यक्रम से पहले पूरे मार्ग और आयोजन स्थल की सघन जांच की जाती है। इसके बावजूद बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। प्रशासन अब इस चूक को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दे रहा है।
गोरखपुर में CM योगी की सुरक्षा में चूक कार से उतरते ही दौड़ी गाय, नगर निगम सुपरवाइजर सस्पेंड गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम गोरखनाथ ओवरब्रिज के उद्घाटन के दौरान VVIP मूवमेंट के बीच एक गाय अचानक मुख्यमंत्री की कार तक पहुंच गई। यह घटना बीते 17 दिनों में सुरक्षा में हुई तीसरी चूक बताई जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का काफिला रुका तो पहले सांसद रवि किशन कार से उतरे, उनके बाद CM योगी बाहर आए। उसी समय एक गाय दौड़ती हुई कार के पास पहुंच गई और मुख्यमंत्री की ओर बढ़ने लगी। हालात भांपते ही सुरक्षा में तैनात करीब 15 जवान सतर्क हो गए। उन्होंने तत्काल घेरा बनाकर गाय को रोका और सुरक्षित दूरी पर भगा दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो रविवार को सामने आया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। शुरुआती जांच में गोरखनाथ क्षेत्र में तैनात नगर निगम सुपरवाइजर अरविंद कुमार की लापरवाही सामने आई है। पूरे इलाके में नगर निगम से जुड़े कार्यों की निगरानी की जिम्मेदारी उन्हीं के पास थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर इंटरनल जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि VVIP मूवमेंट से पहले कड़े सुरक्षा घेरों और रूट चेकिंग के बावजूद गाय प्रतिबंधित क्षेत्र में कैसे पहुंची। हालांकि मुख्यमंत्री के हर कार्यक्रम से पहले पूरे मार्ग और आयोजन स्थल की सघन जांच की जाती है। इसके बावजूद बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। प्रशासन अब इस चूक को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दे रहा है।
- नगर पंचायत हैसर की लापरवाही: सालों से बंद है पानी की सप्लाई, आक्रोशित हैं व्यापारी और ग्रामीण। #dhanghta #संतकबीरनगर #जलनिगम #E O #ganeshchandrachauhan #D M1
- राष्ट्रीय जूनियर शिक्षक प्रबंधक संघ,रजि.देवरिया (उ.प्र.) स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 21 दिसम्बर 2025, रविवार ( समय 10बजे) कर्मठिय महिला संगीता सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय जूनियर शिक्षण प्रबंधक संघ देवरिया (उ.प्र.) जिला के बीच अपनी बात रखी जिला संवाददाता अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट1
- रूस के लिए masege इंडिया to Rus🌹👍💯🇮🇳1
- चीनी मिल ग्राउंड पर लगा मेला हादसों को दे रहा हैं दावत1
- Post by विजय कुमार1
- देवरिया प्रशासन कि घोर लापरवाही, चीनी मिल का प्रदर्शनी मेला दे रहा मौत को दावत, प्रशासन कर रहा किसी बड़े अनहोनी का इंतज़ार. * ओवरब्रिज के बगल में प्रदर्शनी मेला, जानलेवा मंजर * ओवरब्रिज के नीचे मेला, ऊपर मौत का खतरा * प्रदर्शनी मेला बना खतरे की घंटी, ओवरब्रिज पर बढ़ा जोखिम * ओवरब्रिज के पास मेला, हादसों को खुला न्योता * मनोरंजन के नाम पर जोखिम, ओवरब्रिज से सटा जानलेवा मेला * सेल्फी का क्रेज और सुरक्षा की अनदेखी,ओवरब्रिज के पास मेला * जहां पहले लग चुकी है रोक, वहीं फिर मिली प्रदर्शनी मेले की अनुमति1
- भुना चना में जहरीले केमिकल की मिलावट का खुलासा, 30 टन माल जब्त मिलावटखोरों ने भुना चना को ज्यादा पीला और आकर्षक दिखाने के लिए कपड़ा रंगने में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित व जहरीले रसायन औरामाइन का प्रयोग शुरू कर दिया है। गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजघाट थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी स्थित मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स पर छापा मारकर 750 बोरों में रखा करीब 30 टन भुना चना जब्त किया है। जब्त किए गए चना की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि इनमें से 400 बोरी चना मध्य प्रदेश और 350 बोरी चना छत्तीसगढ़ से मंगाया गया था। इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स (साहबगंज, गीता प्रेस) के साथ ही मध्य प्रदेश के कटनी स्थित श्रीराम दाल इंडस्ट्रीज और छत्तीसगढ़ के बलूटा बाजार स्थित एसवीजी पल्सेज के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से बाजार में संदिग्ध भुना चना बिकने की शिकायतें मिल रही थीं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसका बड़े पैमाने पर कारोबार होने की जानकारी मिलने के बाद विभागीय टीम लगातार रेकी कर रही थी। मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स में भारी मात्रा में चना पहुंचने की पुष्टि होते ही छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान चना के नमूने लेकर अत्याधुनिक मोबाइल लैब ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स (FSW)’ में जांच की गई, जहां चने में औरामाइन केमिकल मिलाए जाने की पुष्टि हुई। डॉ. सिंह ने बताया कि औरामाइन एक प्रतिबंधित और अत्यंत जहरीला रसायन है, जिसका सेवन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त चना को सील कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाईट :- सुधीर सिंह, सहायक आयुक्त ( खाद्य) गोरखपुर3
- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की कोर्ट में पेशी, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात — वकील अनुज यादव ने रखा पक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की कोर्ट में पेशी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पेशी के बाद जब अमिताभ ठाकुर और उनके अधिवक्ता मीडिया से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस की मौजूदगी और व्यवहार को लेकर सवाल खड़े हुए। पेशी के बाद उनके वकील अनुज यादव ने बयान देते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में इस तरह की व्यवस्था और घटनाक्रम चिंताजनक है। इस पूरे मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।1
- Sixer के 6 गोली छाती में ठोकी …. Oops यहाँ तो 6 से ज़्यादा गोलियां चल गईं…. चली ही जा रहीं मोदी जी इसके लिए कुछ नया गाना suggest करिए! (गयाजी, बिहार)1