Shuru
Apke Nagar Ki App…
रूस के लिए masege इंडिया to Rus🌹👍💯🇮🇳
Raju Sahni kewat
रूस के लिए masege इंडिया to Rus🌹👍💯🇮🇳
- User10935Deoria, Uttar Pradesh🙏1 hr ago
More news from Gorakhpur and nearby areas
- भुना चना में जहरीले केमिकल की मिलावट का खुलासा, 30 टन माल जब्त मिलावटखोरों ने भुना चना को ज्यादा पीला और आकर्षक दिखाने के लिए कपड़ा रंगने में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित व जहरीले रसायन औरामाइन का प्रयोग शुरू कर दिया है। गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजघाट थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी स्थित मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स पर छापा मारकर 750 बोरों में रखा करीब 30 टन भुना चना जब्त किया है। जब्त किए गए चना की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि इनमें से 400 बोरी चना मध्य प्रदेश और 350 बोरी चना छत्तीसगढ़ से मंगाया गया था। इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स (साहबगंज, गीता प्रेस) के साथ ही मध्य प्रदेश के कटनी स्थित श्रीराम दाल इंडस्ट्रीज और छत्तीसगढ़ के बलूटा बाजार स्थित एसवीजी पल्सेज के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से बाजार में संदिग्ध भुना चना बिकने की शिकायतें मिल रही थीं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसका बड़े पैमाने पर कारोबार होने की जानकारी मिलने के बाद विभागीय टीम लगातार रेकी कर रही थी। मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स में भारी मात्रा में चना पहुंचने की पुष्टि होते ही छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान चना के नमूने लेकर अत्याधुनिक मोबाइल लैब ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स (FSW)’ में जांच की गई, जहां चने में औरामाइन केमिकल मिलाए जाने की पुष्टि हुई। डॉ. सिंह ने बताया कि औरामाइन एक प्रतिबंधित और अत्यंत जहरीला रसायन है, जिसका सेवन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त चना को सील कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाईट :- सुधीर सिंह, सहायक आयुक्त ( खाद्य) गोरखपुर3
- खेत में काम कर रहे किसानों को मिला एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव,क्षेत्र में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस1
- टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज बने चैंपियन, MS कॉलेज मोतिहारी को 1–0 से हराया।1
- 5 किलो राशन से भी पेट नहीं भर रहा है...!! सूरत के श्रीनाथजी ज्वेलर्स में हुई लूट व ह"त्या के मामले में आरोपी पिंटू पासवान को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे बीच बाजार पैदल चलाते हुए घटना स्थल पर ले गई, जहां पिंटू का परेड कराया गया।1
- इयाही बाकी था1
- thave durga mandir ka laukar rikhai tola road me mila yehi se laokar todkar le gaye hain chor1
- बदायूं | बड़ी खबर खितौरा गांव में सर्राफ की दुकान पर गन प्वाइंट पर लूट की वारदात सामने आई है। थाना उघैती क्षेत्र के खितौरा गांव में सर्राफ लालाराम रस्तोगी की दुकान में बदमाश घुस आए और तमंचा दिखाकर सोने के आभूषण लूटकर भागने लगे। हालांकि बदमाश ज्यादा दूर नहीं जा सके। आक्रोशित ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, उनकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।1
- गोरखपुर के मंदिर में शादी के बाद टूटा रिश्ता, पति बोला– “जाति परिवर्तन कराओ, तभी साथ रखूंगा” दोस्तों संग मिलकर बर्बरता, सड़क किनारे फेंका, ससुराल में जाति को लेकर ताने और मारपीट जान का खतरा, परिवार दहशत में गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम-प्रसंग के बाद मंदिर में हुई शादी अब जाति विवाद, मारपीट और उत्पीड़न में बदल गई है। शादी के एक साल बाद पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया और साथ रखने की शर्त रख दी—पहले जाति परिवर्तन कराओ।प्रेम से शादी तक, फिर शुरू हुआ उत्पीड़न। पीपीगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला के अनुसार, उसकी 20 वर्षीय बेटी की बातचीत चिलुआताल क्षेत्र के बरगदवां निवासी मुकेश यादव से होती थी। दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे। 15 फरवरी 2024 को मुकेश युवती से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां परिजनों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस आई, सुलह-समझौता हुआ और बाद में दोनों परिवारों की सहमति से शादी तय हो गई। 7 अप्रैल 2025 को महेसरा स्थित बावंत माता मंदिर में दोनों की शादी कराई गई। इस दौरान रिश्तेदार मौजूद थे और शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई, जो पीड़िता के परिवार के पास सुरक्षित है। शादी के कुछ ही दिनों बाद युवती को ससुराल में जाति को लेकर ताने मिलने लगे। आरोप है कि पति और उसके परिजन कहते थे—“छोटी जाति की लड़की ले आया, दहेज भी कुछ नहीं मिला।” 15 अगस्त 2025 को मुकेश अपने पिता पांचू यादव के साथ पीपीगंज पहुंचा और साफ कह दिया कि वे युवती को अपने घर नहीं रखेंगे।“जाति परिवर्तन कराओ, तभी रखेंगे”पीड़िता की मां का आरोप है कि जब वह बेटी की शिकायत लेकर ससुराल पहुंची, तो मुकेश और उसके पिता ने कहा पहले लड़की की जाति परिवर्तन कराओ, तभी उसे घर में रखेंगे। यह सुनकर वह स्तब्ध रह गई और बेटी को समझाकर वापस ले आई। आरोप है कि अप्रैल 2025 से मुकेश गोरखनाथ क्षेत्र के द्वारिकापुरी कॉलोनी में किराए के क्वार्टर में पत्नी के साथ रह रहा था। 9 सितंबर की रात करीब 1 बजे मुकेश ने दो दोस्तों को बुलाया और तीनों ने मिलकर युवती की बेरहमी से पिटाई की। वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे गाड़ी में डालकर बरगदवां के पास सड़क किनारे छोड़ दिया गया। परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। खोजबीन में युवती बरगदवां के पास एक भूसा दुकान के पास मिली। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता की मां का आरोप है कि मुकेश के पिता ने बेटे की बेदखली के कागजात बनवाकर पुलिस को दिखाए हैं, जबकि पिता-पुत्र आपस में मिले हुए हैं। परिवार को आशंका है कि आरोपी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। पीड़िता की मां की तहरीर पर चिलुआताल थाने में मुकेश यादव, उसके पिता पांचू यादव और दो अन्य दोस्तों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।“तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी आरोपों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।”4
- 2000 खिलाड़ियों को मिली जर्सी, सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला1