राम भरत का हुआ मिलन दर्शकों और कलाकारों की आंख हुई नम ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ संडीला, हरदोई। सण्डीला नगर में पारंपरिक भरत मिलाप के शोभायात्रा का आयोजन हुआ। इसमें उत्साह उमंग और भक्ति का समागम देखने को मिला।जहां एक तरफ नगर की जनता राम और भरत का मिलाप को देखने के लिए सण्डीला नगर के गल्ला मंडी मोड़ के मुख्य मार्ग पर पहुंची। जहां भरत और राम एक दूसरे के गले मिले तो जय श्रीराम के जयकारों से नगर गुंज उठा। शाम होते ही नगर की जनता में भरत राम मिलाप को लेकर उत्साह देखने को मिला। जय श्रीराम के जयकारों व भक्तिमय गीतों के बीच रामदरबार की झांकी से समारोह का आगाज हुआ। ऐसा लगा मानो संडीला में अवध नगरी शमा गयी हो। झांकियां देखने को सडक़ से लेकर छत तक लोग एकत्रित हुए। जब श्रीराम से भरत गले मिले तो दोनों ही भाइयों की आंखे नम हो गयी। जब भगवान राम और भरत के स्वरूप एक दूसरे के गले मिले तो मौके पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें छलक भावुक पल देख छलक उठीं। इससे पहले भगवान राम के अयोध्या लौटने की खबर मिलते ही भरत अपने छोटे भाई शत्रुघ्न के साथ उनकी ओर दौड़ पड़े। लोगों की भीड़ से भरी सडक़ों से होते हुए मंच पर जब चारों भाइयों का मिलन हुआ तो हर कोई भाइयों के प्रेम को देख कर आनन्दित हो गया। इस कार्यक्रम में रामलीला के अध्यक्ष अभय गुप्ता, संरक्षक गंगा शरण गुप्ता, प्रबंधक प्रेमचन्द्र सिंह "बाबा जी" उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार गुप्ता, महामंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता "मोहन भैया", कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन आहूजा "मोहन', मंत्री आलोक मेहरोत्रा संगठन मंत्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष सदस्यगण सरजू प्रसाद चौरसिया मनोज कुमार गुप्ता, गुरजीत सिंह "सरदार जी", आशीष प्रकाश गुप्ता, राहुल मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात करे तो संडीला सी०ओ० संतोष कुमार सिंह, संडीला कोतवाल विद्या सागर पाल, क़स्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव, एस०आई) बलवंत सिंह, एस०आई० करुणेश पाठक आदि ने मौजूद रहकर अहम भूमिका निभाई। कमेटी के अध्यक्ष अभय गुप्ता ने सण्डीला एसडीएम एवं पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
राम भरत का हुआ मिलन दर्शकों और कलाकारों की आंख हुई नम ■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■ संडीला, हरदोई। सण्डीला नगर में पारंपरिक भरत मिलाप के शोभायात्रा का आयोजन हुआ। इसमें उत्साह उमंग और भक्ति का समागम देखने को मिला।जहां एक तरफ नगर की जनता राम और भरत का मिलाप को देखने के लिए सण्डीला नगर के गल्ला मंडी मोड़ के मुख्य मार्ग पर पहुंची। जहां भरत और राम एक दूसरे के गले मिले तो जय श्रीराम के जयकारों से नगर गुंज उठा। शाम होते ही नगर की जनता में
भरत राम मिलाप को लेकर उत्साह देखने को मिला। जय श्रीराम के जयकारों व भक्तिमय गीतों के बीच रामदरबार की झांकी से समारोह का आगाज हुआ। ऐसा लगा मानो संडीला में अवध नगरी शमा गयी हो। झांकियां देखने को सडक़ से लेकर छत तक लोग एकत्रित हुए। जब श्रीराम से भरत गले मिले तो दोनों ही भाइयों की आंखे नम हो गयी। जब भगवान राम और भरत के स्वरूप एक दूसरे के गले मिले तो मौके पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें छलक भावुक
पल देख छलक उठीं। इससे पहले भगवान राम के अयोध्या लौटने की खबर मिलते ही भरत अपने छोटे भाई शत्रुघ्न के साथ उनकी ओर दौड़ पड़े। लोगों की भीड़ से भरी सडक़ों से होते हुए मंच पर जब चारों भाइयों का मिलन हुआ तो हर कोई भाइयों के प्रेम को देख कर आनन्दित हो गया। इस कार्यक्रम में रामलीला के अध्यक्ष अभय गुप्ता, संरक्षक गंगा शरण गुप्ता, प्रबंधक प्रेमचन्द्र सिंह "बाबा जी" उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार गुप्ता, महामंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता "मोहन भैया", कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन
आहूजा "मोहन', मंत्री आलोक मेहरोत्रा संगठन मंत्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष सदस्यगण सरजू प्रसाद चौरसिया मनोज कुमार गुप्ता, गुरजीत सिंह "सरदार जी", आशीष प्रकाश गुप्ता, राहुल मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात करे तो संडीला सी०ओ० संतोष कुमार सिंह, संडीला कोतवाल विद्या सागर पाल, क़स्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव, एस०आई) बलवंत सिंह, एस०आई० करुणेश पाठक आदि ने मौजूद रहकर अहम भूमिका निभाई। कमेटी के अध्यक्ष अभय गुप्ता ने सण्डीला एसडीएम एवं पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
- Post by Anoopshukla1
- लखनऊ से बड़ी खबर… शहर में फैशन और ग्लैमर की दुनिया का सबसे भव्य आयोजन Filmiagi Fashion Week 17 और 18 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है। इस ग्रैंड रनवे शो के Organiser हैं Mr. Abhishek Drohar, जबकि पूरे इवेंट की कमान Miss Akanksha संभाल रही हैं। आयोजन को विशेष सहयोग मिल रहा है Power Partner – Priyanka Srinet, Supporting Partner – Priti, और Brand Partner👇 TUBA LEATHER इस मेगा इवेंट में Celebrity Guest के तौर पर Mr. Kramik Yadav जी की विशेष उपस्थिति भी रहने वाली है, जो शो की शोभा को और बढ़ाएंगे। Filmiagi की Head – Tarushi और Sheely, साथ ही Grooming Team – Abhay, Ujjwal, Saurabh और Hitesh, मॉडल्स को पूरी तरह प्रोफेशनल स्तर पर तैयार करेगी। यह मंच सिर्फ एक फैशन शो नहीं, बल्कि ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ से Models को work, promotion और पहचान एक ही जगह से मिलती है। साथ ही Makeup Artists और Designers के लिए भी यह इवेंट बड़े अवसर लेकर आ रहा है। जो भी Models, Makeup Artists या Designers इस ग्रैंड शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 9650801601 17 और 18 जनवरी — Filmiagi Fashion Week, Lucknow।”1
- Post by Mitlesh Kumar4
- Bhagwan ki kripa Se hamari apni India team Jeet Gai aur trophy ko Apne Naam Kar Liya Ham sabhi bharatvasi bhai log milkar India team ko बहुत-बहुत badhai dete Hain dhanyvad 🙏🏆🏆🏆1
- *भारत के राष्ट्रपति भवन से अंग्रेजों की छुट्टी* *गुलामी की हर एक चीज अब हटाई जाएगी ......* *गुलामी की मानसिकता से निकलने का बदलाव है* *अब नया भारत अपनी पहचान स्वयं बनाएगा* *वंदे मातरम*1
- *जिलाधिकारी के अध्यक्षता में नरवल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन* कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नरवल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 159 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। लगभग एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो स्थल पर जाकर समस्या का परीक्षण करते हुए समाधान सुनिश्चित करेगी। जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस से संबंधित शासनादेश के अंतर्गत निर्धारित सात दिवस की समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। करबिगवां, नरवल निवासी बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह द्वारा पड़ोसी के साथ नाली एवं जल निकासी को लेकर उत्पन्न विवाद के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा एवं एसीपी अभिषेक पांडेय द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का परीक्षण किया गया। मौके पर प्रथम पक्ष राकेश सिंह एवं बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह तथा द्वितीय पक्ष सीता देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह के बीच रास्ते पर नाली निर्माण एवं जल निकासी को लेकर विवाद पाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों के बीच आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। समझौते के अनुसार प्रथम पक्ष राकेश सिंह द्वारा निजी व्यय से पक्की नाली का निर्माण कर उस पर पटिया रखवाई जाएगी, जबकि द्वितीय पक्ष सीता देवी द्वारा संबंधित रास्ते को छोड़ते हुए अपनी दीवार का निर्माण किया जाएगा। यह सहमति गांव के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में लिखित रूप से स्वीकार की गई। सरसौल निवासी जसवंत सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड में त्रुटि निवारण से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर तत्काल सुधार कर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार महाराजपुर निवासी आशुतोष पाण्डेय द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र का भी मौके पर निस्तारण किया गया और प्रार्थी कार्यवाही से संतुष्ट रहे। कमालपुर, नरवल निवासी बन्द्रशेखर के अमलदरामद से संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर खतौनी उपलब्ध करा दी गई। मंगलियापुरवा, ग्राम रामखेड़ा निवासी सुमेर सिंह द्वारा अपने मृत भाई की भूमि की वरासत के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आदेश पारित कर उन्हें अवगत कराया गया। परदेवनपुर निवासी शीला शुक्ला के अमलदरामद संबंधी प्रकरण में भी खतौनी उपलब्ध कराते हुए निस्तारण किया गया। सिकठियापुरवा निवासी रेनू देवी के जाति प्रमाण पत्र से जुड़े प्रकरण, बांबीभितरी निवासी अमित कुमार के नाम संशोधन तथा डोमनपुर निवासी राघवेन्द्र के निवास प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण किया गया। सभी प्रार्थियों ने की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। आज प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक 84 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त विकास विभाग से 15, पुलिस विभाग से 10, चकबंदी से 8, समाज कल्याण से 5, विद्युत एवं जल आपूर्ति विभाग से 4-4, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से 3-3 प्रकरण प्राप्त हुए। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।1
- मेडिकल कॉलेज फतेहपुर के एक प्रोग्राम में सम्मिलित होकर अपने विचारों को प्रस्तुत करने एवं मानवता परिवार की विचारधारा से अवगत कराने का अवसर प्राप्त हुआ l मानवता परिवार के कार्यों का प्रेजेंटेशन मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया। मेडिकल कॉलेज फतेहपुर की तरफ से मानवता परिवार के प्रमुख पदाधिकारी के रूप में सम्मानित किए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज टीम का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। #शुभकामनाएं #medical #30_हज़ार_पौधे_दान #viralpost2025 #socialmedia1
- Post by Anoopshukla1