Shuru
Apke Nagar Ki App…
अज्ञात चोर पिकअप में भैंस और पड़िया लादकर फरार हो गए महसी: बहराइच के ठकुरन गरेठी से पिकअप में भैंस–पड़िया लाद ले गए चोर, पशुपालक को भारी नुकसान, समूह से कर्ज लेकर खरीदा था भैंस खबर है कि हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरेठी गुरुदत्त सिंह के ठकुरन गरेठी गांव में शुक्रवार–शनिवार की मध्यरात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोर पिकअप में भैंस और पड़िया लादकर फरार हो गए। पीड़ित पशुपालक सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों पशु घर के सामने मड़हे में खूंटे से बंधे थे। भैंस की कीमत करीब 60 हजार रुपये थी, जिसे उन्होंने समूह से कर्ज लेकर खरीदा था और दूध बेचकर किस्त चुका रहे थे। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंकित अवस्थी
अज्ञात चोर पिकअप में भैंस और पड़िया लादकर फरार हो गए महसी: बहराइच के ठकुरन गरेठी से पिकअप में भैंस–पड़िया लाद ले गए चोर, पशुपालक को भारी नुकसान, समूह से कर्ज लेकर खरीदा था भैंस खबर है कि हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरेठी गुरुदत्त सिंह के ठकुरन गरेठी गांव में शुक्रवार–शनिवार की मध्यरात्रि करीब 2 बजे अज्ञात चोर पिकअप में भैंस और पड़िया लादकर फरार हो गए। पीड़ित पशुपालक सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों पशु घर के सामने मड़हे में खूंटे से बंधे थे। भैंस की कीमत करीब 60 हजार रुपये थी, जिसे उन्होंने समूह से कर्ज लेकर खरीदा था और दूध बेचकर किस्त चुका रहे थे। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: 45 वाहनों का चालान* बहराइच में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 11वें दिन सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। यात्री कर अधिकारी अवधराज गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय टीम ने विभिन्न प्रमुख मार्गों पर चेकिंग की। इस दौरान 45 वाहनों का चालान किया गया, जिनमें शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने और मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालक शामिल थे। यात्री कर अधिकारी ने वाहन चालकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।1
- मनरेगा बचाव संग्राम के तहत कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर बोला हमला कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गयी मनरेगा योजना को लेकर शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।1
- ये मेरे दोस्त लौट के आजा acting video 🌹🥀🪻🌱🪴1
- आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस मामले में लोधी विकिल राजपूत ने विधायक विनोद शंकर अवस्थी द्वारा लगाए गए गुमराह करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कैमरे के सामने खुला बयान दिया है। विकिल लोधी ने साफ शब्दों में कहा— “अगर मेरे द्वारा लगाए गए आरोप गलत या निराधार साबित होते हैं, तो मेरे ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।” उन्होंने दावा किया कि उनके पास ठोस और प्रमाणिक साक्ष्य मौजूद हैं, जो यह साबित करते हैं कि आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती मैरिट के आधार पर नहीं, बल्कि पैसों के आधार पर की जा रही है। विकिल लोधी का कहना है कि विधायक द्वारा लगाए गए सभी आरोप भ्रामक और तथ्यहीन हैं, और लेटर पैड पर लिखे गए सभी तथ्यों की प्रति विधायक जी को विधिवत रिसीव कराई जा चुकी है। अब सवाल यह है— क्या आंगनवाड़ी भर्ती की निष्पक्ष जांच होगी? क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी? और क्या सच्चाई जनता के सामने आएगी? 👉 पूरी खबर देखने के लिए वीडियो अंत तक देखें 👉 सच के साथ खड़े होने के लिए वीडियो को Like, Share और Subscribe करें1
- रमियाबेहड़ वार्ड नंबर 5 से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्री माखनलाल शाक्य जी से विकास कार्यों पर की गई चर्चा।1
- Post by Ashutosh Social Activist1
- क्या माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में सिद्ध पीठ मुड़िया बाबा कुटी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश और वहां के महन्त तथा सनातन धर्म को न्याय मिल पाएगा 4 साल से हम जनता दर्शन में भी 50 बार जा चुके हैं मंदिर पर कब्जा किया हुआ है जो 90 दिन भूख हड़ताल के बाद 50% फैसला हुआ डिम कप्तान ने बताया कि यह आप की जमीन आपके नाम है और आपके पुरखा की समाधि है इसलिए ढाई सौ साल से आपकी देखरेख में पूजा पाठ हो रही है और होती रहेगी उसके बावजूद भी गुंडे भूमाफिया का दान पात्र वहां पर रखा हुआ है भंडार खाने पर कब्जा किया हुआ है क्या ऐसे ही दान पत्र इन लोगों के मुख्यमंत्री महोदय जी अयोध्या राम मंदिर गोरखपुर मंदिर देवीपाटन मंदिर व अन्य मंदिरों पर भी रखवा सकते हैं ताकि वहां से भी पैसा निकालते रहें क्या न्याय की कोई उम्मीद है हम 4 साल से प्रयास करके थक चुके हैं2
- तालाब में मिलीं मां-दो बेटियों की लाशें, ससुराली फरार; बहराइच में विवाहिता और उसकी दो मासूम बेटियों के शव तालाब से मिले हैं। मृतका के मायकेवालों ने ससुरालवालों पर बेटा न होने पर प्रताड़ित करने और दहेज के लिए मां-बेटी की हत्या करके शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। कोट बाजार निवासी बजरंगी लाल गुप्ता के पुत्र विष्णु गुप्ता पयागपुर बस स्टॉप के पास किराये के मकान में रहकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। उनके मकान के पीछे एक गहरा तालाब है। शनिवार देर रात आसपास के लोगों को अचानक तालाब में कुछ गिरने की जानकारी हुई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पता चला कि विष्णु की पत्नी आशा उर्फ मीनू (35), अपनी बेटी नंदिनी (7) और प्राची (2) के साथ तालाब में डूब रही है। केस दर्ज... ससुरालवाले फरार पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी कि यह आत्महत्या है या हत्या। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर से गायब बताए जा रहे4